ETV Bharat / state

जरुरी हो तभी निकलें घर से बाहर, 10 जिलों में हीट वेव, तो 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी - MP Heat Wave Alert - MP HEAT WAVE ALERT

मध्य प्रदेश के कई जिलों में पारा चढ़ा हुआ है. गर्मी के चलते लोग घरों से बाहर नहीं निकल पा रहे हैं. वहीं एमपी के 10 जिलों में 8 और 9 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. जबकि कुछ जिलों में गर्मी से राहत मिल सकती है. 19 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का अलर्ट जारी किया है.

MP HEAT WAVE ALERT
एमपी में हीट वेव का अलर्ट (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 8, 2024, 6:45 PM IST

Updated : May 8, 2024, 7:51 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सूरज देवता जमकर कहर बरपा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और चिपचिपाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. भोपाल समेत करीब नौ जिलों में बुधवार को हीट वेव का असर रहा है. यही क्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा. जबकि इंदौर और मंदसौर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर दोपहर को बारिश हुई. वहीं रतलाम में दोपहर के बाद ओले भी गिरे.

उत्तरी एमपी में दो दिन रहेगी हीट वेव

उत्तरी एमपी के मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना, टीकमगढ़, अशोकनगर, छतरपुर और पन्ना में 8 और 9 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में जरूरत हो तभी लोग घर से बाहर निकलें. छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला में बुधवार और गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बिजली और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी, अनूपपुर, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में आंधी-तूफान के साथ बादल छाए रहेंगे.

आगामी 24 घंटे में यहां हो सकती है बारिश

गुरुवार सुबह तक 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सीहोर, नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी

गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगगढ़ और निवाड़ी जिले में 8 और 9 मई को लू चलने की संभावना जताई गई है. विदिशा, सागर, दमोह, बैतूल, खरगोन, रतलाम, उज्जैन और पन्ना में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. यहां बिजली गिरने और बादल छाने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

यहां पढ़ें...

भट्ठी जैसा तप रहा मध्यप्रदेश, अगले 4 दिन इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

MP में हीट वेव के आसार नहीं, आगामी दो दिन तक मौसम में नहीं होगा बदलाव, फिर छाएंगे बादल

इसलिए मौसम में हो रहा बदलाव

वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान के उपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की उंचाई पर सक्रिय है. इस चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक ट्रफ लाइन समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की उंचाई पर सक्रिय है. जिससे मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की उंचाई पर पूर्वोत्तर राजस्थान से लेकर मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए दक्षिण कर्नाटक तक हवाओं में असत्तता बनी हुई है.

भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों सूरज देवता जमकर कहर बरपा रहे हैं. चिलचिलाती धूप और चिपचिपाती गर्मी ने लोगों का हाल बेहाल कर दिया है. भोपाल समेत करीब नौ जिलों में बुधवार को हीट वेव का असर रहा है. यही क्रम गुरुवार को भी जारी रहेगा. जबकि इंदौर और मंदसौर जिले में कुछ-कुछ स्थानों पर दोपहर को बारिश हुई. वहीं रतलाम में दोपहर के बाद ओले भी गिरे.

उत्तरी एमपी में दो दिन रहेगी हीट वेव

उत्तरी एमपी के मुरैना, भिंड, दतिया, शिवपुरी, निवाड़ी, गुना, टीकमगढ़, अशोकनगर, छतरपुर और पन्ना में 8 और 9 मई को हीट वेव का अलर्ट जारी किया गया है. ऐसे में जरूरत हो तभी लोग घर से बाहर निकलें. छिंदवाड़ा, सिवनी, पांढुर्ना, बालाघाट, मंडला में बुधवार और गुरुवार को आंधी-तूफान के साथ बिजली और ओले गिरने की संभावना जताई गई है. वहीं सीधी, सिंगरौली, डिंडौरी, अनूपपुर, हरदा, बैतूल और नर्मदापुरम में आंधी-तूफान के साथ बादल छाए रहेंगे.

आगामी 24 घंटे में यहां हो सकती है बारिश

गुरुवार सुबह तक 19 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. सीहोर, नर्मदापुरम बैतूल, हरदा, धार, इंदौर, देवास, अनुपपुर शहडोल, उमरिया, डिंडौरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, और पांढुर्ना जिलों में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है.

इन जिलों में लू चलने की चेतावनी

गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, दतिया, भिंड, मुरैना, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगगढ़ और निवाड़ी जिले में 8 और 9 मई को लू चलने की संभावना जताई गई है. विदिशा, सागर, दमोह, बैतूल, खरगोन, रतलाम, उज्जैन और पन्ना में धूल भरी आंधी चलने की संभावना जताई गई है. यहां बिजली गिरने और बादल छाने का अलर्ट भी जारी किया गया है.

यहां पढ़ें...

भट्ठी जैसा तप रहा मध्यप्रदेश, अगले 4 दिन इन जिलों में हीट वेव का अलर्ट, कुछ स्थानों पर हल्की बारिश के आसार

MP में हीट वेव के आसार नहीं, आगामी दो दिन तक मौसम में नहीं होगा बदलाव, फिर छाएंगे बादल

इसलिए मौसम में हो रहा बदलाव

वर्तमान में एक चक्रवातीय परिसंचरण पूर्वोत्तर राजस्थान के उपर मध्य समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की उंचाई पर सक्रिय है. इस चक्रवातीय परिसंचरण से लेकर उत्तर प्रदेश, झारखंड और पश्चिम बंगाल होते हुए दक्षिण असम तक एक ट्रफ लाइन समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर की उंचाई पर सक्रिय है. जिससे मध्य समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर की उंचाई पर पूर्वोत्तर राजस्थान से लेकर मध्य महाराष्ट्र और कर्नाटक होते हुए दक्षिण कर्नाटक तक हवाओं में असत्तता बनी हुई है.

Last Updated : May 8, 2024, 7:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.