इंदौर। राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा मध्य प्रदेश में कक्षा 5वीं, 8वीं बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम मंगलवार को घोषित कर दिया गया. दोनों कक्षाओं में लड़कियों ने बाजी मारी है. इंदौर जिले में 5वीं में 91.86 फीसदी बच्चे पास हुए, वहीं 8वीं का परिणाम 93.08 प्रतिशत रहा. इंदौर जिला 5वीं और 8वीं दोनों में टॉप 10 में जगह नहीं बना पाया.
300 केंद्रों पर आयोजित हुई थी परीक्षा
राज्य शिक्षा केंद्र ने मंगलवार को 5वीं और 8वीं की बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम घोषित किया है. इन परीक्षाओं में इस बार 24 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे. फरवरी-मार्च में आयोजित हुई परीक्षा में इंदौर जिले एक लाख विद्यार्थी शामिल हुए थे. उन्होंने 300 केन्द्रों पर परीक्षा दी थी. पूरे प्रदेश में 8वीं कक्षा में 87.71 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए हैं.
आठवीं के परिणाम में टॉप टेन में नहीं शामिल
इंदौर जिले का 8वीं का परिणाम 93.08 प्रतिशत रहा और वह पूरे प्रदेश में 11वीं रैंक पर रहा. दरअसल इंदौर में 46628 बच्चे 8वीं की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे. जिनमें से 43401 उत्तीर्ण हुए इनमें से 17259 बच्चों को ए प्लस या ए ग्रेड मिला.
यहां पढ़ें... 24 अप्रैल की शाम को आयेगा एमपी बोर्ड 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम, ऐसे चेक करें रिजल्ट 40 हजार शिक्षकों को नियुक्ति के 1 साल बाद भी नहीं मिला 100% वेतन, हर महीने मोटा नुकसान |
जिले का पांचवी का परिणाम चिंताजनक
राज्य शिक्षा केंद्र द्वारा जारी किए गए पांचवी के परीक्षा परिणाम में इस बार इंदौर की स्थिति चिंताजनक है. कक्षा 5वीं का प्रदेश का रिजल्ट 98.07 प्रतिशत रहा. वहीं इंदौर जिले में 91.86 प्रतिशत बच्चे उत्तीर्ण हुए. और जिला प्रदेश में 31वें रैंक पर रहा. 8वीं की परीक्षा में 50396 बच्चे शामिल हुए. जिनमें से 46296 पास हुए. इनमें से 14668 बच्चों ने ए प्लस या ए ग्रेड हासिल किया है.