मुरैना। शहर के दत्तपुरा इलाके की कंषाना गली में बीते दिन कोचिंग में छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे शिक्षक संदीप शुक्ला को एक पूर्व छात्र ने अपने दो साथियों के साथ जबरन बाहर खींचा और उसकी जमकर मारपीट कर दी थी. जिसका एक CCTV फुटेज भी सामने आया था. इस मामले में कोचिंग संगठन द्वारा एसपी ऑफिस पहुंचकर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की गई है. कोचिंग संचालकों ने ये भी कहा अगर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो सोमवार से आंदोलन शुरू करेंगे.
कोचिंग में घुसकर टीचर की पिटाई
उल्लेखनीय है कि, बीते रोज शहर के दत्तपुरा इलाके की कंषाना गली में शाम 5:20 बजे मैथमेटिक्स विषय के शिक्षक संदीप शुक्ला अपने कोचिंग सेंटर पर बच्चों को अध्यापन कार्य करा रहे थे. तभी पूर्व छात्र आदित्य उपाध्याय निवासी रामनगर अपने दो अन्य साथियों के साथ कोचिंग के अंदर घुस आया तथा टीचर संदीप शुक्ला को बाहर खींचने लगा. शिक्षक ने अपने आप को छुड़ाने के लिए डंडा उठाया तो आरोपियों ने डंडा छीनकर शिक्षक की पिटाई कर दी और धमकी दी. घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. जिसके फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराए गए हैं.
जल्द गिरफ्तार नहीं किया तो होगा आंदोलन
पीड़ित शिक्षक ने घटना के तत्काल बाद कोतवाली थाने पहुंचकर पुलिस को आवेदन दिया. जिस पर से पुलिस ने एक नामजाद सहित तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था. इधर अभी तक आरोपियों पर कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते कोचिंग संचालकों का संगठन रविवार दोपहर संगठन के अध्यक्ष धर्मेंद्र गुर्जर के नेतृत्व में एसपी ऑफिस पहुंचा और ASP डॉ.अरविंद ठाकुर को ज्ञापन देकर आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार करने की मांग की है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि आरोपियों को जल्द नहीं पकड़ा गया तो सभी कोचिंग संचालक सोमवार को काली पट्टी बांधकर बच्चों को पढ़ाएंगे और मंगलवार से आंदोलन किया जायेगा. उधर ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि ''आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उनको जल्द पकड़ लिया जायेगा.''