ETV Bharat / state

दो घंटे की बारिश में ही विदिशा में जलप्रलय जैसा नजारा, सड़कों और बाजारों में 3 फीट तक जलभराव - vidisha rain waterlogging

विदिशा में 2 घंटे की तेज बारिश से हालात भयावह हो गए. सड़कों पर 2 से 3 फीट पानी भर गया. बाजारों में भी इतना जलभराव कि दुकानों में पानी भर गया. सरकारी दफ्तरों के साथ ही स्कूलों के भी यही हाल हैं. स्कूल से आते बच्चे कई जगहों पर बहते-बहते बचे. शहर के किसी भी हिस्से में देखो बाढ़ जैसे हालात नजर आ रहे हैं. पूरे शहर में ऐसा लगता है जैसे जलप्रलय हो गया हो.

vidisha rain waterlogging
दो घंटे की बारिश में ही विदिशा में बाढ़ जैसे हालात (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 30, 2024, 5:40 PM IST

विदिशा। शहर में 2 घंटे की बारिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया. शहर के मुख्य मार्ग निकासा, डंडा पुरा, कागदी पूरा, बड़ा बाजर, बरईपुरा, बांसकुली, नदिपुरा में इतना जलभराव हो गया कि लोगों को तेज बहाव में सड़क पार करना मुशिक्ल दिखा. दो घंटे की बारिश में शहर की अधिकांश कॉलोनियां और शहर के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया. दुकानों में पानी घुसा तो घरों में भी. दुकानों का सामान खराब हो गया तो घरों में रखा सामान पानी की भेंट चढ़ गया. शहर के बांसकुली में दुकानों और घर में 2 से लेकर 3 फीट तक भर गया.

दो घंटे की बारिश में ही विदिशा में जलप्रलय जैसा नजारा (ETV BHARAT)

कई जगहों पर दोपहिया वाहन बहते-बहते बचे

शहर की मुख्य सड़कों पर और दुकानों में पानी ही पानी नजर आया. सड़कों पर बाइक बहती-बहती बचीं. मुख्य मार्गों पर 3 फीट पानी भर गया. लोग कमर तक पानी में निकलते रहे. कई इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा दिखाई देने लगा. सड़कों पर खड़े दो पहिया वाहन डूबने लगे. वहीं, रायपुरा के पास स्कूल से वापस आते समय दो बच्चियां पानी के तेज-बहन में बहने से बची. लोगों ने बमुश्किल उनको पकड़ कर बचाया. ये दोनों बच्चियां स्कूल से वापस आ रही थीं. मुख्य मार्गों से निकलना मुश्किल हो गया.

vidisha rain waterlogging
विदिशा के बाजारों में जलभराव (ETV BHARAT)
vidisha rain waterlogging
कई जगहों पर दोपहिया वाहन बहते-बहते बचे (ETV BHARAT)

नगरपालिका ने नालों की सफाई कराई होती तो ये हालत नहीं होती

लोगों का कहना है कि समय रहते नगर पालिका ने नाले की सफाई की होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. बासकुली के रहवासी बताते हैं यह स्थिति पहली बार नहीं बनी है. हर बार ऐसा ही पानी भरता है. इसीलिए हम लोगों ने अपनी दुकानों के आगे 3 से 4 फीट दीवार बना रखी है, जिससे कि हमारी दुकानों और घर में पानी ना घुसे. पर इस बार की बारिश मात्र 2 घंटे की हुई और पूरे शहर में तबाही मचा दी. हमारी दुकानों में दीवार उठाने के बाद भी पानी अंदर तक घुस गया. नालों पर घर एवं दुकानों सहित अनेक लोगों ने कब्जा कर रखा है. नगर पालिका प्रशासन की हिम्मत नहीं होती कि इस नाले को ठीक ढंग से व्यवस्थित बना सके.

vidisha rain waterlogging
विदिशा में कई जगहों पर 3 फीट जलभराव (ETV BHARAT)
vidisha rain waterlogging
विदिशा के स्कूलों में 3 फीट तक जलभराव (ETV BHARAT)

दुकानदारों ने सुनाई अपनी व्यथा

स्कूल, कॉलेज और निचली बस्तियों सहित अनेक जगह जल भरा हुआ है कहीं लोग मोटर लगा करके पानी निकालने का प्रयास भी कर रहे हैं. दुकानदार केतन राठौर, अंशु सेन, राजेंद्र नितिन सोनी, राजकुमार नेम राजेश यादव ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा "ये कोई पहली बार का हाल नहीं है. हर बारिश में ऐसा ही होता है." प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल बिंदुआ का कहना है "जहां-जहां जलभराव हुआ है वहां निकासी के इंतजाम के प्रयास किए जा रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे

उज्जैन में 2 घंटे की बारिश में ही शहर लबालब, सड़कों पर घुटनों तक जलभराव

विदिशा ने चुने दिग्गज नेता, लेकिन किसी ने नहीं कराया काम

विदिशा जिला केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. लेकिन हालात यहां के शिवराज सिंह चौहान के 18 साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए भी नहीं बदल सके. आज भले ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं हैं पर संसद में छठी बार विदिशा ने ही भेजा है. जब जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि वह जाकर निरीक्षण करेंगे. मीटिंग करेंगे.

विदिशा। शहर में 2 घंटे की बारिश ने लोगों को परेशान करके रख दिया. शहर के मुख्य मार्ग निकासा, डंडा पुरा, कागदी पूरा, बड़ा बाजर, बरईपुरा, बांसकुली, नदिपुरा में इतना जलभराव हो गया कि लोगों को तेज बहाव में सड़क पार करना मुशिक्ल दिखा. दो घंटे की बारिश में शहर की अधिकांश कॉलोनियां और शहर के मुख्य मार्ग पर जलभराव हो गया. दुकानों में पानी घुसा तो घरों में भी. दुकानों का सामान खराब हो गया तो घरों में रखा सामान पानी की भेंट चढ़ गया. शहर के बांसकुली में दुकानों और घर में 2 से लेकर 3 फीट तक भर गया.

दो घंटे की बारिश में ही विदिशा में जलप्रलय जैसा नजारा (ETV BHARAT)

कई जगहों पर दोपहिया वाहन बहते-बहते बचे

शहर की मुख्य सड़कों पर और दुकानों में पानी ही पानी नजर आया. सड़कों पर बाइक बहती-बहती बचीं. मुख्य मार्गों पर 3 फीट पानी भर गया. लोग कमर तक पानी में निकलते रहे. कई इलाकों में बाढ़ जैसा नजारा दिखाई देने लगा. सड़कों पर खड़े दो पहिया वाहन डूबने लगे. वहीं, रायपुरा के पास स्कूल से वापस आते समय दो बच्चियां पानी के तेज-बहन में बहने से बची. लोगों ने बमुश्किल उनको पकड़ कर बचाया. ये दोनों बच्चियां स्कूल से वापस आ रही थीं. मुख्य मार्गों से निकलना मुश्किल हो गया.

vidisha rain waterlogging
विदिशा के बाजारों में जलभराव (ETV BHARAT)
vidisha rain waterlogging
कई जगहों पर दोपहिया वाहन बहते-बहते बचे (ETV BHARAT)

नगरपालिका ने नालों की सफाई कराई होती तो ये हालत नहीं होती

लोगों का कहना है कि समय रहते नगर पालिका ने नाले की सफाई की होती तो ऐसी स्थिति नहीं बनती. बासकुली के रहवासी बताते हैं यह स्थिति पहली बार नहीं बनी है. हर बार ऐसा ही पानी भरता है. इसीलिए हम लोगों ने अपनी दुकानों के आगे 3 से 4 फीट दीवार बना रखी है, जिससे कि हमारी दुकानों और घर में पानी ना घुसे. पर इस बार की बारिश मात्र 2 घंटे की हुई और पूरे शहर में तबाही मचा दी. हमारी दुकानों में दीवार उठाने के बाद भी पानी अंदर तक घुस गया. नालों पर घर एवं दुकानों सहित अनेक लोगों ने कब्जा कर रखा है. नगर पालिका प्रशासन की हिम्मत नहीं होती कि इस नाले को ठीक ढंग से व्यवस्थित बना सके.

vidisha rain waterlogging
विदिशा में कई जगहों पर 3 फीट जलभराव (ETV BHARAT)
vidisha rain waterlogging
विदिशा के स्कूलों में 3 फीट तक जलभराव (ETV BHARAT)

दुकानदारों ने सुनाई अपनी व्यथा

स्कूल, कॉलेज और निचली बस्तियों सहित अनेक जगह जल भरा हुआ है कहीं लोग मोटर लगा करके पानी निकालने का प्रयास भी कर रहे हैं. दुकानदार केतन राठौर, अंशु सेन, राजेंद्र नितिन सोनी, राजकुमार नेम राजेश यादव ने अपनी व्यथा बताते हुए कहा "ये कोई पहली बार का हाल नहीं है. हर बारिश में ऐसा ही होता है." प्रभारी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अनिल बिंदुआ का कहना है "जहां-जहां जलभराव हुआ है वहां निकासी के इंतजाम के प्रयास किए जा रहे हैं."

ये खबरें भी पढ़ें...

पन्ना का जिला आपदा नियंत्रण कार्यालय खुद फंसा 'आपदा' में, घुटनों तक जलभराव, सारे दस्तावेज भीगे

उज्जैन में 2 घंटे की बारिश में ही शहर लबालब, सड़कों पर घुटनों तक जलभराव

विदिशा ने चुने दिग्गज नेता, लेकिन किसी ने नहीं कराया काम

विदिशा जिला केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान का गृह जिला है. लेकिन हालात यहां के शिवराज सिंह चौहान के 18 साल तक मुख्यमंत्री रहते हुए भी नहीं बदल सके. आज भले ही शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री नहीं हैं पर संसद में छठी बार विदिशा ने ही भेजा है. जब जिला प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी कलेक्टर से बात की गई तो उनका कहना है कि वह जाकर निरीक्षण करेंगे. मीटिंग करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.