भोपाल। बीजेपी ने 72 प्रत्याशियों के साथ दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. एमपी की बची हुई 5 सीटों पर भी प्रत्याशियों के नाम जारी कर दिए गए हैं. जिसके बाद बीजेपी ने एमपी की सभी 29 सीटों पर बीजेपी प्रत्याशियों के नाम सामने आ चुके हैं. जबकि कांग्रेस ने अभी सिर्फ 10 सीटों पर ही लिस्ट जारी की है. वहीं बीजेपी ने एक बार फिर विधानसभा चुनाव हार चुके बंटी साहू पर दांव लगाया है. बंटी साहू को कमलनाथ के खिलाफ खड़ा किया गया था और कमलनाथ ने बंटी को पटखनी दी थी. हालांकि बीजेपी को लग रहा है कि मोदी की गारंटी विवेक 'बंटी' को लोकसभा में जीत दिलाएगी. अब उनका मुकाबला नकुलनाथ से है. हालांकि बंटी के खिलाफ स्थानीय नेता भी उतने सपोर्ट में नहीं दिखे.
कैसा रहा टिकट का समीकरण
बीजेपी ने एमपी में बची पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. बालाघाट से बीजेपी ने पंवार जाति की महिला कैंडिडेट पर दांव लगाया है. भारती पारधी को बालाघाट से उम्मीदवार बनाया है. यहां से बीजेपी के पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन अपनी बेटी मौसम बिसेन के लिए लाबिंग कर रहे थे, लेकिन रायशुमारी में पहला नाम भारती पारधी का ही था. कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और प्रहलाद पटेल दोनों ने ही भारती पारधी के नाम को आगे बढ़ाया. वहीं प्रदेश अध्यक्ष वीडी अपने चहेते वैभव पवार के लिए ताकत लगा रहे थे.
भारती पारधी ने सभी को छोड़ा पीछे
इसके अलावा मौजूदा सांसद ढालसिंह बिसेन, मौसम बिसेन का भी नाम चल रहा था, लेकिन यतार्थ में भारती पारधी सबको पीछे छोड़ती नजर आ रही हैं. वहीं यहां से जिन नामों पर चर्चा थी. उनमें मौजूदा सांसद ढालसिंह बिसेन, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष वैभव सिंह पंवार, पूर्व मंत्री गौरीशंकर बिसेन की बेटी मौसम बिसेन थी. ढाल सिंह बिसेन भी पंवार जाति से आते हैं और इस क्षेत्र में पंवार जाति का अच्छा खासा दबदबा है.
उज्जैन और इंदौर में प्रत्याशी रिपीट
वहीं धार से सावित्री ठाकुर को फिर से चुना गया है. इनको मध्य प्रदेश में धार सीट से 2014 के लोकसभा चुनावों में लड़ाया गया था. सावित्री ठाकुर ने कांग्रेस के उमंग सिंघार को हराया था. 2019 में बीजेपी ने छतरसिंह दरबार को उतारा था, लेकिन इस बार बीजेपी ने टिकट बदला है. उज्जैन और इंदौर में प्रत्याशियों को बीजेपी ने रिपीट किया है. उज्जैन में अनिल फिरोजिया को फिर से उम्मीदवार बनाया गया तो वहीं इंदौर में शंकर लालवानी फिर से लोकसभा के लिए लड़ेंगे.