ETV Bharat / state

मच्छरों का खात्मा करने के लिए दिल्ली में चली स्पेशल मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन - Mosquito terminator train in Delhi - MOSQUITO TERMINATOR TRAIN IN DELHI

Mosquito terminator train in Delhi: पटरियों के पास गड्ढों, झाड़ियों में छिपे डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया फैलाने वाले मच्छरों का खात्मा करने के लिए शुक्रवार को नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से मॉस्किटो टर्मिनेटर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन से दिल्ली और आसपास पटरी के दोनों ओर से एंटी लार्वा दवा का छिड़काव किया जाएगा.

मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन
मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 16, 2024, 5:45 PM IST

नई दिल्ली: रेलवे की ओर से नई दिल्ली क्षेत्र में मच्छर मारने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है. दिल्ली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए शुक्रवार से एक विशेष ट्रेन “मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स” का संचालन शुरू किया गया है. ये “मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स” ट्रेन प्रत्येक फेरे में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान रेल की पटरियों के किनारे एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी. इससे गड्ढों एवं रेल की पटरियों के आसपास एकत्रित पानी में मच्छर नहीं पैदा होंगे.

मच्छरों को पनपने से रोकने, उन्हें नियंत्रित करने तथा लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मच्छर मार विशेष रेलगाड़ी चलाई गई है. दिल्ली नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए एक ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर को रेलगाड़ी के वैगन पर लोड किया गया है, यह ट्रेन आवाजाही के दौरान करीब 50 से 60 मीटर की दूरी तक के क्षेत्रों में मच्छरों को मारने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव कर रही है. यह विशेष ट्रेन शुक्रवार को आदर्श नगर, बादली के रास्ते राठधना से गुजरते हुए नई दिल्ली लौटी. कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में 21 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में ट्रेन से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.

मच्छरों के प्रजनन के चरम मौसम को कवर करने के लिए प्रत्येक सप्ताह 6 सप्ताह में कुल 12 राउंड छिड़काव (प्रत्येक मार्ग पर दो राउंड) किया जाएगा. इससे मच्छरों के लार्वा के प्रजनन और मच्छरों के खतरे के प्रसार में कमी आएगी और इनसे फैलने वाली बीमारियों का संकट कम होगा. रेलवे कॉलोनियों और रेलवे भूमि में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए रेलवे आवश्यक उपाय कर रहा है. इसके अतिरिक्त रेलवे की ओर से ओवरहेड टैंकों की सफाई और पानी की टंकियों के गायब या क्षतिग्रस्त ढक्कनों की जगह नए ढक्कन लगाए जा रहे हैं.

मेयर के पहुंचने से पहले ट्रेन की गई रवानाः आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि हर साल मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन को दिल्ली नगर निगम के मेयर द्वारा हरी झंडी दी जाती है. इस बार मेयर शैली ओबराय को 11ः25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी देनी थी. आरोप है कि उनके पहुंचने से पहले ही शुक्रवार सुबह 10ः45 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इस मामले में रेलवे दिल्ली डिवीजन के सीनियर पीआरओ अजय माईकल का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

किस दिन कहां पर होगा छिड़काव

  1. 17 अगस्त व 13 सितंबर को नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नग, लोधी कालोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली सदर बाजार,
  2. 23 अगस्त व 14 सितंबर को नई दिल्ली से सदर बाजार, पुरानी दिल्ली से सदर बाजार, सराय रोहिल्ला से पटेल नगर, दिल्ली कैंट से पालम गुरुग्राम तक छिड़काव होगा.
  3. 24 अगस्त व 14 सितंबर को नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच, पुरानी दिल्ली से शहदरा, तिलकब्रिज से नई दिल्ली के बीच छिड़का किया जाएगा.
  4. 30 अगस्त व 20 सितंबर को नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली, पुरानी दिल्ली से शहदरा- हेबटा हाजीपुर, नोली और वापी में नई दिल्ली तक छिड़काव होगा.
  5. 31 अगस्त व 30 सितंबर को नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन, ओखला, तुकलगाबाद, फरीदाबाद तक और इसके बाद वापसी में नई दिल्ली तक.
  6. 06 सितंबरः नई दिल्ली से रथधाना तक आदर्श नगर और बादली तक एटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.
  7. 07 सितंबरः नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन तक, लाजत नगर, सेवा नगर, लोधी कालोनी में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की तरह निजी कंपनियों के नाम से जाने जाएंगे रैपिड रेल स्टेशन, ब्रांडिंग राइट्स देगा NCRTC

नई दिल्ली: रेलवे की ओर से नई दिल्ली क्षेत्र में मच्छर मारने के लिए विशेष ट्रेन चलाई गई है. दिल्ली क्षेत्र में रेलवे ट्रैक के किनारे मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए शुक्रवार से एक विशेष ट्रेन “मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स” का संचालन शुरू किया गया है. ये “मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स” ट्रेन प्रत्येक फेरे में लगभग 75 किलोमीटर की दूरी तय करेगी. इस दौरान रेल की पटरियों के किनारे एंटी लार्वा का छिड़काव करेगी. इससे गड्ढों एवं रेल की पटरियों के आसपास एकत्रित पानी में मच्छर नहीं पैदा होंगे.

मच्छरों को पनपने से रोकने, उन्हें नियंत्रित करने तथा लोगों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह मच्छर मार विशेष रेलगाड़ी चलाई गई है. दिल्ली नगर निगम द्वारा उपलब्ध कराए गए एक ट्रक माउंटेड पावर स्प्रेयर को रेलगाड़ी के वैगन पर लोड किया गया है, यह ट्रेन आवाजाही के दौरान करीब 50 से 60 मीटर की दूरी तक के क्षेत्रों में मच्छरों को मारने के लिए एंटी लार्वा स्प्रे का छिड़काव कर रही है. यह विशेष ट्रेन शुक्रवार को आदर्श नगर, बादली के रास्ते राठधना से गुजरते हुए नई दिल्ली लौटी. कार्यक्रम के अनुसार आगामी दिनों में 21 अगस्त तक राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र तथा अन्य क्षेत्रों में ट्रेन से एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.

मच्छरों के प्रजनन के चरम मौसम को कवर करने के लिए प्रत्येक सप्ताह 6 सप्ताह में कुल 12 राउंड छिड़काव (प्रत्येक मार्ग पर दो राउंड) किया जाएगा. इससे मच्छरों के लार्वा के प्रजनन और मच्छरों के खतरे के प्रसार में कमी आएगी और इनसे फैलने वाली बीमारियों का संकट कम होगा. रेलवे कॉलोनियों और रेलवे भूमि में मच्छरों के प्रजनन को रोकने के लिए रेलवे आवश्यक उपाय कर रहा है. इसके अतिरिक्त रेलवे की ओर से ओवरहेड टैंकों की सफाई और पानी की टंकियों के गायब या क्षतिग्रस्त ढक्कनों की जगह नए ढक्कन लगाए जा रहे हैं.

मेयर के पहुंचने से पहले ट्रेन की गई रवानाः आम आदमी पार्टी की ओर से आरोप लगाया जा रहा है कि हर साल मॉस्किटो टर्मिनेटर ऑन व्हील्स ट्रेन को दिल्ली नगर निगम के मेयर द्वारा हरी झंडी दी जाती है. इस बार मेयर शैली ओबराय को 11ः25 बजे नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर ट्रेन को हरी झंडी देनी थी. आरोप है कि उनके पहुंचने से पहले ही शुक्रवार सुबह 10ः45 बजे ट्रेन को रवाना कर दिया गया. इस मामले में रेलवे दिल्ली डिवीजन के सीनियर पीआरओ अजय माईकल का कहना है कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है.

किस दिन कहां पर होगा छिड़काव

  1. 17 अगस्त व 13 सितंबर को नई दिल्ली, हजरत निजामुद्दीन, लाजपत नगर, सेवा नग, लोधी कालोनी, सफदरजंग, पटेल नगर, दिल्ली किशनगंज, दिल्ली सदर बाजार,
  2. 23 अगस्त व 14 सितंबर को नई दिल्ली से सदर बाजार, पुरानी दिल्ली से सदर बाजार, सराय रोहिल्ला से पटेल नगर, दिल्ली कैंट से पालम गुरुग्राम तक छिड़काव होगा.
  3. 24 अगस्त व 14 सितंबर को नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली के बीच, पुरानी दिल्ली से शहदरा, तिलकब्रिज से नई दिल्ली के बीच छिड़का किया जाएगा.
  4. 30 अगस्त व 20 सितंबर को नई दिल्ली से पुरानी दिल्ली, पुरानी दिल्ली से शहदरा- हेबटा हाजीपुर, नोली और वापी में नई दिल्ली तक छिड़काव होगा.
  5. 31 अगस्त व 30 सितंबर को नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन, ओखला, तुकलगाबाद, फरीदाबाद तक और इसके बाद वापसी में नई दिल्ली तक.
  6. 06 सितंबरः नई दिल्ली से रथधाना तक आदर्श नगर और बादली तक एटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.
  7. 07 सितंबरः नई दिल्ली से हजरत निजामुद्दीन तक, लाजत नगर, सेवा नगर, लोधी कालोनी में एंटी लार्वा का छिड़काव किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की तरह निजी कंपनियों के नाम से जाने जाएंगे रैपिड रेल स्टेशन, ब्रांडिंग राइट्स देगा NCRTC

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.