ETV Bharat / state

मुरैना के टिकटौली धूमदार झरने में फंसे तीन दोस्त, पिकनिक मनाने पहुंचे थे फिर जान पर बन आई - Tiktauli doomdar waterfall - TIKTAULI DOOMDAR WATERFALL

बरसात के मौसम में झरनों, नदियों के पास लोग अक्सर पिकनिक मनाने या घूमने जाते हैं और फिर अपनी जान खतरे में डाल लेते हैं. ताजा मामला मुरैना के टिकटौली दूमदार झरने का है. जहां पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त अचानक आए तेज बहाव में फंस गए. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

TITAULI WATERFALL CASE
पिकनिक मनाने पहुंचे थे फिर जान पर बन आई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Jul 18, 2024, 7:56 PM IST

मुरैना : जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर टिकटौली दूमदार झरने पर पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी बढ़ने से झरने में फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निरार थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. हालांकि, हर बार लोगों की इतनी अच्छी किस्मत नहीं होती. अक्सर लोग झरने, नदी तालाबों में लापरवाही करते हुए जान गंवा देते हैं.

मुरैना के टिकटौली धूमदार झरने में फंसे तीन दोस्त (Etv Bharat)

पुलिस व ग्रामीणों ने बचाई जान

सूचना पर पहुंचे निरार थाना प्रभारी एसडी बाथम ने बताया कि टिकटौली दूमदार झरने पर अचानक जल स्तर बढ़ने से पिकनिक मनाने गए तीन युवकों के फंसने की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंती पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव में फंसे सभी युवकों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों दोस्त झुण्डपुरा के शिवाजी नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक लल्ला बंसल, गिरिराज गर्ग ओर मोनू शर्मा सुरक्षित हैं.

tiktauli doomdar waterfall viideo
झरने में फंसे युवकों को रस्सी डालकर बचाया गया. (Etv Bharat)

Read more -

मूसलाधार बारिश के दौरान बुंदेलखंड के 'केदारनाथ' में ऐसा अद्भुत नजारा कि वॉटरफॉल भी शर्मा जाए

बीती शाम ही हुई तीन दोस्तों की मौत
Morena waterfall incident
युवकों को इस तरह किया गया रेस्क्यू (Etv Bharat)

बता दें कि इस घटना से पहले ही बीती शाम दूमदार गांव के हार स्थित स्टॉप डेम में तीन किशोर दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. तीनों कोचिंग की छुट्टी होने के बाद घरवालों को बिना बताए नहाने के लिए झरने पर पहुंच गए थे और यहां पानी मे डूबने से तीनों की मौत हो गई. परिजन तीनों को पानी से निकालने के बाद जौरा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

मुरैना : जिला मुख्यालय से 30 किलोमीटर दूर टिकटौली दूमदार झरने पर पिकनिक मनाने गए तीन दोस्त पानी बढ़ने से झरने में फंस गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची निरार थाना पुलिस और स्थानीय लोगों ने तीनों को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाल लिया है. हालांकि, हर बार लोगों की इतनी अच्छी किस्मत नहीं होती. अक्सर लोग झरने, नदी तालाबों में लापरवाही करते हुए जान गंवा देते हैं.

मुरैना के टिकटौली धूमदार झरने में फंसे तीन दोस्त (Etv Bharat)

पुलिस व ग्रामीणों ने बचाई जान

सूचना पर पहुंचे निरार थाना प्रभारी एसडी बाथम ने बताया कि टिकटौली दूमदार झरने पर अचानक जल स्तर बढ़ने से पिकनिक मनाने गए तीन युवकों के फंसने की सूचना मिली थी. इसके बाद घटनास्थल पर पहुंती पुलिस फोर्स ने स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया. तकरीबन आधा घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तेज बहाव में फंसे सभी युवकों को रस्सी की मदद से बाहर निकाला गया. तीनों दोस्त झुण्डपुरा के शिवाजी नगर इलाके के रहने वाले हैं. पुलिस के मुताबिक लल्ला बंसल, गिरिराज गर्ग ओर मोनू शर्मा सुरक्षित हैं.

tiktauli doomdar waterfall viideo
झरने में फंसे युवकों को रस्सी डालकर बचाया गया. (Etv Bharat)

Read more -

मूसलाधार बारिश के दौरान बुंदेलखंड के 'केदारनाथ' में ऐसा अद्भुत नजारा कि वॉटरफॉल भी शर्मा जाए

बीती शाम ही हुई तीन दोस्तों की मौत
Morena waterfall incident
युवकों को इस तरह किया गया रेस्क्यू (Etv Bharat)

बता दें कि इस घटना से पहले ही बीती शाम दूमदार गांव के हार स्थित स्टॉप डेम में तीन किशोर दोस्तों की डूबने से मौत हो गई. तीनों कोचिंग की छुट्टी होने के बाद घरवालों को बिना बताए नहाने के लिए झरने पर पहुंच गए थे और यहां पानी मे डूबने से तीनों की मौत हो गई. परिजन तीनों को पानी से निकालने के बाद जौरा से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे. यहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.