ETV Bharat / state

घरेलू विवाद में महिला ने उठाया खौफनाक कदम, 5 साल के बेटे के साथ ट्रेन की पटरी पर सो गयी, गाड़ी आई और फिर

बांका में आत्महत्या की घटना से हर कोई हैरान है. एक महिला अपने 5 साल के बेटे के साथ ट्रेन के आगे कूद गयी.

hit by train in Banka
ट्रेन से कटकर मौत (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Nov 5, 2024, 2:23 PM IST

बांका: बिहार के बांका में महिला ने अपने 5 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. जंगली इलाके में महिला और उसके बच्चे की लाश रेल की पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिली है. सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घरेलु विवाद में आत्महत्याः घटना देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के पास की है. जानकारी के अनुसार अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मां-बेटा की मौत हुई है. लोगों का कहना है कि घरेलू कलह में आकर महिला ने बेटे के साथ ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. मृतकों की पहचान कटोरिया थाना के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और 5 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.

घर से गायब हो गयी थी महिलाः इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. घटना को लेकर पति राजेश यादव ने कहा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. कहा कि सोमवार को मां और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद राजेश अपनी मां के साथ खेत चला गया था. इसी बीच पत्नी 5 साल के बेटे को साथ घर से निकल गई थी. राजेश जब घर आया तो उसकी पत्नी और बेटे घर में नहीं मिले.

"खेत से वापस आने के बाद दोनों को घर में नहीं देखा. काफी खोजबीन के बाद कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार की सुबह सूचना मिली की दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर देखा गया है. इसके बाद पहुंचे तो दोनों की कटकर मौत हो गयी थी." -राजेश यादव, मृतका का पति

शाम 8 बजे की घटनाः बताया जाता है कि सुनीता देवी सोमवार की शाम करीब चार बजे ही अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर घर से निकल गयी थी. फिर गुस्से में रेल की पटरी पर सो गयी. सोमवार की शाम करीब 8 बजकर 40 मिनट पर देवघर से अगरतल्ला जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी. मृत मासूम का सिर धड़ से अलग होकर पचास मीटर दूर गड्ढे में जा गिरा था, जबकि उसकी मां का शव रेल की पटरी के बीचों-बीच पड़ा था.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया: इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम व आरपीएफ के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस घटना की पुष्टि एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने की है. कहा कि घरेलु विवाद में आत्महत्या की बात कही जा रही है. घटना की छानबीन की जाएगी.

"घरेलू विवाद में ही महिला ने अपने पुत्र के साथ आत्महत्या की है. घटना की सूचना के बाद कटोरिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ, बेलहर

इससे पहले भी इसी जगह युवक की मौत हुई थीः बता दें कि कि तेलियाबांध के पास ही पिछले साल 17 जुलाई 2023 को अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस से कटकर उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला निवासी तीन युवकों की मौत भी हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः नवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान

बांका: बिहार के बांका में महिला ने अपने 5 साल के बेटे के साथ आत्महत्या कर ली. जंगली इलाके में महिला और उसके बच्चे की लाश रेल की पटरी पर क्षत-विक्षत हालत में मिली है. सूचना मिलने पर पुलिस और आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

घरेलु विवाद में आत्महत्याः घटना देवघर-बांका भाया कटोरिया रेलखंड पर कटोरिया के पपरेवा जंगल के तेलियाबांध के पास की है. जानकारी के अनुसार अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मां-बेटा की मौत हुई है. लोगों का कहना है कि घरेलू कलह में आकर महिला ने बेटे के साथ ट्रेन से कटकर खुदखुशी कर ली. मृतकों की पहचान कटोरिया थाना के उदयपुरा गांव निवासी राजेश यादव की 25 वर्षीय पत्नी सुनीता देवी और 5 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार के रूप में हुई है.

घर से गायब हो गयी थी महिलाः इस घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया है. घटना को लेकर पति राजेश यादव ने कहा कि उसकी पत्नी ने आत्महत्या कर ली. कहा कि सोमवार को मां और पत्नी के बीच विवाद हुआ था. विवाद के बाद राजेश अपनी मां के साथ खेत चला गया था. इसी बीच पत्नी 5 साल के बेटे को साथ घर से निकल गई थी. राजेश जब घर आया तो उसकी पत्नी और बेटे घर में नहीं मिले.

"खेत से वापस आने के बाद दोनों को घर में नहीं देखा. काफी खोजबीन के बाद कोई जानकारी नहीं मिली. मंगलवार की सुबह सूचना मिली की दोनों का शव रेलवे ट्रैक पर देखा गया है. इसके बाद पहुंचे तो दोनों की कटकर मौत हो गयी थी." -राजेश यादव, मृतका का पति

शाम 8 बजे की घटनाः बताया जाता है कि सुनीता देवी सोमवार की शाम करीब चार बजे ही अपने मासूम बेटे को गोद में लेकर घर से निकल गयी थी. फिर गुस्से में रेल की पटरी पर सो गयी. सोमवार की शाम करीब 8 बजकर 40 मिनट पर देवघर से अगरतल्ला जा रही एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दोनों की मौत हो गयी. मृत मासूम का सिर धड़ से अलग होकर पचास मीटर दूर गड्ढे में जा गिरा था, जबकि उसकी मां का शव रेल की पटरी के बीचों-बीच पड़ा था.

पुलिस ने शवों को कब्जे में लिया: इधर घटना की सूचना मिलते ही कटोरिया थाना की पुलिस टीम व आरपीएफ के पदाधिकारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मां-बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका भेज दिया है. इस घटना की पुष्टि एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने की है. कहा कि घरेलु विवाद में आत्महत्या की बात कही जा रही है. घटना की छानबीन की जाएगी.

"घरेलू विवाद में ही महिला ने अपने पुत्र के साथ आत्महत्या की है. घटना की सूचना के बाद कटोरिया थाने की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है." -राजकिशोर कुमार, एसडीपीओ, बेलहर

इससे पहले भी इसी जगह युवक की मौत हुई थीः बता दें कि कि तेलियाबांध के पास ही पिछले साल 17 जुलाई 2023 को अगरतल्ला-देवघर एक्सप्रेस से कटकर उदयपुरा गांव के आदिवासी टोला निवासी तीन युवकों की मौत भी हुई थी.

इसे भी पढ़ेंः नवगछिया स्टेशन पर असम के व्यक्ति ने किया सुसाइड का प्रयास, सिपाही की सूझबूझ से बची जान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.