मुरैना। ऑनलाइन गेम का एक करोड़ वसूलने गुजरात से कार में सवार होकर आये करीब 6 से ज्यादा बदमाशों ने अंबेडकर कॉलोनी के दो युवकों का अपहरण कर लिया. बदमाश दोनों युवकों को बलपूर्वक कार में डालकर अपने साथ गुजरात ले जा रहे थे. तभी पुलिस ने घेराबंदी कर महज एक घंटे में बदमाशों को दबोच लिया. घटना कैलारस थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पकड़े गए आरोपियों में एक होमगार्ड का जवान और कुछ बाउंसर भी बताए जा रहे है. पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर हवालात में बंद कर दिया है और उनसे पूछताछ कर रही है.
गुजरात के 7 लोग कार से कैलारस पहुंचे
जिले के कैलारस थाना क्षेत्र स्थित अंबेडकर कॉलोनी के अरमान और राहुल गुजरात में रहकर काम करते हैं. रिश्ते में दोनों युवक मामा-भांजे लगते हैं. ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में मोबाइल फोन पर ऑनलाइन गेम भी खेलते थे. कुछ दिन पहले दोनों अपने घर आये हुए थे. शनिवार की शाम गुजरात के बड़ोदा शहर से एक कार में सवार होकर करीब 7 लोग कैलारस पहुंचे. मोबाइल फोन की लोकेशन के आधार पर वे अंबेडकर कॉलोनी में प्रकाश शाक्य और राजकुमार शाक्य के दरवाजे पर पहुंच गए. यहां पर उन्होंने दोनों युवकों का नाम लेकर पुकारा तो वे तुरंत बाहर निकल आये. इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता कार में से 4-5 जवान बाहर उतरे और दोनों को बल-पूर्वक घसीटते हुए कार में पटक लिया.
दो युवकों का अपहरण कर गुजरात के लिए हुए रवाना
जब परिजनों ने उनसे पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वे पुलिस वाले हैं. दोनों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज है, इसलिए उनको अपने साथ लेकर थाने ले जा रहे हैं. चूंकि उनके साथ एक वर्दी धारी युवक भी बैठा हुआ था. इसलिए परिजनों ने उनकी बात पर भरोसा कर लिया. इतना कहने के बाद उन्होंने अपनी कार को स्टार्ट किया और वहां से चले गए. उनके जाते ही परिजन कैलारस थाने पर पहुंच गए. जहां पर परिजनों ने दोनों युवकों के बारे में पूछताछ की तो पुलिसकर्मियों ने बताया कि वे आज किसी को पकड़कर नहीं लाये हैं. यह सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए. उन्होंने तत्काल थाना प्रभारी से मुलाकात कर इस घटना की जानकारी दी. थाना प्रभारी ने तत्काल कंट्रोल रूम को कॉल कर मुरैना की तरफ जाने वाले रोड पर नाकाबंदी करवा दी. इसके बाद उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को खबर देते हुए उनके पीछे अपनी गाड़ी लगा दी.
यहां पढ़ें... नीमच में डॉक्टर के अपहरण से सनसनी, 20 लाख मांगी फिरौती, आखिरकार पुलिस के जाल में फंसे अपहर्ता |
पुलिस ने नाकाबंदी कर सभी को पकड़ा
उधर जौरा और बागचीनी पुलिस ने आगे से घेराबंदी कर ली. पुलिस की टीमों ने चौतरफा घेराबंदी कर उनको बागचीनी चौराहे पर देर शाम दबोच लिया. पुलिस ने दोनों युवकों के साथ आरोपियों को पकड़कर थाने लाई. यहां पर युवकों उनके परिजनों के सुपुर्द करने के बाद आरोपियो से सख्ती से पूछताछ की, तो उन्होंने अपने नाम अंशु शेख फरीर, शेख रोशन अली, अजय तेजवीर सिंह, वसीम खां, शहर निहाल, मोहम्मद हसन, तरुण सिंह बताएं. उन्होंने बताया कि, राहुल और अरमान शाक्य पर ऑनलाइन गेम का एक करोड़ बकाया है. रुपये वसूलने के लिए वे दोनों का अपहरण कर अपने साथ बड़ोदा लेकर जा रहे थे.