फतेहपुर: सेना की अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुए जवान की बीमारी के दौरान 4 फरवरी 2024 को कमांड हॉस्पिटल महाराष्ट्र में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई. बता दें कि आशीष कुमार पुत्र चंद्रजीत सिंह उर्फ झल्लू यादव, माता का नाम संगीता देवी निवासी ग्राम सभा महमूदपुर, मलवा विकासखण्ड, फतेहपुर का निवासी है. आशीष दो भाई और एक बहन थे. परिवार का बड़ा बेटा आशीष था, जोकि फरवरी 2023 में सेना में अग्निवीर योजना के तहत भर्ती हुआ था.
आशीष की तैनाती देवलाली नासिक में थी. आशीष के परिवार में छोटी बहन संध्या (16), छोटा भाई सौरभ (11) और माता पिता थे. परिवार के अत्यन्त गरीब होने के कारण परिवार की सारी जिम्मेदारी आशीष पर थी. 5 जनवरी 2024 को पिता को सूचना मिली कि आपका बेटा तेज बुखार से पीड़ित है. सूचना मिलते ही माता-पिता तुरंत ट्रेन से ड्यूटी स्थल पहुंचे थे.
इसे भी पढ़े-पति की शहादत के बाद भी बरकरार रखा जज्बा, अग्निवीरों की भर्ती का जिम्मा संभाल रहीं कर्नल रिश्मा सरीन
ग्रामीणों ने बताया कि 4 फरवरी को घरवालों को फोन पर दोपहर में निधन की सूचना मिली. घटना की सूचना पर पूरे गांव में मातम छा गया. ग्रामीणों ने बताया कि आज सुबह शव एंबुलेंस से घर पहुंचा. इसके बाद सैनिक का अंतिम संस्कार किया गया. इसमें सेना के जवानों के अतिरिक्त परिजन और तमाम नागरिक भी उपस्थिति रहे.
अंतिम संस्कार के दौरान प्रयागराज से आई टीम 264 कम्पनी और आर्मी सप्लाई कोर टाइप "सी" ने सलामी दी. इसमें टीम कमांडर नायब सूबेदार अशोक कुमार, नायब सूबेदार वीए विजय कुमार, आरएचएम विपिन कुमार, हवलदार जितेन्द्र, हवलदार जितेन्द्र, नायब शुभम शर्मा, सिपाही हरीशचंद्र आदि लोग रहे.
यह भी पढ़े-नौसेना में फायर फाइटर की ट्रेनिंग ले रही अग्निवीर युवती ने की आत्महत्या