Government Employees October Leave: मध्य प्रदेश में इस बार कर्मचारियों के लिए त्योहार का महीना छुट्टियों से गुलजार होने जा रहा है. भोपाल में तो स्थानीय अवकाश के साथ अगर गिनती की जाए तो कर्मचारियों को सीधे 12 दिन की छुट्टी मिल रही है. कैसे हर सप्ताह में 1 दिन की छुट्टी से कर्मचारी सीधे 4 दिन की मौज कर सकते हैं. शुक्रवार को मिले एक स्थानीय अवकाश ने कर्मचारियों के लिए दशहरे की रौनक बढ़ा दी है.
1 दिन की छुट्टी से 4 दिन की मौज
अब जरा अक्टूबर महीने का कैलेंडर निकालिए. इस महीने में केवल दो हफ्ते छोड़ दीजिए. बाकी तीन हफ्ते ऐसे हैं जिसमें हर हफ्ते में कर्मचारियों का वीकेंड लंबा हो गया है. इस हफ्ते 12 अक्टूबर यानि शनिवार को दशहरा पड़ रहा है और इस दिन की छुट्टी है. वैसे दूसरे शनिवार का अवकाश रहता है ऐसे में कर्मचारियों को उसका नुकसान उठाना पड़ता, लिहाजा अब उन्हें 11 अक्टूबर को उसके एवज में मोहन सरकार ने स्थानीय अवकाश दे दिया है. यानि इस स्थानीय अवकाश के बाद अब इस हफ्ते में कर्मचारियों को सीधे 3 दिन का दशहरा अवकाश मिल रहा है.
कर्मचारी नेता उमा शंकर गुप्ता कहते हैं "देखिए शनिवार को इस बार दशहरा पड़ रहा है तो इस वजह से एक शनिवार का नुकसान हो रहा था क्योंकि दो छुट्टियां एक ही दिन पड़ रही थी तो सरकार ने उसके एवज में अष्टमी नवमीं का अवकाश दे दिया इस तरह से सीधे दशहरे पर 3 दिन की छुट्टी मिल रही है. ऐसे में यदि कोई कर्मचारी सोमवार का अवकाश ले लेता है तो उसे सीधे 4 दिन की छुट्टी मिल जाएगी."
ये भी पढ़ें: मालदीव को मात देते वॉटर रिसॉर्ट तैयार, गोवा की फीलिंग मध्य प्रदेश में पाएं अक्टूबर में छुट्टियां ही छुट्टियां, इन राज्यों में लगातार पांच दिन बंद रहेंगे बैंक |
अक्टूबर महीने में कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले
अक्टूबर महीने में बीच का केवल एक हफ्ता छोड़ दें तो कमोबेश हर हफ्ते में 4 दिन की छुट्टी कर्मचारियों को मिल रही है. आगामी हफ्ता देखिए, कैलेंडर में 17 अक्टूबर को वाल्मिकी जयंती है. 18 अक्टूबर एक दिन का अवकाश अगर कर्मचारी लेते हैं तो उन्हें फिर सीधे 4 दिन की छुट्टी का पैकेज मिलता है.
कर्मचारी नेता उमा शंकर तिवारी कहते हैं कि "एक बीच का हफ्ता छूटेगा बाकी दीपावली तक आप देखें तो हर हफ्ते कर्मचारियों को 3 से 4 दिन की छुट्टी मिल रही है. इस महीने में केवल 19 दिन कर्मचारियों को दफ्तर जाना है. बाकी पूरे 12 दिन का अवकाश मिल रहा है. त्योहार के महीने में ये सौगात क्या कम है."