ETV Bharat / state

खजुराहो में बीजेपी का रास्ता साफ नहीं, RB प्रजापति के समर्थन में राहुल गांधी करेंगे रोड शो - Congress Support RB Prajapati

एमपी की खजुराहो सीट पर सपा प्रत्याशी का नामांकन निरस्त होने के बाद अब कांग्रेस फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी को समर्थन देगी. कांग्रेस के शीर्ष नेता आरडी प्रजापति के समर्थन में चुनाव प्रचार करेंगे.

CONGRESS SUPPORT RB PRAJAPATI
खजुराहो में बीजेपी का रास्ता साफ नहीं, RB प्रजापति के समर्थन में राहुल गांधी करेंगे रोड शो
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Apr 15, 2024, 2:58 PM IST

भोपाल। खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया एलायंस के उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद अब कांग्रेस गठबंधन ने एक नए उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस गठबंधन खजुराहो सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति को जिताने में अपना पूरा जोर लगाएगी. आरबी प्रजापति अब इंडिया ग्रुप के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.

राहुल-अखिलेश करेंगे रोड शो

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने वक्तव्य जारी कर कहा कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने खुजराहो लोकसभा सीट इंडिया ग्रुप के अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी थी. दुर्भाग्य से सत्ता के खुले खेल और लोकतंत्र के सभी मानदंडो के खिलाफ जाकर भाजपा सपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने में सफल हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अब इंडिया ग्रुप के एक अन्य सदस्य ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. वह मध्य प्रदेश के खुजराहो लोकसभा से INDIA ग्रुप संयुक्त प्रत्याशी होंगे.

कांग्रेस के शीर्ष नेता करेंगे आरडी प्रजापति के लिए प्रचार

उधर पूर्व आईएएस अधिकारी रहे आरडी प्रजापति के समर्थन में कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार और रोड शो करेंगे. गठबंधन का प्रत्याशी तय होने के बाद चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि 'खजुराहो में भले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन बीजेपी ने साजिश कर निरस्त कर दिया हो, लेकिन पार्टी ने अपने गठबंधन में शामिल एक अन्य पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया है. उनके समर्थन में जोरदार प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा हुई है. खजुराहो में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा करने की तैयारी है. दोनों नेताओं का संयुक्त रोड शो करने की भी तैयारी है. इसका प्रस्ताव बनाया गया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस गठबंधन ने खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मीरा यादव को टिकट दिया था, लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया था. इसके बाद कांग्रेस ने आरडी प्रजापति को अपना समर्थन दिया है.

यहां पढ़ें...

जिसके लिए शिवराज मांगने आए वोट, उसकी ही तस्वीर बैनर से कर दी गायब, दिलचस्प कहानी

सिर झुकाए खड़े थे बैतूल बीजेपी नेता उइके, ग्रामीणों ने पूछा, "5 साल तक कहां थे, फोन क्यों नहीं उठाया"

2020 के उपचुनाव में निर्दलीय लड़ा था चुनाव

आरबी प्रजापति मूलत: छतरपुर जिले के निवासी हैं और अनुसूचित जनजाति से आते हैं. मध्‍य प्रदेश कैडर के IAS अफसर रहे प्रजापति मार्च 2020 में शहडोल कमिश्रर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले शिवपुरी में ढाई साल अपर कलेक्टर और ग्वालियर चंबल में 10 साल तक एसडीएम, सहायक कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ रहे. 2020 के उपचुनाव में वे शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

भोपाल। खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया एलायंस के उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद अब कांग्रेस गठबंधन ने एक नए उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस गठबंधन खजुराहो सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति को जिताने में अपना पूरा जोर लगाएगी. आरबी प्रजापति अब इंडिया ग्रुप के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.

राहुल-अखिलेश करेंगे रोड शो

कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने वक्तव्य जारी कर कहा कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने खुजराहो लोकसभा सीट इंडिया ग्रुप के अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी थी. दुर्भाग्य से सत्ता के खुले खेल और लोकतंत्र के सभी मानदंडो के खिलाफ जाकर भाजपा सपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने में सफल हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अब इंडिया ग्रुप के एक अन्य सदस्य ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. वह मध्य प्रदेश के खुजराहो लोकसभा से INDIA ग्रुप संयुक्त प्रत्याशी होंगे.

कांग्रेस के शीर्ष नेता करेंगे आरडी प्रजापति के लिए प्रचार

उधर पूर्व आईएएस अधिकारी रहे आरडी प्रजापति के समर्थन में कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार और रोड शो करेंगे. गठबंधन का प्रत्याशी तय होने के बाद चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि 'खजुराहो में भले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन बीजेपी ने साजिश कर निरस्त कर दिया हो, लेकिन पार्टी ने अपने गठबंधन में शामिल एक अन्य पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया है. उनके समर्थन में जोरदार प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा हुई है. खजुराहो में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा करने की तैयारी है. दोनों नेताओं का संयुक्त रोड शो करने की भी तैयारी है. इसका प्रस्ताव बनाया गया है.

गौरतलब है कि कांग्रेस गठबंधन ने खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मीरा यादव को टिकट दिया था, लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया था. इसके बाद कांग्रेस ने आरडी प्रजापति को अपना समर्थन दिया है.

यहां पढ़ें...

जिसके लिए शिवराज मांगने आए वोट, उसकी ही तस्वीर बैनर से कर दी गायब, दिलचस्प कहानी

सिर झुकाए खड़े थे बैतूल बीजेपी नेता उइके, ग्रामीणों ने पूछा, "5 साल तक कहां थे, फोन क्यों नहीं उठाया"

2020 के उपचुनाव में निर्दलीय लड़ा था चुनाव

आरबी प्रजापति मूलत: छतरपुर जिले के निवासी हैं और अनुसूचित जनजाति से आते हैं. मध्‍य प्रदेश कैडर के IAS अफसर रहे प्रजापति मार्च 2020 में शहडोल कमिश्रर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले शिवपुरी में ढाई साल अपर कलेक्टर और ग्वालियर चंबल में 10 साल तक एसडीएम, सहायक कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ रहे. 2020 के उपचुनाव में वे शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.