मुरैना: चिन्नौनी थाना क्षेत्र में ऑनलाइन हुए प्यार में फरार महिला को पुलिस ने पकड़ लिया है. दरअसल महिला ऑनलाइन तीन पत्ती गेम खेलती थी. इस दौरान महिला की दोस्ती लखनऊ के एक युवक से हो गई. इसके बाद महिला उससे मिलने लखनऊ पहुंच गई. इधर परिजन की शिकायत के बाद पुलिस ने महिला को पकड़ लिया है. वहीं, महिला ने अपने ससुराल और मायके जाने से मना कर दिया.
मायके के बहाने पहुंची लखनऊ
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि महिला घर में अकेले रहती थी, जिससे वह 3 पत्ती गेम खेलना सीख गई. ऑनलाइन गेम खेलने के दौरान ही महिला की लखनऊ के किसी शख्स से दोस्ती हो गई. जिसके बाद 2 जून को महिला मायके जाने की बात कहकर घर से निकली और जौरा पहुंची. जौरा के बाद महिला अपने ऑनलाइन दोस्त से मिलने लखनऊ पहुंच गई.
ये भी पढ़ें: गेम टास्क के चक्कर में नाबालिग ने की आत्महत्या! पुलिस को मिले अहम सुराग, आईपैड से खुल सकता है राज ऑनलाइन गेम में हारे टोल नाके के डेढ़ लाख फिर बनाई फर्जी लूट की कहानी, ऐसे सामने आई हकीकत |
ससुराल वालों पर हत्या का आरोप
घर छोड़कर महिला के जाने के बाद मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या की आशंका जताई. मायके वालों ने आरोप लगाया कि ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला की हत्या कर चंबल में फेंक दिया है. जिसके बाद पुलिस पर भी कार्रवाई का दबाव बढ़ गया तो पुलिस ने टीम गठित कर जांच तेज की. इसके बाद पुलिस ने महिला को लखनऊ के रुचि नगर से ऑटो पर सवार होते हुए पकड़ लिया. महिला ने अपने ससुराल और मायके जाने से मना कर दिया तो महिला आरक्षक ने उसे वन स्टॉप सेंटर छोड़ आई.