ETV Bharat / state

चंबल-अंचल में भीषण सड़क हादसा, ग्वालियर में दो की मौत, मुरैना में ससुर-दामाद ने तोड़ा दम - ग्वालियर में दो की मौत

MP Accident News: ग्वालियर चंबल-अंचल में दर्दनाक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. ग्वालियर में ट्रक और कार की टक्कर में दो की मौत हुई. जबकि मुरैना में भी दो लोगों की जान गई.

mp accident news
चंबल-अंचल में भीषण सड़क हादसा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 2, 2024, 2:54 PM IST

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ग्वालियर और मुरैना जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी है. साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ग्वालियर हादसे में दो की मौत

बता दें पहली घटना ग्वालियर जिले के पनिहार थाना इलाके के नए गांव की है. जहां पर आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना में दो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही उनके परिवारजनों को भी सूचना दे दी है.

यहां पढ़ें...

मुरैना ससुर-दामाद ने तोड़ा दम

वहीं दूसरी घटना मुरैना जिले के जोरा थाना इलाके की है. जहां सड़क हादसे में ससुर-दामाद दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया है. दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. आक्रोशित परिजनों ने जौरा सबलगढ़ नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम किया. बता दें दामाद अपने ससुराल सांकरा आया हुआ था. दोनों ससुर और दामाद मंडी से सब्जी लेकर सांकरा जा रहे थे. दामाद विजयपुर का निवासी है और ससुर सांकरा का निवासी है. दामाद ससुराल आया हुआ था. दामाद का नाम केशव रावत बताया गया और ससुर का नाम होरीलाल बताया जा रहा.

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के चंबल अंचल में शुक्रवार को भीषण सड़क हादसा हो गया. ग्वालियर और मुरैना जिले में सड़क हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीं करीब 12 लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया गया है. पुलिस ने मृतकों के परिवारजनों को घटना की सूचना दे दी है. साथ ही घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

ग्वालियर हादसे में दो की मौत

बता दें पहली घटना ग्वालियर जिले के पनिहार थाना इलाके के नए गांव की है. जहां पर आगरा मुंबई नेशनल हाईवे पर एक ट्रक ने कार को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मौके पर ही इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. वहीं आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और इस घटना में दो मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. साथ ही उनके परिवारजनों को भी सूचना दे दी है.

यहां पढ़ें...

मुरैना ससुर-दामाद ने तोड़ा दम

वहीं दूसरी घटना मुरैना जिले के जोरा थाना इलाके की है. जहां सड़क हादसे में ससुर-दामाद दोनों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को कुचल दिया है. दोनों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई है. आक्रोशित परिजनों ने जौरा सबलगढ़ नेशनल हाईवे 552 पर चक्का जाम किया. बता दें दामाद अपने ससुराल सांकरा आया हुआ था. दोनों ससुर और दामाद मंडी से सब्जी लेकर सांकरा जा रहे थे. दामाद विजयपुर का निवासी है और ससुर सांकरा का निवासी है. दामाद ससुराल आया हुआ था. दामाद का नाम केशव रावत बताया गया और ससुर का नाम होरीलाल बताया जा रहा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.