पन्ना। 12वीं की परीक्षा में पन्ना के विनय पांडे ने प्रदेशभर में कृषि समूह से पहला स्थान प्राप्त किया है. दूसरे स्थान पर कृषि समूह में निवाड़ी जिले की कुमारी प्रतीक्षा अहिरवार रहीं. विनय पांडे मूल रूप से रीवा के रहने वाले हैं और पन्ना में अपने मामा के यहां रहकर पढ़ाई करते हैं. उनकी उपलब्धि पर पूरा परिवार खुश है. परिवार ने जहां मिठाइयां बांटी वहीं प्राचार्य ने भी विनय को शुभकामनाएं दी हैं.
कृषि समूह के छात्र विनय पांडे प्रदेश में अव्वल
बुधवार को घोषित हुए 12वीं के रिजल्ट में कृषि समूह के छात्र विनय पांडे प्रदेश में अव्वल आए हैं. विनय पांडे पन्ना विकासखंड के पहाड़ी खेड़ा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र हैं. उन्होंने प्रदेश में कृषि समूह में 500 में से 480 अंक प्राप्त कर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त कर पन्ना जिले का नाम रोशन किया है. दूसरे स्थान पर कृषि समूह में निवाड़ी जिले की कुमारी प्रतीक्षा अहिरवार ने 500 में से 475 अंक प्राप्त किए हैं.
रीवा के रहने वाले हैं विनय पांडे
विनय पांडे के पिता धीरेंद्र पांडे और माता श्रीमती बेबी पांडे ग्राम पटना जिला रीवा के रहने वाले हैं. विनय अपने मामा सुधांशु राज गर्ग पहाड़ी खेड़ा के यहां रहकर पढ़ाई कर रहे थे. उनकी उपलब्धि की खबर सुनकर पूरा परिवार खुशियां मना रहा है एवं परिवारजनों में मिठाइयां बांटी जा रही हैं. शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पहाड़ी खेड़ा के प्राचार्य कामता प्रसाद शुक्ला ने विनय कुमार को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.
हाई स्कूल में टॉप 10 में 2 छात्रों ने बनाई जगह
हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में पन्ना जिले के नंदकिशोर पटेल पिता ब्रजकिशोर पटेल सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुनौर के छात्र हैं. इन्होंने 500 में 488 अंक प्राप्त प्रदेश में सातवां स्थान बनाया है. इसी प्रकार हरिओम द्विवेदी पिता मनोज कुमार द्विवेदी सरस्वती ज्ञान मंदिर हाई स्कूल गुनौर का नौंवा स्थान आया है जिन्होंने 500 में से 486 अंक प्राप्त किए हैं.
ये भी पढ़ें: ड्राइवर की बेटी ने बढ़ाया पिता का मान, 10वीं में रेखा ने प्रदेश में हासिल किया दूसरा स्थान |
जिला शिक्षा अधिकारी ने जताई खुशी
पन्ना जिला शिक्षा अधिकारी सूर्यभूषण मिश्रा ने बताया कि पिछले साल हायर सेकेंडरी का 48% रिजल्ट आया था और इस बार 63.8 प्रतिशत रिजल्ट आया है. कृषि समूह से विनय पांडे ने प्रदेश में अव्वल स्थान बनाया है. ऐसे ही हाई स्कूल में जिले में 59.4 प्रतिशत रिजल्ट आया है जबकि प्रदेश का 58% रिजल्ट है. हाई स्कूल परीक्षा परिणाम में प्रदेश की टॉप 10 सूची में पन्ना के दो छात्र सातवां एवं नौवां स्थान प्राप्त कर जिले का नाम रोशन किया है. उन्होंने सभी छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं.