ETV Bharat / state

कांग्रेस ने 10 सीटों पर उतारे प्रत्याशी, पढ़िए लिस्ट का जातीय समीकरण - caste equation in congress list

Caste Equation In Congress List: कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की पहली लिस्ट जारी कर दी है. पहली लिस्ट में दस प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया गया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में समझिए कास्ट इक्वेशन...

caste equation in congress list
कांग्रेस ने 10 सीटों पर उतारे प्रत्याशी लिस्ट का जातीय समीकरण
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 12, 2024, 9:32 PM IST

भोपाल। कांग्रेस की दूसरी सूची में एमपी की नौ लोकसभा सीटों पर जो उम्मीदवार उतारे हैं. उनमें केवल छिंदवाड़ा की एक सीट पर सामान्य वर्ग से नकुलनाथ हैं. बाकी हर सीट पर एससी-एसटी और ओबीसी कैंडिडेट उतारे गए हैं. नौ सीटों में से दो सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार तीन सीटों पर एसटी और दो सीटों पर एससी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

caste equation in congress list
पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल

दूसरी सूची की नौ सीटों पर जातिगत समीकरण

लोकसभा चुनाव की दूसरी सूची में एमपी की 10 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए है. इनमें से छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल और भिंड से फूलसिंह बरैया का नाम पहले से तय माना जा रहा था. इन 10 सीटों पर पार्टी ने जातिगत समीकरण बिठाया है. 10 में से आठ सीटों पर एससी-एसटी और ओबीसी कैंडिडेट उतारे हैं. भिंड सीट से एससी वर्ग से आने वाले फूल सिंह बरैया, सतना सीट से ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी सीट से भी ओबीसी वर्ग से आने वाले कमलेश्वर पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इसी तरह से मंडला सीट से एसटी वर्ग से आने वाले ओमकार सिंह मरकाम को पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि देवास सीट से एससी वर्ग के राजेन्द्र मालवीय को पार्टी ने टिकट दिया है. खरगोन से एसटी वर्ग के पोरलाल परते को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बैतूल से एसटी वर्ग से आने वाले रामू टेकाम और टीकमगढ़ से एससी वर्ग के पंकज अहिरवार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.

caste equation in congress list
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौकाया, पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

छिंदवाड़ा से अकेले सामान्य उममीदवार नकुलनाथ

छिंदवाड़ा सीट जहां नकुलनाथ अघोषित रुप से नाम के ऐलान के काफी पहले प्रचार शुरु कर चुके हैं. केवल एमपी में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषित 10 सीटों में अकेली सीट है. जहां से पार्टी ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवार नकुलनाथ को उतारा है.

भोपाल। कांग्रेस की दूसरी सूची में एमपी की नौ लोकसभा सीटों पर जो उम्मीदवार उतारे हैं. उनमें केवल छिंदवाड़ा की एक सीट पर सामान्य वर्ग से नकुलनाथ हैं. बाकी हर सीट पर एससी-एसटी और ओबीसी कैंडिडेट उतारे गए हैं. नौ सीटों में से दो सीटों पर ओबीसी उम्मीदवार तीन सीटों पर एसटी और दो सीटों पर एससी उम्मीदवार मैदान में उतारे हैं.

caste equation in congress list
पूर्व विधायक कमलेश्वर पटेल

दूसरी सूची की नौ सीटों पर जातिगत समीकरण

लोकसभा चुनाव की दूसरी सूची में एमपी की 10 सीटों पर कांग्रेस ने नाम घोषित कर दिए है. इनमें से छिंदवाड़ा सीट पर नकुलनाथ, सीधी से कमलेश्वर पटेल और भिंड से फूलसिंह बरैया का नाम पहले से तय माना जा रहा था. इन 10 सीटों पर पार्टी ने जातिगत समीकरण बिठाया है. 10 में से आठ सीटों पर एससी-एसटी और ओबीसी कैंडिडेट उतारे हैं. भिंड सीट से एससी वर्ग से आने वाले फूल सिंह बरैया, सतना सीट से ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार सिद्धार्थ कुशवाहा, सीधी सीट से भी ओबीसी वर्ग से आने वाले कमलेश्वर पटेल को पार्टी ने उम्मीदवार बनाया है.

इसी तरह से मंडला सीट से एसटी वर्ग से आने वाले ओमकार सिंह मरकाम को पार्टी ने टिकट दिया है. जबकि देवास सीट से एससी वर्ग के राजेन्द्र मालवीय को पार्टी ने टिकट दिया है. खरगोन से एसटी वर्ग के पोरलाल परते को प्रत्याशी बनाया है. जबकि बैतूल से एसटी वर्ग से आने वाले रामू टेकाम और टीकमगढ़ से एससी वर्ग के पंकज अहिरवार को कांग्रेस ने उम्मीदवार बनाया है.

caste equation in congress list
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया

यहां पढ़ें...

मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के रण में कांग्रेस ने उतारे 10 धुरंधर नेता, छिंदवाड़ा में चौकाया, पूरी लिस्ट

लोकसभा चुनाव से पहले बोले डॉ गोविंद सिंह, कांग्रेस में संवादहीनता, मनमाने निर्णयों से कुछ लोगों को हुई वेदना

छिंदवाड़ा से अकेले सामान्य उममीदवार नकुलनाथ

छिंदवाड़ा सीट जहां नकुलनाथ अघोषित रुप से नाम के ऐलान के काफी पहले प्रचार शुरु कर चुके हैं. केवल एमपी में कांग्रेस उम्मीदवारों की घोषित 10 सीटों में अकेली सीट है. जहां से पार्टी ने सामान्य वर्ग के उम्मीदवार नकुलनाथ को उतारा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.