भोपाल। खजुराहो लोकसभा सीट पर इंडिया एलायंस के उम्मीदवार का नामांकन खारिज होने के बाद अब कांग्रेस गठबंधन ने एक नए उम्मीदवार को अपना समर्थन दिया है. कांग्रेस गठबंधन खजुराहो सीट पर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी पूर्व आईएएस आरबी प्रजापति को जिताने में अपना पूरा जोर लगाएगी. आरबी प्रजापति अब इंडिया ग्रुप के संयुक्त प्रत्याशी होंगे.
राहुल-अखिलेश करेंगे रोड शो
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश ने वक्तव्य जारी कर कहा कि 'भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने खुजराहो लोकसभा सीट इंडिया ग्रुप के अपने सहयोगी समाजवादी पार्टी के लिए छोड़ दी थी. दुर्भाग्य से सत्ता के खुले खेल और लोकतंत्र के सभी मानदंडो के खिलाफ जाकर भाजपा सपा उम्मीदवार का नामांकन खारिज करवाने में सफल हो गई है. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने अब इंडिया ग्रुप के एक अन्य सदस्य ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक के प्रत्याशी आरबी प्रजापति को अपना समर्थन देने का फैसला किया है. वह मध्य प्रदेश के खुजराहो लोकसभा से INDIA ग्रुप संयुक्त प्रत्याशी होंगे.
कांग्रेस के शीर्ष नेता करेंगे आरडी प्रजापति के लिए प्रचार
उधर पूर्व आईएएस अधिकारी रहे आरडी प्रजापति के समर्थन में कांग्रेस के शीर्ष नेता चुनाव प्रचार और रोड शो करेंगे. गठबंधन का प्रत्याशी तय होने के बाद चुनाव की तैयारी तेज हो गई है. कांग्रेस मीडिया प्रभारी मुकेश नायक ने कहा है कि 'खजुराहो में भले ही समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार का नामांकन बीजेपी ने साजिश कर निरस्त कर दिया हो, लेकिन पार्टी ने अपने गठबंधन में शामिल एक अन्य पार्टी के उम्मीदवार को अपना समर्थन दे दिया है. उनके समर्थन में जोरदार प्रचार के लिए समाजवादी पार्टी के साथ चर्चा हुई है. खजुराहो में राहुल गांधी और अखिलेश यादव की सभा करने की तैयारी है. दोनों नेताओं का संयुक्त रोड शो करने की भी तैयारी है. इसका प्रस्ताव बनाया गया है.
गौरतलब है कि कांग्रेस गठबंधन ने खजुराहो लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार मीरा यादव को टिकट दिया था, लेकिन उनका नामांकन खारिज हो गया था. इसके बाद कांग्रेस ने आरडी प्रजापति को अपना समर्थन दिया है.
2020 के उपचुनाव में निर्दलीय लड़ा था चुनाव
आरबी प्रजापति मूलत: छतरपुर जिले के निवासी हैं और अनुसूचित जनजाति से आते हैं. मध्य प्रदेश कैडर के IAS अफसर रहे प्रजापति मार्च 2020 में शहडोल कमिश्रर के रूप में सेवानिवृत्त हुए थे. इससे पहले शिवपुरी में ढाई साल अपर कलेक्टर और ग्वालियर चंबल में 10 साल तक एसडीएम, सहायक कलेक्टर और जिला पंचायत सीईओ रहे. 2020 के उपचुनाव में वे शिवपुरी के करैरा विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय चुनाव लड़ा था.