ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का किस तरफ है झुकाव, पोस्टल बैलेट से हुई तस्वीर साफ - MP Employees Voted For BJP - MP EMPLOYEES VOTED FOR BJP

चुनावों के वक्त अक्सर किसी भी प्रदेश में कर्मचारियों की नाराजगी सामने आने लगती है. वे अपनी मांगों को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हैं और चुनाव बहिष्कार की बात करते हैं. वहीं इस लोकसभा चुनाव में कर्मचारियों का वोट कांग्रेस से ज्यादा बीजेपी को मिला है.

MP EMPLOYEES VOTED FOR BJP
मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का किस तरफ है झुकाव (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 9, 2024, 4:32 PM IST

Updated : Jun 9, 2024, 6:05 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का झुकाव बीजेपी गठबंधन एनडीए या कांग्रेस गठबंधन इंडिया दोनों में से किस तरफ है. यह लोकसभा की 29 सीटों के नतीजों ने साफ कर दिया है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को प्रदेश के कर्मचारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर प्रदेश के कर्मचारियों ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है. सिर्फ एक सीट पर ही कर्मचारियों ने बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में वोट दिए हैं. पोस्टल बैलेट के वोट पाने के मामले में बीजेपी 28 सीटों पर आगे रही.

कर्मचारियों को नहीं बीजेपी से नाराजगी

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 18 हजार 389 वोट पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए. इसमें सर्विंस वोटर के साथ दिव्यांग, 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता भी शामिल हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट के तहत विदिशा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट के 7275 वोट डाले गए. इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 4904 वोट कर्मचारियों के मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को 1515 वोट मिले. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. सिर्फ विदिशा लोकसभा सीट ही नहीं, बल्कि 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के खाते में ही पोस्टल बैलेट के अधिकतर वोट गए हैं. इनमें खजुराहो और इंदौर लोकसभा सीट भी शामिल हैं.

इंदौर, खजुराहो में भी कर्मचारियों का मिला साथ

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उम्मीदवार के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने नोटा के पक्ष में अभियान चलाया था, लेकिन कर्मचारी वर्ग ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर नहीं की. इंदौर में पोस्टल बैलेट के 4416 वोट थे, जिसमें से 3005 वोट बीजेपी के खाते में गए. 319 कर्मचारियों ने नोटा पर पोस्टल बैलेट से वोट दिया. इसी तरह खजुराहो लोकसभा सीट पर भी पोस्टल बैलेट से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा को ज्यादातर वोट मिले. खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2461 हैं, इसमें से बीजेपी को 1760 वोट मिले, जबकि नोटा पर 23 वोट मिले.

BJP GOT MORE VOTES IN POSTAL BALLOT
कर्मचारी करेंगे सीएम मोहन से मुलाकात (ETV Bharat)

सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को पोस्टल से ज्यादा मिले वोट

मध्य प्रदेश की सिर्फ मंडला लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस को पोस्टल बैलेट से बीजपी की अपेक्षा ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर पोस्टल बैलेट से 3638 वोट डाले गए. इसमें से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते को 1614 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम को 1770 वोट मिले. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट पर भी हार गई

कर्मचारी संगठन मांगों को लेकर जल्द मिलेंगे सीएम से

उधर मध्य प्रदेश शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के मुताबिक चुनाव में कर्मचारियों ने सत्ताधारी गठबंधन का भरपूर समर्थन किया है. हमें उम्मीद है कि सरकार अब कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाएगा. कर्मचारी संगठन अपनी एक दर्जन मांगों को लेकर लंबे समय से अपनी मांग उठाते आए हैं. अब प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैं, कर्मचारी संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों को उनके सामने रखा जाएगा. कर्मचारी संगठन एचआरए में बढ़ोत्तरी, पदोन्नति, अनुकंपा नियक्ति, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिक संपर्ग के ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी जैसी कई मांगों को लेकर लगातार अपनी आवाज उठाता रहा है.

EMPLOYEES VOTE CONGRESS IN MANDLA
किसे मिला कर्मचारियों का समर्थन (ETV Bharat Graphics)

पोस्टल बैलेट में किस सीट पर किसे मिला कर्मचारियों का समर्थन

मुरैना लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4438 थे. इसमें

  1. सत्यपाल सिंह सिकरवार, कांग्रेस - 1139
  2. शिवमंगल सिंह तोमर, बीजेपी - 2341

भिंड लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6603

  1. फूल सिंह बरैया, कांग्रेस- 2056
  2. संध्या राय, बीजेपी- 3603

ग्वालियर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6969

  1. भारत सिंह कुशवाहा, बीजेपी - 2753
  2. प्रवीण पाठक, कांग्रेस- 2248

गुना लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 5212

  1. ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी- 3558
  2. यादवेन्द्र राव देशराज सिंह, कांग्रेस - 1464

सागर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3083

  1. डॉ. लता वानखेड़े, बीजेपी - 1819
  2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, कांग्रेस - 698

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2399

  1. पंकज अहिरवार, कांग्रेस - 604
  2. वीरेन्द्र कुमार, बीजपी - 1269

दमोह लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 2215

  1. तरवर सिंह लोधी, कांग्रेस - 514
  2. राहुल सिंह लोधी, बीजेपी - 1179

खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2461

  1. विष्णु दत्त शर्मा, बीजेपी - 1760
  2. नोटा - 23

सतना लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 3249

  1. सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा, कांग्रेस - 797
  2. गणेश सिंह, बीजेपी - 1355

रीवा लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4669

  1. नीलम अभय मिश्रा, कांग्रेस - 898
  2. जनार्दन सिंह, बीजेपी - 2020

सीधी लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2444

  1. कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस - 807
  2. राजेश मिश्रा, बीजेपी - 895

शहडोल लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 3356

  1. फुंदेलाल मार्कों, कांग्रेस - 970
  2. हिमाद्री सिंह, बीजेपी - 1666

जबलपुर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2571

  1. दिनेश यादव, कांग्रेस - 567
  2. आशीष दुबे, बीजेपी - 1412

मंडला लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट की संख्या 3638

  1. ओमकार सिंह मरकार, कांग्रेस - 1770
  2. फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी - 1614

बालाघाट लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट की संख्या 5061

  1. सम्राट अशोक सिंह, कांग्रेस - 1815
  2. भारती पारधी, बीजेपी - 2721

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3228

  1. नकुल नाथ, कांग्रेस - 1189
  2. बंटी विवेक साहू, बीजेपी - 1249

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट 2614

  1. संजय शर्मा, कांग्रेस - 583
  2. दर्शन सिंह चौधरी, बीजेपी - 1618

विदिशा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट 7275

  1. प्रतापभानु शर्मा, कांग्रेस - 1515
  2. शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी - 4904

भोपाल लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4919

  1. अरूण श्रीवास्तव, कांग्रेस - 912
  2. आलोक शर्मा, बीजेपी - 2824

राजगढ़ लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 5677

  1. दिग्विजय सिंह, कांग्रेस - 2052
  2. रोडमल नागर, बीजेपी - 2604

देवास लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4284

  1. राजेन्द्र्र मालवीय, कांग्रेस - 1168
  2. महेन्द्र सिंह सोलंकी, बीजेपी - 3024

उज्जैन लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3140

  1. महेश परमार, कांग्रेस - 713
  2. अनिल फिरोजिया, बीजेपी - 1730

मंदसौर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6109

  1. दिलीप सिंह गुर्जर, कांग्रेस - 1484
  2. सुधीर गुप्ता, बीजेपी - 3512

रतलाम लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4429

  1. कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस - 1727
  2. अनिता चौहान, बीजेपी - 2431

धार लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3618

  1. राधेश्याम मुवेल, कांग्रेस - 1028
  2. सावित्री ठाकुर, बीजेपी - 1858

यहां पढ़ें...

केंद्र में शिवराज और महाराज बन रहे मंत्री, पीएम मोदी के साथ ले सकते हैं शपथ, एमपी की बढ़ी ताकत

नेहरू के बाद मोदी ने किया ये कमाल, कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे

इंदौर लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट 4416

  1. शंकर लाल ललवानी, बीजेपी - 3005
  2. नोटा - 319

खरगौन लोकसभा सीट पर 3045 पोस्टल बैलेट के वोट

  1. पोरलाल खरते, कांग्रेस - 1194
  2. राजेन्द्र सिंह पटेल, बीजेपी - 1572

खंडवा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की संख्या 4148

  1. नरेन्द्र पटेल, कांग्रेस - 1168
  2. ज्ञानेश्वर पाटिल, बीजेपी - 1491

बैतूल लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3119

  1. रामू टेकाल, कांग्रेस - 665
  2. दुर्गादास उईके, बीजेपी - 1540

भोपाल। मध्य प्रदेश के कर्मचारियों का झुकाव बीजेपी गठबंधन एनडीए या कांग्रेस गठबंधन इंडिया दोनों में से किस तरफ है. यह लोकसभा की 29 सीटों के नतीजों ने साफ कर दिया है. मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेपी को प्रदेश के कर्मचारियों की नाराजगी का सामना करना पड़ा था, लेकिन लोकसभा चुनाव में मध्यप्रदेश की 29 में से 28 सीटों पर प्रदेश के कर्मचारियों ने बीजेपी को भरपूर समर्थन दिया है. सिर्फ एक सीट पर ही कर्मचारियों ने बीजेपी से ज्यादा कांग्रेस के पक्ष में वोट दिए हैं. पोस्टल बैलेट के वोट पाने के मामले में बीजेपी 28 सीटों पर आगे रही.

कर्मचारियों को नहीं बीजेपी से नाराजगी

मध्य प्रदेश की 29 लोकसभा सीटों पर कुल 1 लाख 18 हजार 389 वोट पोस्टल बैलेट से वोट डाले गए. इसमें सर्विंस वोटर के साथ दिव्यांग, 85 साल से अधिक आयु के बुजुर्ग मतदाता भी शामिल हैं. प्रदेश में सबसे ज्यादा पोस्टल बैलेट के तहत विदिशा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट के 7275 वोट डाले गए. इस सीट से चुनाव मैदान में उतरे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को 4904 वोट कर्मचारियों के मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार प्रतापभानु शर्मा को 1515 वोट मिले. इस सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री ने बहुत बड़े अंतर से जीत दर्ज की है. सिर्फ विदिशा लोकसभा सीट ही नहीं, बल्कि 28 लोकसभा सीटों पर बीजेपी के खाते में ही पोस्टल बैलेट के अधिकतर वोट गए हैं. इनमें खजुराहो और इंदौर लोकसभा सीट भी शामिल हैं.

इंदौर, खजुराहो में भी कर्मचारियों का मिला साथ

लोकसभा चुनाव के पहले कांग्रेस उम्मीदवार के बीजेपी में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने नोटा के पक्ष में अभियान चलाया था, लेकिन कर्मचारी वर्ग ने इसको लेकर नाराजगी जाहिर नहीं की. इंदौर में पोस्टल बैलेट के 4416 वोट थे, जिसमें से 3005 वोट बीजेपी के खाते में गए. 319 कर्मचारियों ने नोटा पर पोस्टल बैलेट से वोट दिया. इसी तरह खजुराहो लोकसभा सीट पर भी पोस्टल बैलेट से बीजेपी उम्मीदवार वीडी शर्मा को ज्यादातर वोट मिले. खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2461 हैं, इसमें से बीजेपी को 1760 वोट मिले, जबकि नोटा पर 23 वोट मिले.

BJP GOT MORE VOTES IN POSTAL BALLOT
कर्मचारी करेंगे सीएम मोहन से मुलाकात (ETV Bharat)

सिर्फ एक सीट पर कांग्रेस को पोस्टल से ज्यादा मिले वोट

मध्य प्रदेश की सिर्फ मंडला लोकसभा सीट पर ही कांग्रेस को पोस्टल बैलेट से बीजपी की अपेक्षा ज्यादा वोट मिले हैं. इस सीट पर पोस्टल बैलेट से 3638 वोट डाले गए. इसमें से बीजेपी के फग्गन सिंह कुलस्ते को 1614 वोट मिले, जबकि कांग्रेस उम्मीदवार ओमकार सिंह मरकाम को 1770 वोट मिले. हालांकि कांग्रेस उम्मीदवार इस सीट पर भी हार गई

कर्मचारी संगठन मांगों को लेकर जल्द मिलेंगे सीएम से

उधर मध्य प्रदेश शासकीय कर्मचारी अधिकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह के मुताबिक चुनाव में कर्मचारियों ने सत्ताधारी गठबंधन का भरपूर समर्थन किया है. हमें उम्मीद है कि सरकार अब कर्मचारियों की मांगों को लेकर सकारात्मक कदम उठाएगा. कर्मचारी संगठन अपनी एक दर्जन मांगों को लेकर लंबे समय से अपनी मांग उठाते आए हैं. अब प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव हैं, कर्मचारी संगठनों का एक प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मुलाकात करेगा और अपनी मांगों को उनके सामने रखा जाएगा. कर्मचारी संगठन एचआरए में बढ़ोत्तरी, पदोन्नति, अनुकंपा नियक्ति, पुरानी पेंशन बहाली, लिपिक संपर्ग के ग्रेड पे में बढ़ोत्तरी जैसी कई मांगों को लेकर लगातार अपनी आवाज उठाता रहा है.

EMPLOYEES VOTE CONGRESS IN MANDLA
किसे मिला कर्मचारियों का समर्थन (ETV Bharat Graphics)

पोस्टल बैलेट में किस सीट पर किसे मिला कर्मचारियों का समर्थन

मुरैना लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4438 थे. इसमें

  1. सत्यपाल सिंह सिकरवार, कांग्रेस - 1139
  2. शिवमंगल सिंह तोमर, बीजेपी - 2341

भिंड लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6603

  1. फूल सिंह बरैया, कांग्रेस- 2056
  2. संध्या राय, बीजेपी- 3603

ग्वालियर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6969

  1. भारत सिंह कुशवाहा, बीजेपी - 2753
  2. प्रवीण पाठक, कांग्रेस- 2248

गुना लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 5212

  1. ज्योतिरादित्य सिंधिया, बीजेपी- 3558
  2. यादवेन्द्र राव देशराज सिंह, कांग्रेस - 1464

सागर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3083

  1. डॉ. लता वानखेड़े, बीजेपी - 1819
  2. चंद्रभूषण सिंह बुंदेला, कांग्रेस - 698

टीकमगढ़ लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2399

  1. पंकज अहिरवार, कांग्रेस - 604
  2. वीरेन्द्र कुमार, बीजपी - 1269

दमोह लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 2215

  1. तरवर सिंह लोधी, कांग्रेस - 514
  2. राहुल सिंह लोधी, बीजेपी - 1179

खजुराहो लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2461

  1. विष्णु दत्त शर्मा, बीजेपी - 1760
  2. नोटा - 23

सतना लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 3249

  1. सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाहा, कांग्रेस - 797
  2. गणेश सिंह, बीजेपी - 1355

रीवा लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4669

  1. नीलम अभय मिश्रा, कांग्रेस - 898
  2. जनार्दन सिंह, बीजेपी - 2020

सीधी लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2444

  1. कमलेश्वर पटेल, कांग्रेस - 807
  2. राजेश मिश्रा, बीजेपी - 895

शहडोल लोकसभा सीट पर कुल पोस्ट बैलेट 3356

  1. फुंदेलाल मार्कों, कांग्रेस - 970
  2. हिमाद्री सिंह, बीजेपी - 1666

जबलपुर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 2571

  1. दिनेश यादव, कांग्रेस - 567
  2. आशीष दुबे, बीजेपी - 1412

मंडला लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट की संख्या 3638

  1. ओमकार सिंह मरकार, कांग्रेस - 1770
  2. फग्गन सिंह कुलस्ते, बीजेपी - 1614

बालाघाट लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट की संख्या 5061

  1. सम्राट अशोक सिंह, कांग्रेस - 1815
  2. भारती पारधी, बीजेपी - 2721

छिंदवाड़ा लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3228

  1. नकुल नाथ, कांग्रेस - 1189
  2. बंटी विवेक साहू, बीजेपी - 1249

होशंगाबाद लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट 2614

  1. संजय शर्मा, कांग्रेस - 583
  2. दर्शन सिंह चौधरी, बीजेपी - 1618

विदिशा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट 7275

  1. प्रतापभानु शर्मा, कांग्रेस - 1515
  2. शिवराज सिंह चौहान, बीजेपी - 4904

भोपाल लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4919

  1. अरूण श्रीवास्तव, कांग्रेस - 912
  2. आलोक शर्मा, बीजेपी - 2824

राजगढ़ लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 5677

  1. दिग्विजय सिंह, कांग्रेस - 2052
  2. रोडमल नागर, बीजेपी - 2604

देवास लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4284

  1. राजेन्द्र्र मालवीय, कांग्रेस - 1168
  2. महेन्द्र सिंह सोलंकी, बीजेपी - 3024

उज्जैन लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3140

  1. महेश परमार, कांग्रेस - 713
  2. अनिल फिरोजिया, बीजेपी - 1730

मंदसौर लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 6109

  1. दिलीप सिंह गुर्जर, कांग्रेस - 1484
  2. सुधीर गुप्ता, बीजेपी - 3512

रतलाम लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 4429

  1. कांतिलाल भूरिया, कांग्रेस - 1727
  2. अनिता चौहान, बीजेपी - 2431

धार लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3618

  1. राधेश्याम मुवेल, कांग्रेस - 1028
  2. सावित्री ठाकुर, बीजेपी - 1858

यहां पढ़ें...

केंद्र में शिवराज और महाराज बन रहे मंत्री, पीएम मोदी के साथ ले सकते हैं शपथ, एमपी की बढ़ी ताकत

नेहरू के बाद मोदी ने किया ये कमाल, कैलाश विजयवर्गीय ने पीएम की तारीफ में पढ़े कसीदे

इंदौर लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट 4416

  1. शंकर लाल ललवानी, बीजेपी - 3005
  2. नोटा - 319

खरगौन लोकसभा सीट पर 3045 पोस्टल बैलेट के वोट

  1. पोरलाल खरते, कांग्रेस - 1194
  2. राजेन्द्र सिंह पटेल, बीजेपी - 1572

खंडवा लोकसभा सीट पर पोस्टल बैलेट की संख्या 4148

  1. नरेन्द्र पटेल, कांग्रेस - 1168
  2. ज्ञानेश्वर पाटिल, बीजेपी - 1491

बैतूल लोकसभा सीट पर कुल पोस्टल बैलेट 3119

  1. रामू टेकाल, कांग्रेस - 665
  2. दुर्गादास उईके, बीजेपी - 1540
Last Updated : Jun 9, 2024, 6:05 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.