ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर एमपी में 'हाहाकार', करारी शिकस्त के कारण तलाशेगी कमेटी - MP Congress review meeting

author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jun 26, 2024, 7:52 PM IST

मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव में हुई करारी हार को लेकर कांग्रेस अब समीक्षा करने जा रही है. इसके लिए कांग्रेस की 3 सदस्यीय कमेटी मध्यप्रदेश में दो दिन तक मंथन करेगी. महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण के नेतृत्व में यह कमेटी भोपाल कांग्रेस मुख्यालय में 29 और 30 जून को बैठक करेगी.

MP Congress defeat Lok Sabha elections
करारी शिकस्त के कारण तलाशेगी कांग्रेस कमेटी (ETV BHARAT)

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के कारण तलाशे जा रहे हैं. हार के कारण तलाशने के लिए कांग्रेस पार्टी की एक कमेटी मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से चर्चा करेगी. इस दौरान हार के मुख्य कारणों पर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के क्षेत्र में पार्टी परफॉर्मेंस की भी रिपोर्ट ली जाएगी. मीटिंग के लिए सभी उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे समीक्षा

कमेटी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सांसद सप्तागिरी उलका और विधायक जिग्नेश मेवाणी 29 जून को भोपाल पहुंचेंगे. ये नेता दो दिन 29 और 30 जून को भोपाल स्थिति कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर अलग-अलग बैठकें करेंगे. इसके लिए लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है. कमेटी इन सभी उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा करेगी और उनसे हार के कारणों, पार्टी के परफॉर्मेंस, कमियों आदि पर विस्तार से चर्चा करेगी. इसके बाद 30 जून को कमेटी प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक भी लेगी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्जिवज सिंह, जीतू पटवारी, अरूण यादव, सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ALSO READ:

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, मोहन सरकार के संरक्षण में चल रहा अवैध खनन

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार', लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर जीतू पटवारी का सरकार पर तंज

बड़े नेताओं के क्षेत्र में हार की रिपोर्ट भी बनेगी

कांग्रेस कमेटी प्रदेश के बड़े नेताओं के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट भी तैयार करेगी. बैठक के दौरान बड़े नेताओं के विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का परफॉर्मेंस कैसा रहा, इसकी भी रिपोर्ट बनाई जाएगी. खासतौर से कमलनाथ, उमंग सिंघार, जीतू पटवार, अरुण यादव, अजय सिंह के क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति की जानकारी ली जाएगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस की 29 में से 27 सीटों पर करारी हार हुई है. जबकि दो लोकसभा सीट में से इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गया था, जबकि सपा के लिए छोड़ी गई खजुराहो लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था.

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की शर्मनाक हार के कारण तलाशे जा रहे हैं. हार के कारण तलाशने के लिए कांग्रेस पार्टी की एक कमेटी मध्यप्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेताओं से चर्चा करेगी. इस दौरान हार के मुख्य कारणों पर चर्चा होगी. बैठक में प्रदेश कांग्रेस के बड़े नेताओं के क्षेत्र में पार्टी परफॉर्मेंस की भी रिपोर्ट ली जाएगी. मीटिंग के लिए सभी उम्मीदवारों को भोपाल बुलाया गया है.

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण करेंगे समीक्षा

कमेटी में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण, सांसद सप्तागिरी उलका और विधायक जिग्नेश मेवाणी 29 जून को भोपाल पहुंचेंगे. ये नेता दो दिन 29 और 30 जून को भोपाल स्थिति कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय पर अलग-अलग बैठकें करेंगे. इसके लिए लोकसभा चुनाव मैदान में उतरे सभी उम्मीदवारों को बुलाया गया है. कमेटी इन सभी उम्मीदवारों से वन टू वन चर्चा करेगी और उनसे हार के कारणों, पार्टी के परफॉर्मेंस, कमियों आदि पर विस्तार से चर्चा करेगी. इसके बाद 30 जून को कमेटी प्रदेश कांग्रेस की पॉलिटिकल अफेयर्स की बैठक भी लेगी. इसमें पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, दिग्जिवज सिंह, जीतू पटवारी, अरूण यादव, सज्जन सिंह वर्मा सहित तमाम बड़े नेता मौजूद रहेंगे. बैठक में चुनाव से जुड़े तमाम मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

ALSO READ:

कांग्रेस का बीजेपी पर बड़ा आरोप, मोहन सरकार के संरक्षण में चल रहा अवैध खनन

'जनता के पैसों में ऐश करेगी हवा-हवाई सरकार', लग्जरी गाड़ियां खरीदने पर जीतू पटवारी का सरकार पर तंज

बड़े नेताओं के क्षेत्र में हार की रिपोर्ट भी बनेगी

कांग्रेस कमेटी प्रदेश के बड़े नेताओं के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट भी तैयार करेगी. बैठक के दौरान बड़े नेताओं के विधानसभा क्षेत्र में पार्टी का परफॉर्मेंस कैसा रहा, इसकी भी रिपोर्ट बनाई जाएगी. खासतौर से कमलनाथ, उमंग सिंघार, जीतू पटवार, अरुण यादव, अजय सिंह के क्षेत्रों में पार्टी की स्थिति की जानकारी ली जाएगी. बता दें कि विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ा. कांग्रेस की 29 में से 27 सीटों पर करारी हार हुई है. जबकि दो लोकसभा सीट में से इंदौर में कांग्रेस उम्मीदवार बीजेपी में शामिल हो गया था, जबकि सपा के लिए छोड़ी गई खजुराहो लोकसभा सीट पर सपा उम्मीदवार का नामांकन निरस्त हो गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.