ETV Bharat / state

एमपी हाईकोर्ट ने दिया समान नागरिक संहिता पर जोर, तीन तलाक मामले में सुनवाई के दौरान टिप्पणी - MP HC emphasizes UCC

इंदौर हाई कोर्ट (Indore High court) ने तीन तलाक (Triple Talaq) के मामले में सुनवाई करते हुए समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर जोर दिया. कोर्ट का कहना है "समान नागरिक संहिता कुप्रथाओं को समाप्त करने में मददगार होगी."

MP HC emphasizes UCC
एमपी हाईकोर्ट ने दिया समान नागरिक संहिता पर जोर (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 23, 2024, 1:40 PM IST

इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट ने कहा है "तीन तलाक जैसी कुप्रथा असंवैधानिक और समाज के लिए हानिकारक है." न्यायमूर्ति अनिल वर्मा ने समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा "यह अंधविश्वास और कुप्रथाओं को समाप्त करने में मददगार होगी. तीन तलाक समाज के लिए घातक है. देश में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को समझा जा सकता है.ठ आज भी आस्था और विश्वास के नाम पर कई कट्टरपंथी अंधविश्वास और अति रूढ़िवादी प्रथाएं प्रचलित हैं.

बड़वानी की महिला की याचिका पर सुनवाई

इंदौर हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा "भारत के संविधान में पहले से ही अनुच्छेद 44 शामिल है, जो समान नागरिक संहिता की वकालत करती है. लेकिन अब इसे केवल कागज पर ही नहीं बल्कि वास्तविक बनाया जाना चाहिए. अच्छी तरह से तैयार कर समान नागरिक संहिता अंधविश्वास और अव्यवस्थाओं पर रोक लगाने का काम करेगी. इससे राष्ट्रीय अखंडता और मजबूत होगी." न्यायमूर्ति अनिल वर्मा बड़वानी जिले के राजपुर कस्बे की मुस्लिम महिला के तीन तलाक की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे.

ALSO READ:

बीच सड़क पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब मासूम के साथ दर-दर भटक रही है महिला

छिंदवाड़ा में महिला ने BJP के लिए किया प्रचार तो पति ने तीन तलाक बोलकर तोड़ लिया रिश्ता

कोर्ट ने तीन तलाक को गंभीर मुद्दा बताया

पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. महिला के पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया था. महिला ने परेशान होकर इंदौर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट न्यायमूर्ति अनिल वर्मा ने अपने 10 पेज के फैसले में तीन तलाक को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा "ऐसे में शादी कुछ ही सेकंड में तोड़ी जा सकती है. दुर्भाग्य से यह अधिकार केवल पति के पास है. अगर पत्नी अपनी गलती सुधारना भी चाहे तो हलाला जैसे अत्याचार झेलना पड़ता है."

इंदौर। इंदौर हाई कोर्ट ने कहा है "तीन तलाक जैसी कुप्रथा असंवैधानिक और समाज के लिए हानिकारक है." न्यायमूर्ति अनिल वर्मा ने समान नागरिक संहिता की आवश्यकता पर जोर देते हुए कहा "यह अंधविश्वास और कुप्रथाओं को समाप्त करने में मददगार होगी. तीन तलाक समाज के लिए घातक है. देश में समान नागरिक संहिता की आवश्यकता को समझा जा सकता है.ठ आज भी आस्था और विश्वास के नाम पर कई कट्टरपंथी अंधविश्वास और अति रूढ़िवादी प्रथाएं प्रचलित हैं.

बड़वानी की महिला की याचिका पर सुनवाई

इंदौर हाई कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा "भारत के संविधान में पहले से ही अनुच्छेद 44 शामिल है, जो समान नागरिक संहिता की वकालत करती है. लेकिन अब इसे केवल कागज पर ही नहीं बल्कि वास्तविक बनाया जाना चाहिए. अच्छी तरह से तैयार कर समान नागरिक संहिता अंधविश्वास और अव्यवस्थाओं पर रोक लगाने का काम करेगी. इससे राष्ट्रीय अखंडता और मजबूत होगी." न्यायमूर्ति अनिल वर्मा बड़वानी जिले के राजपुर कस्बे की मुस्लिम महिला के तीन तलाक की याचिका पर सुनवाई कर रहे थे.

ALSO READ:

बीच सड़क पर पति ने पत्नी को दिया तीन तलाक, अब मासूम के साथ दर-दर भटक रही है महिला

छिंदवाड़ा में महिला ने BJP के लिए किया प्रचार तो पति ने तीन तलाक बोलकर तोड़ लिया रिश्ता

कोर्ट ने तीन तलाक को गंभीर मुद्दा बताया

पीड़ित महिला ने अपने पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. महिला के पति ने उसे तीन बार तलाक कहकर तलाक दे दिया था. महिला ने परेशान होकर इंदौर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट न्यायमूर्ति अनिल वर्मा ने अपने 10 पेज के फैसले में तीन तलाक को गंभीर मुद्दा बताते हुए कहा "ऐसे में शादी कुछ ही सेकंड में तोड़ी जा सकती है. दुर्भाग्य से यह अधिकार केवल पति के पास है. अगर पत्नी अपनी गलती सुधारना भी चाहे तो हलाला जैसे अत्याचार झेलना पड़ता है."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.