ETV Bharat / state

इस मां की स्टोरी जान आ जाएंगे आंसू, पति की मौत के बाद इस हालात में घर संभाला, बेटा को बनाया IPS - Mothers Day 2024 - MOTHERS DAY 2024

Mothers Day Special: आज मडर्स डे है. इस मौके पर एक ऐसी मां की स्टोरी बताने जा रहे हैं जिसने अपने पति की मौत के बाद घर का सारा जिम्मा अपने कंधों पर ले लिया. इस मां ने ना सिर्फ घर संभाला बल्कि अपने बेटे को IPS बना बनाकर देश की सेवा में लगाया. पढ़ें पूरी खबर.

मडर्स डे 2024
मडर्स डे 2024 (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : May 12, 2024, 7:13 AM IST

मुजफ्फरपुरः मां से बड़ा शब्द दुनिया में कोई नहीं है. एक मां का अपने बच्चों के प्रति जो निःस्वार्थ प्रेम होता है उसकी तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती है. 12 मई को मडर्स डे मनाया जा रहा है. इस अवसर पर एक ऐसे ही मां की बात करने वाले हैं पति की मौत के बाद भी न सिर्फ अपना घर संभाला बल्कि बेटा को पढ़ा लिखाकर आईपीएस बनाया.

2022 UPSC पास किएः हम बात कर रहे हैं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के मुकसूदपुर की रहने वाली रीना देवी की. रीना देवी के पुत्र विशाल कुमार ने वर्ष 2022 के यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 484वां रैंक लाकर अपनी मां-पिता के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया था. विशाल की कामयाबी देखकर सभी लोग यही कहते हैं कि इसकी मां ने इसे पढ़ा लिखाकर अधिकारी बना दिया.

अपने भाई बहन के साथ IPS विशाल कुमार (सफेद शर्ट में)
अपने भाई बहन के साथ IPS विशाल कुमार (सफेद शर्ट में) (ETV Bharat)

2009 में पिता का निधनः बात वर्ष 2009 की है. उस वक्ता विशाल कुमार मुजफ्फरपुर के गांव छपरा स्थित रामकिशोर उच्‍च विद्यालय में आठवीं के छात्र थे. तभी उनके पति बिकाऊ प्रसाद का निधन हो गया था. मां रीना देवी पर तीन बच्‍चों की जिम्मेदारी थी. उनकी जीवन की राह मुश्किल थी मगर बच्‍चों की पढ़ाई के प्रति लगन देख उन्हें आगे बढ़ाने की ठान ली.

मां बनी सहाराः उनकी मदद से परिवार की गाड़ी आगे बढ़ी. रीना देवी बताती हैं कि गांव शाहपुर के शिक्षक गौरी शंकर का विशेष स्नेह परिवार से रहा. पढ़ाई के दौरान उसकी आर्थिक परेशानियों से लेकर उसे मार्गदर्शन करने में उनकी भूमिका रही है. विशाल की मां रीना देवी ने बताया कि गांव के ही सरकारी स्कूल से विशाल की प्रारम्भिक शिक्षा हुई. इसके बाद आरके हाईस्कूल छपरा से मैट्रिक में जिला टॉपर थे.

सुपर 30 से IIT पहुंचे विशालः मां ने बताया कि मैट्रिक के बाद लंगट सिंह कॉलेज से इंटर किया. यहां से अभ्यानंद सर के सुपर 30 में उसका चयन हुआ. IIT कानपुर से बीटेक करने के बाद रिलाइंस में जॉब करने लगा था लेकिन वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं था. अक्सर कहता था कि इस जॉब से उसे खुशी नहीं मिलती है. इससे भी कुछ बेहतर और देश के लिए कुछ करना चाहता है.

"विशाल शुरू से पढ़ने में काफी तेज था. रात भर जगकर पढ़ाई करता था. हमलोग उन्हें जबरन सोने के लिए कहते थे फिर भी बिछावन पर सोने नहीं जाते था. दीवार में सिर लगाकर सो जाता था. दो तीन घन्टे में उठकर फिर पढ़ने लगते था. आज उनकी मेहनत का नतीजा है कि हम सब का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है." -रीना देवी, IPS विशाल कुमार की मां

रीना देवी और IPS विशाल कुमार
रीना देवी और IPS विशाल कुमार (ETV Bharat)

देवघर से लौटने के दौरान पिता की मौतः विशाल की बहन खुशबू बताती हैं कि पिताजी का निधन देवघर से लौटने के क्रम में हुई थी. वे चलते चलते गिर गए थे जिससे उनके सिर में काफी चोट लगी थी. ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनका निधन हो गया था. विशाल के छोटे भाई राहुल बताते हैं कि उनके बड़े भाई विशाल ने काफी संघर्ष करके इस मुकाम को हासिल किया है.

"2009 में जब पिताजी का निधन हुआ उस समय से उन्होंने काफी मेहनत की. 2011 में पूरे जिले में टॉप किया. पटना गए फिर आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद साल भर नौकरी की. फिर यूपीएससी क्रैक किया. अभी वे आईपीएस हैं. हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं." -खुशबू, IPS विशाल कुमार की बहन

यह भी पढ़ेंः धरती पर श्रेष्ठतम कृति है मां, जानिए मदर्स डे के अवसर पर इसका महत्व और इतिहास - Mothers Day 2024

मुजफ्फरपुरः मां से बड़ा शब्द दुनिया में कोई नहीं है. एक मां का अपने बच्चों के प्रति जो निःस्वार्थ प्रेम होता है उसकी तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती है. 12 मई को मडर्स डे मनाया जा रहा है. इस अवसर पर एक ऐसे ही मां की बात करने वाले हैं पति की मौत के बाद भी न सिर्फ अपना घर संभाला बल्कि बेटा को पढ़ा लिखाकर आईपीएस बनाया.

2022 UPSC पास किएः हम बात कर रहे हैं बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर प्रखंड के मुकसूदपुर की रहने वाली रीना देवी की. रीना देवी के पुत्र विशाल कुमार ने वर्ष 2022 के यूपीएससी की सिविल सेवा परीक्षा में 484वां रैंक लाकर अपनी मां-पिता के साथ साथ जिले का मान बढ़ाया था. विशाल की कामयाबी देखकर सभी लोग यही कहते हैं कि इसकी मां ने इसे पढ़ा लिखाकर अधिकारी बना दिया.

अपने भाई बहन के साथ IPS विशाल कुमार (सफेद शर्ट में)
अपने भाई बहन के साथ IPS विशाल कुमार (सफेद शर्ट में) (ETV Bharat)

2009 में पिता का निधनः बात वर्ष 2009 की है. उस वक्ता विशाल कुमार मुजफ्फरपुर के गांव छपरा स्थित रामकिशोर उच्‍च विद्यालय में आठवीं के छात्र थे. तभी उनके पति बिकाऊ प्रसाद का निधन हो गया था. मां रीना देवी पर तीन बच्‍चों की जिम्मेदारी थी. उनकी जीवन की राह मुश्किल थी मगर बच्‍चों की पढ़ाई के प्रति लगन देख उन्हें आगे बढ़ाने की ठान ली.

मां बनी सहाराः उनकी मदद से परिवार की गाड़ी आगे बढ़ी. रीना देवी बताती हैं कि गांव शाहपुर के शिक्षक गौरी शंकर का विशेष स्नेह परिवार से रहा. पढ़ाई के दौरान उसकी आर्थिक परेशानियों से लेकर उसे मार्गदर्शन करने में उनकी भूमिका रही है. विशाल की मां रीना देवी ने बताया कि गांव के ही सरकारी स्कूल से विशाल की प्रारम्भिक शिक्षा हुई. इसके बाद आरके हाईस्कूल छपरा से मैट्रिक में जिला टॉपर थे.

सुपर 30 से IIT पहुंचे विशालः मां ने बताया कि मैट्रिक के बाद लंगट सिंह कॉलेज से इंटर किया. यहां से अभ्यानंद सर के सुपर 30 में उसका चयन हुआ. IIT कानपुर से बीटेक करने के बाद रिलाइंस में जॉब करने लगा था लेकिन वह अपनी नौकरी से संतुष्ट नहीं था. अक्सर कहता था कि इस जॉब से उसे खुशी नहीं मिलती है. इससे भी कुछ बेहतर और देश के लिए कुछ करना चाहता है.

"विशाल शुरू से पढ़ने में काफी तेज था. रात भर जगकर पढ़ाई करता था. हमलोग उन्हें जबरन सोने के लिए कहते थे फिर भी बिछावन पर सोने नहीं जाते था. दीवार में सिर लगाकर सो जाता था. दो तीन घन्टे में उठकर फिर पढ़ने लगते था. आज उनकी मेहनत का नतीजा है कि हम सब का सिर गर्व से ऊंचा हो गया है." -रीना देवी, IPS विशाल कुमार की मां

रीना देवी और IPS विशाल कुमार
रीना देवी और IPS विशाल कुमार (ETV Bharat)

देवघर से लौटने के दौरान पिता की मौतः विशाल की बहन खुशबू बताती हैं कि पिताजी का निधन देवघर से लौटने के क्रम में हुई थी. वे चलते चलते गिर गए थे जिससे उनके सिर में काफी चोट लगी थी. ब्रेन हेमरेज होने के कारण उनका निधन हो गया था. विशाल के छोटे भाई राहुल बताते हैं कि उनके बड़े भाई विशाल ने काफी संघर्ष करके इस मुकाम को हासिल किया है.

"2009 में जब पिताजी का निधन हुआ उस समय से उन्होंने काफी मेहनत की. 2011 में पूरे जिले में टॉप किया. पटना गए फिर आईआईटी कानपुर से बीटेक करने के बाद साल भर नौकरी की. फिर यूपीएससी क्रैक किया. अभी वे आईपीएस हैं. हैदराबाद में ट्रेनिंग कर रहे हैं." -खुशबू, IPS विशाल कुमार की बहन

यह भी पढ़ेंः धरती पर श्रेष्ठतम कृति है मां, जानिए मदर्स डे के अवसर पर इसका महत्व और इतिहास - Mothers Day 2024

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.