ETV Bharat / state

नाबालिग के अपहरण पर क्यों दर्ज हुई गुमशुदगी की रिपोर्ट, मानव अधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब - MPHRC ISSUED NOTICE OFFICERS - MPHRC ISSUED NOTICE OFFICERS

झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में एक मासूम बच्चे तांत्रिक से गुदवाने मामले में क्या कार्रवाई की. श्योपुर में नाबालिग के अपहरण पर क्यों दर्ज हुई केवल गुमशुदगी की रिपोर्ट. यह कहना है मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग का. आयोग ने 5 मामलों में संज्ञान लेकर जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

MPHRC ISSUED NOTICE OFFICERS
मानव अधिकार आयोग ने अधिकारियों से मांगा जवाब (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 30, 2024, 8:37 AM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कई मामलों में संज्ञान लिया है. इन मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है. मानव अधिकार हनन के मामलों में मानव अधिकार आयोग मध्यप्रदेश लगातार इस तरह की कार्यवाही करता रहता है. जिससे कि मानव अधिकार हनन से पीड़ित हो रहे लोगों को न्याय मिल सके. मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने आज इन मामलों में जारी किया जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस.

नाबालिग का अपहरण होने पर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

श्योपुर जिले में एक 17 साल की अनाथ नाबालिग बालिका के अपहरण होने का मामला सामने आया था. नाबालिग बालिका के अचानक लापता होने पर बालिका के मामा ने पुलिस थाने में अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ मामूली धाराओं में लापता होने की शिकायत ही दर्ज की गई. मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. बालिका के परिजनों के इसके बाद पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक मदद की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने मामले में अपहरण का केस किया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, श्योपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

कुएं में किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप

भोपाल जिले के परवलिया के ग्राम रतनपुर इलाके में कुएं में एक 17 साल की किशोरी का शव मिलने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक (देहात), भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे निजी हाॅस्पिटल

सीहोर जिले के कई क्षेत्रों में निजी अस्पतालों के अनाधिकृत रूप से संचालित होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अधिकांश निजी अस्पतालों द्वारा कई स्वास्थ्य मानदंडों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा हैं और साथ ही अयोग्य व्यक्तियों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही डाॅक्टरों द्वारा अत्यधिक शुल्क की मांग भी की जा रही है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सीहोर से मामले की जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि देखे कि निजी अस्पताल शासन के नियमों के अनुसार ही संचालित हो रहे हैं अथवा नहीं. तदानुसार कार्रवाई कर प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

निमोनिया होने पर मासूम को गरम सरिये से गुदवाया

झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में एक मासूम बच्चे को निमोनिया होने पर परिजनों द्वारा तांत्रिक के पास जाकर गर्म सरिये से गुदवाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने मासूम को अस्पताल न ले जाकर तांत्रिक द्वारा गर्म सरिये से गुदवा दिया. बाद में मासूम की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मासूम का इलाज चल रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, झाबुआ से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्व वैधानिक कार्रवाई एवं क्षेत्र के रहवासियों को परामर्श/जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये ऐसी अवांछित गतिविधियों से सतर्क रहने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

Also Read:

भोपाल के हॉस्पिटल में पुरुषों के वॉशरूम में महिलाएं क्यों? मानवाधिकार आयोग ने मांगा CMO से जवाब - MP Human Rights Commission

MP मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति 31 अगस्त तक, सरकार ने दी हाईकोर्ट को जानकारी - MPHRC Chairman Post Vacant

पत्नी को कंधे में लादकर अस्पताल ले जाने से लेकर पुलिस आरक्षक की पिटाई तक, 6 मामलों में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

एक साल से खराब अस्पताल की एक्स-रे मशीन

जबलपुर जिले के कुंडम गांव के अस्पताल की एक्स-रे मशीन के खराब होने का मामला सामने आया है. इस कारण ग्रामीणों को इलाज कराने के लिये जबलपुर आना पड़ रहा है. ग्रामीणों के लिये अस्पताल में शासन ने कई कर्मचारी पदस्थ किये है, लेकिन अधिकांश कर्मचारी गायब रहते हैं. अस्पताल में असुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर एक्स-रे मशीन के शीघ्र उपयोग योग्य किये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

भोपाल। मध्य प्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कई मामलों में संज्ञान लिया है. इन मामलों में जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस जारी कर समय सीमा के भीतर जवाब प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है. मानव अधिकार हनन के मामलों में मानव अधिकार आयोग मध्यप्रदेश लगातार इस तरह की कार्यवाही करता रहता है. जिससे कि मानव अधिकार हनन से पीड़ित हो रहे लोगों को न्याय मिल सके. मध्य प्रदेश मानवाधिकार आयोग ने आज इन मामलों में जारी किया जिम्मेदार अधिकारियों को नोटिस.

नाबालिग का अपहरण होने पर पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी की रिपोर्ट

श्योपुर जिले में एक 17 साल की अनाथ नाबालिग बालिका के अपहरण होने का मामला सामने आया था. नाबालिग बालिका के अचानक लापता होने पर बालिका के मामा ने पुलिस थाने में अपहरण होने की शिकायत दर्ज कराई थी. लेकिन पुलिस द्वारा सिर्फ मामूली धाराओं में लापता होने की शिकायत ही दर्ज की गई. मामले में पुलिस की भूमिका भी संदिग्ध मानी जा रही है. बालिका के परिजनों के इसके बाद पुलिस अधीक्षक से लेकर मुख्यमंत्री तक मदद की गुहार लगाई, तब जाकर पुलिस ने मामले में अपहरण का केस किया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक, श्योपुर से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

कुएं में किशोरी का शव मिलने से मचा हड़कंप

भोपाल जिले के परवलिया के ग्राम रतनपुर इलाके में कुएं में एक 17 साल की किशोरी का शव मिलने की घटना सामने आई है. सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिये भिजवा दिया. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने पुलिस अधीक्षक (देहात), भोपाल से मामले की जांच कराकर की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

अनाधिकृत रूप से संचालित हो रहे निजी हाॅस्पिटल

सीहोर जिले के कई क्षेत्रों में निजी अस्पतालों के अनाधिकृत रूप से संचालित होने का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार अधिकांश निजी अस्पतालों द्वारा कई स्वास्थ्य मानदंडों का खुलेआम उल्लंघन किया जा रहा हैं और साथ ही अयोग्य व्यक्तियों द्वारा मरीजों का इलाज किया जा रहा है. साथ ही डाॅक्टरों द्वारा अत्यधिक शुल्क की मांग भी की जा रही है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी सीहोर से मामले की जांच कराने के निर्देश देते हुए कहा कि देखे कि निजी अस्पताल शासन के नियमों के अनुसार ही संचालित हो रहे हैं अथवा नहीं. तदानुसार कार्रवाई कर प्रतिवेदन एक माह में मांगा है.

निमोनिया होने पर मासूम को गरम सरिये से गुदवाया

झाबुआ जिले के आदिवासी अंचल में एक मासूम बच्चे को निमोनिया होने पर परिजनों द्वारा तांत्रिक के पास जाकर गर्म सरिये से गुदवाने का मामला सामने आया है. परिजनों ने मासूम को अस्पताल न ले जाकर तांत्रिक द्वारा गर्म सरिये से गुदवा दिया. बाद में मासूम की हालत बिगड़ता देख परिजनों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया, जहां मासूम का इलाज चल रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक, झाबुआ से मामले की जांच कराकर दोषी व्यक्तियों के विरूद्व वैधानिक कार्रवाई एवं क्षेत्र के रहवासियों को परामर्श/जागरूकता कार्यक्रमों के जरिये ऐसी अवांछित गतिविधियों से सतर्क रहने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

Also Read:

भोपाल के हॉस्पिटल में पुरुषों के वॉशरूम में महिलाएं क्यों? मानवाधिकार आयोग ने मांगा CMO से जवाब - MP Human Rights Commission

MP मानवाधिकार आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति 31 अगस्त तक, सरकार ने दी हाईकोर्ट को जानकारी - MPHRC Chairman Post Vacant

पत्नी को कंधे में लादकर अस्पताल ले जाने से लेकर पुलिस आरक्षक की पिटाई तक, 6 मामलों में मानवाधिकार आयोग ने लिया संज्ञान

एक साल से खराब अस्पताल की एक्स-रे मशीन

जबलपुर जिले के कुंडम गांव के अस्पताल की एक्स-रे मशीन के खराब होने का मामला सामने आया है. इस कारण ग्रामीणों को इलाज कराने के लिये जबलपुर आना पड़ रहा है. ग्रामीणों के लिये अस्पताल में शासन ने कई कर्मचारी पदस्थ किये है, लेकिन अधिकांश कर्मचारी गायब रहते हैं. अस्पताल में असुविधाओं के अभाव में ग्रामीणों को पर्याप्त इलाज नहीं मिल पा रहा है. मामले में संज्ञान लेकर मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी, जबलपुर से मामले की जांच कराकर एक्स-रे मशीन के शीघ्र उपयोग योग्य किये जाने के सम्बन्ध में की गई कार्रवाई का प्रतिवेदन तीन सप्ताह में मांगा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.