मुरैना। पुराना रोडवेज बस स्टैंड की 11 एकड़ जमीन को राज्य सरकार द्वारा बेचा गया था. अब इस जमीन के एक हिस्से पर नया विवाद छिड़ गया है. दरअसल, इस जमीन को लेकर मालिकाना हक मुरैना गांव निवासी अभय शर्मा ने ठोका है. अभय शर्मा ने मुरैना जिला एवं सत्र न्यायधीश के यहां दावा पेश करते हुए पुराना बस स्टैंड और बगल से स्थित विद्युत विभाग की जमीन को अपना बताया है. अभय शर्मा ने अपने पक्ष में इस जमीन से संबंधित दीवानी दावा प्रस्तुत किया है.
सभी पक्षकार कोर्ट में पेश हो चुके हैं
उल्लेखनीय है कि तत्कालीन कलेक्टर विनोद शर्मा के कार्यकाल के दौरान इस जमीन का मुद्दा मुरैना से लेकर राजधानी तक गूंजा था. दान की गई इस जमीन को लेकर लगातार चर्चाओं का बाजार गर्म रहा और तमाम राजनीतिक एवं व्यापारी लोगों पर जमीन को कम कीमत में लेकर करोड़ों रुपए कमाने की चर्चाएं चलती रहीं. इस विवादित जमीन पर कई लोगों ने प्लॉट भी खरीद लिए. लेकिन कुछ समय बाद उन्हें जानकारी मिली कि ये जमीन कानूनी दावपेंच में उलझा सकती है तो उन्होंने अपना पैसा वापस ले लिया. अब मामला न्यायालय में जाने के बाद उन लोगों पर संकट छा गया है जिन्होंने पुराना बस स्टैंड पर जमीन खरीदी है. कथित जमीन मालिक द्वारा इसमें सभी को पक्षकार बनाया गया है और ये सभी पक्षकार 29 अगस्त को न्यायालय में पेश हो चुके हैं.
दान दी गई जमीन पर रोडवेज बस स्टैंड बना
गौरतलब है कि मुरैना की पुराना बस स्टैंड की बेशकीमती जमीन पर 1940-45 से पहले बिजली कंपनी का प्लांट हुआ करता था. इस जमीन को मुरैना गांव में रहने वाले एक परिवार ने जनहित के लिए दी थी. बाद में इस जमीन के 11 बीघा हिस्से पर तत्कालीन कलेक्टर प्रशांत मेहता के समय पर रोडवेज बस स्टैंड विकसित किया गया. असल भू-स्वामी की मृत्यु के बाद इस जमीन पर 2005 तक रोडवेज बस स्टैंड का संचालन हुआ. इसके बाद रोडवेज बसों का संचालन ही बंद हो गया.
6 साल पहले बस स्टैंड की जमीन का एक हिस्सा बेचा
साल 2018 में मुरैना रोडवेज बस स्टैंड की जमीन के एक हिस्से यानि 66 हजार स्क्वेयर फीट जमीन को मध्यप्रदेश शासन के लोक परिसंपत्ति प्रबंधन विभाग ने 65 करोड़ में नीलाम कर दिया. जबकि जमीन की वास्तविक कीमत 200 करोड़ के करीब है. बताया जाता है कि शासन ने इस जमीन पर भले ही रोडवेज बस स्टैंड बनाया और परिसंपत्ति विभाग ने इसे नीलाम कर दिया लेकिन 1940-45 के खसरे में यह जमीन असल भू-स्वामी के नाम ही इंद्राज है.
ALSO READ: इंदौर में दबंगों ने बगल के प्लॉट पर कब्जा करने के लिए अपने मकान के बगल से खोद डाली सुरंग बहन ने बेची जमीन, नाराज भाई ने पटवारी पर किया जानलेवा हमला, जान बचाकर पहुंचा थाने |
शेष जमीन को भी नीलाम करने की तैयारी में सरकार
एक ओर पुराना रोडवेज बस स्टैंड की जमीन का कथित मालिक न्यायालय में पहुंच गया है तो वहीं दूसरी ओर सरकार के अधिकारी पुराना रोडवेज बस स्टैंड की बची जमीन पर नीलामी के लिए निरीक्षण कर रहे हैं. मध्यप्रदेश सरकार के लोक संपत्ति विभाग के अधिकारी अर्पित पटेल सहित अन्य लोग भोपाल से मुरैना पहुंचे. यहां एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह, तहसीलदार और नगर निगम अधिकारियों की टीम को पुराना बस स्टैंड स्थल पर ले जाया गया, जहां उन्होंने पुराना बस स्टैंड की जमीन का मुआयना किया. इस दौरान जमीन पर बने कचरा कलेक्शन प्वाइंट को भी देखा, जिसे हटाने की तैयारी चल रही है. मुरैना एसडीएम भूपेंद्र कुशवाह ने बताया "पुराना बस स्टैंड की जमीन के दो पार्ट और हैं, जिनकी नीलामी होना है और भोपाल से अधिकारी इसका निरीक्षण करने के लिए आए हैं."