झालावाड़. जिले की बकानी थाना पुलिस ने सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ करने वाली मां-बेटी को गिरफ्तार किया है. दोनों ने कुछ दिन पहले अपने ही रिश्तेदार के यहां घर में रखी संदूक से करीब 8 लाख रुपए के गहने चोरी कर लिए थे. घटना के बाद से ही मां बेटी फरार चल रही थी.
मामले का खुलासा करते हुए बकानी थाना अधिकारी रामेश्वर प्रसाद ने बताया कि थाना क्षेत्र के नसीराबाद निवासी सुनील कुमार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई थी. इसमें उन्होंने बताया था कि वह कई वर्षों से नसीराबाद में अपनी पत्नी के साथ रह रहे हैं. उनके घर में संदूक में 11-12 तोला सोने के गहने थे, जिसमें नथ, टिकला, हाथ की चूड़ियां, अंगूठियां, गले का हार आदि थे. इन्हें उसकी मौसी व उसकी लड़की ने चुरा लिया.
पढ़ें: पकड़ा गया शराबी सनकी पति, दो दिन पहले पत्नी की निर्मम हत्या कर हुआ था फरार
थाना प्रभारी ने बताया कि सन्देह के आधार पर दोनों महिलाओं के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की और दोनों को पकड़ने के लिए कई जगह दबिश दी. बाद में जानकारी मिलने पर महिला आरोपी को भोपाल और उसकी बेटी को कोटा जिले के सुकेत से डिटेन किया. आरोपी मां बेटी से पूछताछ की गई. इसमें दोनों महिलाओं ने चोरी की वारदात को कबूल कर लिया. थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों महिलाओं के पास से चोरी किए गए आभूषण बरामद कर लिए गए हैं. इनकी बाजार में कीमत करीब 8 लाख रुपए है.