छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है "सरकार के पास दो बजट हैं. एक जनता को घाटे का बजट बताने वाला, जो पेश किया जाएगा. मध्य प्रदेश की सरकार तीन सी वाली सरकार है- क्राइम, करप्शन और कर्ज. प्रदेश में बेरोजगारी चरम पर है. भ्रष्टाचार सिर चढ़कर बोल रहा है. व्यापमं घोटाला, पटवारी घोटाला, डॉक्टर घोटाला जैसे कई घोटाले बीजेपी सरकार ने किए हैं."
मध्यप्रदेश पर 3 लाख 79 हजार करोड़ का कर्ज
जीतू पटवारी ने कहा "मध्य प्रदेश की सरकार 3 हजार 79 करोड रुपए के कर्ज में पहले से ही है. हर साल लगभग 45 हजार करोड़ रुपए हमें कर्ज और दूसरी देनदारी होती थी. लेकिन अब एक नया और बजट आ गया है. जिसमें 90 हजार करोड़ रुपए प्रति साल लाड़ली बहना योजना का बजट है. आखिरी पैसा कहां से आएगा या तो केंद्र की मोदी सरकार के रहमोकरम पर जीना होगा या फिर कर्ज लेना होगा या फिर प्रदेश की संपत्तियों को बेचना होगा."
रिजर्व बैंक ने भी इस सरकार को कर्ज देने से किया इंकार
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा "हम लगातार इतने कर्ज में डूब रहे हैं कि अब तो रिजर्व बैंक ने भी मध्य प्रदेश सरकार को कर्ज देने से मना कर दिया है. मध्य प्रदेश दिवालिया हो रहा है. पिछले साल मध्य प्रदेश में 47 लाख बेरोजगारों के पंजीयन थे, जिसमें से मात्र 2 लाख लोगों को प्राइवेट सेक्टर में नौकरी लगी है. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि पिछले 5 सालों में जो विज्ञापन की सरकार थी, उसने प्रदेश के क्या हालत कर दिए हैं."
रामायण और गीता जैसा वचन पत्र
भाजपा सरकार के वचन पत्र पर भी जीतू पटवारी ने हमला बोलते हुए कहा है "चुनाव के पहले वचन पत्र लाकर महिलाओं को ₹3000 प्रति महीने किसानों से ₹2700 में गेहूं खरीदने 450 में गैस सिलेंडर और ऐसे कई वादे किए थे, जो युवाओं को रोजगार सहित हर व्यक्ति को लाभ देने की बात की गई थी लेकिन हुआ कुछ नहीं. उनका वचन पत्र रामायण और गीता जैसा साबित हुआ है."