ETV Bharat / state

इंदौर में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए प्रशासन की तैयारी, एमपी पहुंची बंगाल और मिजोरम पुलिस - Bengal And Mizoram Police in MP - BENGAL AND MIZORAM POLICE IN MP

चौथे चरण में 13 तारिख को इंदौर में होने वाले लोकसभा चुनाव की वोटिंग के लिए सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. मतदान शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है. इंदौर प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर जिले की पुलिस के अलावा पश्चिम बंगाल और मिजोरम से 13 टीमें सुरक्षा व्यवस्था में तैनात की हैं.

INDORE LOK SABHA ELECTION 2024
इंदौर में मतदान को लेकर तैयारियां पूरी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 12, 2024, 4:41 PM IST

Updated : May 12, 2024, 5:49 PM IST

इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद (ETV Bharat)

इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. एमपी में इस चरण में बची 8 सीटों पर वोट डाला जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके चलते 13 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम इंदौर शहर में आई हुई है. जिसमें पश्चिम बंगाल और मिजोरम की पुलिस टीम भी शामिल है, जो लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी.

पश्चिम बंगाल और मिजोरम की टीमें तैनात

इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. मतदान के दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो और किसी तरह की कोई अशांति शहर में ना फैले. इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. इंदौर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इंदौर में तकरीबन 8500 से अधिक का पुलिस बल लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि "तकरीबन 4500 का जिला बल लगाया गया है, तो वहीं 13 कंपनियां शहर के बाहर से आई हुई है. जिसमें मध्य प्रदेश की पांच एस एफ की कंपनियां हैं. पश्चिम बंगाल और मिजोरम से 8 कंपनियां आई हैं जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम करेंगे".

ये भी पढ़ें:

नोटा को ज्यादा वोट मिलने से क्या इंदौर लोकसभा का चुनाव हो जायेगा रद्द, क्या कहता है नियम, जानिये सब कुछ

शादी से पहले दूल्हा भाग जाए तो इसमें हमारी क्या गलती, मोहन यादव ने ली कांग्रेस पर चुटकी

मतदान प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने कहा कि "पुलिस मोबाइल वैन के साथ ही अलग-अलग तरह से लगातार अति-संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को संभाल जाएगा और मतदान के दौरान किसी भी तरह की हुडदंग पुलिस के द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी व्यक्ति इस तरह से मतदान को प्रभावित करने का कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी". फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने अलग-अलग जोन में भी पुलिस टीमों को अभी से तैनात कर दिया है. जो मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.

इंदौर में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद (ETV Bharat)

इंदौर। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. मध्य प्रदेश सहित पूरे देश में चौथे चरण का मतदान 13 मई को होगा. एमपी में इस चरण में बची 8 सीटों पर वोट डाला जायेगा. सुरक्षा व्यवस्था को चाक चौबंद करने के लिए इंदौर पुलिस ने कमर कस ली है. इसके चलते 13 से अधिक पुलिस कर्मियों की टीम इंदौर शहर में आई हुई है. जिसमें पश्चिम बंगाल और मिजोरम की पुलिस टीम भी शामिल है, जो लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था को संभालेगी.

पश्चिम बंगाल और मिजोरम की टीमें तैनात

इंदौर में 13 मई को लोकसभा चुनाव को लेकर मतदान होना है. मतदान के दौरान किसी तरह की कोई अव्यवस्था ना हो और किसी तरह की कोई अशांति शहर में ना फैले. इसके लिए पुलिस ने मोर्चा संभाल लिया है. इंदौर पुलिस के अधिकारियों के द्वारा बताया जा रहा है कि इंदौर में तकरीबन 8500 से अधिक का पुलिस बल लोकसभा चुनाव में सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहेगा. वहीं एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने बताया कि "तकरीबन 4500 का जिला बल लगाया गया है, तो वहीं 13 कंपनियां शहर के बाहर से आई हुई है. जिसमें मध्य प्रदेश की पांच एस एफ की कंपनियां हैं. पश्चिम बंगाल और मिजोरम से 8 कंपनियां आई हैं जिसमें बीएसएफ, सीआरपीएफ और एसएसबी के जवान हैं, जो सुरक्षा व्यवस्था संभालने का काम करेंगे".

ये भी पढ़ें:

नोटा को ज्यादा वोट मिलने से क्या इंदौर लोकसभा का चुनाव हो जायेगा रद्द, क्या कहता है नियम, जानिये सब कुछ

शादी से पहले दूल्हा भाग जाए तो इसमें हमारी क्या गलती, मोहन यादव ने ली कांग्रेस पर चुटकी

मतदान प्रभावित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

एडिशनल डीसीपी राजेश डंडोतिया ने कहा कि "पुलिस मोबाइल वैन के साथ ही अलग-अलग तरह से लगातार अति-संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को संभाल जाएगा और मतदान के दौरान किसी भी तरह की हुडदंग पुलिस के द्वारा बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जो भी व्यक्ति इस तरह से मतदान को प्रभावित करने का कार्य करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी". फिलहाल पूरे ही मामले में पुलिस ने अलग-अलग जोन में भी पुलिस टीमों को अभी से तैनात कर दिया है. जो मतदान को शांतिपूर्ण तरीके से करवाने को लेकर पूरी तरह से अलर्ट है.

Last Updated : May 12, 2024, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.