ETV Bharat / state

मारपीट कर युवक को फेंका कुएं में, पूरी रात कुएं में बैठा रहा पीड़ित, पुलिस को झूठा मामला होने का शक - MAN THROWN INTO WELL

मुरैना जिले के कैलारस थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ दो युवकों ने पहले जमकर मारपीट की, फिर उसे मृत समझकर कुएं में फेंक दिया. युवक रातभर कुएं में बैठा रहा. इसके बाद परिजनों ने उसे कुएं से बाहर निकाला, जहां उसका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया ये मामला झूठ लग रहा है, जांच के बाद मामला दर्ज किया जाएगा.

2 PEOPLE BEAT A MAN THREW INTO WELL
आरोपियों ने युवक को मारपीट कर कुएं में फेंका (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 24, 2024, 12:50 PM IST

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहा दो युवकों ने एक युवक को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए और रास्ते में मारपीट कर 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद उसे मृत समझकर कुएं में फेंककर भाग गए. रात भर युवक कुएं में पड़ा रहा. जब सुबह कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो युवक के घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने उसे निकालकर कैलारस अस्पताल में पहुंचाया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

आरोपियों ने युवक को मारपीट कर कुएं में फेंका (Etv Bharat)

गांव छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया

पीड़ित सिमरोदा गांव का सुनील जाटव है. सुनील के भाई बृजेंद्र ने बताया, ''बीते रोज सुनील सेमई गांव में किसी कार्यक्रम में खाना खाने गया हुआ था. जब शाम के समय वह लौटने लगा तो कलुआ कुशवाह और एक अन्य युवक ने उसे सिमरोदा गांव में छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. आरोपियों ने सेमई गांव के निकट सुनील के साथ जमकर मारपीट की और उसे मृत समझकर कुएं में फेंक दिया. साथ ही उससे 10 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए.''

कचरा बीनने वालों ने सुनी पीड़ित की गुहार

बृजेंद्र जाटव ने बताया, ''घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी सुबह उसे देखने पहुंचे थे, लेकिन सुनील रात में ही एक में बैठा रहा. फिर सुबह 11 बजे के लगभग वह बचाने के लिए आवाज लगा रहा था. तभी कुछ कचरा बीनने वालों ने आवाज सुनकर कुएं में झांककर देखा, जहां पर सुनील घायल अवस्था में बैठा हुआ था. सुनील ने मदद के लिए उनसे कहा और घर का नंबर दिया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला. घटना के बाद उसे कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.'' उसके पश्चात पीड़ित परिवार कैलारस थाने शिकायत लिखवाने पहुंचा, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में मंदिर के प्रसाद में मिलावट! प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर लिए सैंपल, मचा हड़कंप

ये क्या कर रही है मध्यप्रदेश पुलिस! मुरैना में हलवाई को चोर बताकर वर्दी वालों ने पीटा, 20 हजार रुपये वसूले

अभी सुनील का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस मामले ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, ''थाना प्रभारी से इस बारे में बात हुई है. थाना प्रभारी ने बताया है कि ये मामला प्रथम दृष्टया झूठ लग रहा है. घायल युवक किसी को फंसाने के लिए इस तरह की बात कह रहा है, या कोई अन्य वजह है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

मुरैना। जिले के कैलारस थाना क्षेत्र से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहा दो युवकों ने एक युवक को घर छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाकर ले गए और रास्ते में मारपीट कर 10 हजार रुपए और मोबाइल लूट लिया. इसके बाद उसे मृत समझकर कुएं में फेंककर भाग गए. रात भर युवक कुएं में पड़ा रहा. जब सुबह कुछ लोगों ने उसकी आवाज सुनी तो युवक के घर वालों को सूचना दी. जिसके बाद परिजनों ने उसे निकालकर कैलारस अस्पताल में पहुंचाया. जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है. इस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक कोई मामला दर्ज नहीं किया गया है.

आरोपियों ने युवक को मारपीट कर कुएं में फेंका (Etv Bharat)

गांव छोड़ने के बहाने बाइक पर बैठाया

पीड़ित सिमरोदा गांव का सुनील जाटव है. सुनील के भाई बृजेंद्र ने बताया, ''बीते रोज सुनील सेमई गांव में किसी कार्यक्रम में खाना खाने गया हुआ था. जब शाम के समय वह लौटने लगा तो कलुआ कुशवाह और एक अन्य युवक ने उसे सिमरोदा गांव में छोड़ने की बात कहकर बाइक पर बैठा लिया. आरोपियों ने सेमई गांव के निकट सुनील के साथ जमकर मारपीट की और उसे मृत समझकर कुएं में फेंक दिया. साथ ही उससे 10 हजार रुपए व मोबाइल लूटकर ले गए.''

कचरा बीनने वालों ने सुनी पीड़ित की गुहार

बृजेंद्र जाटव ने बताया, ''घटना को अंजाम देने के बाद भी आरोपी सुबह उसे देखने पहुंचे थे, लेकिन सुनील रात में ही एक में बैठा रहा. फिर सुबह 11 बजे के लगभग वह बचाने के लिए आवाज लगा रहा था. तभी कुछ कचरा बीनने वालों ने आवाज सुनकर कुएं में झांककर देखा, जहां पर सुनील घायल अवस्था में बैठा हुआ था. सुनील ने मदद के लिए उनसे कहा और घर का नंबर दिया. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे और उसे बाहर निकाला. घटना के बाद उसे कैलारस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया.'' उसके पश्चात पीड़ित परिवार कैलारस थाने शिकायत लिखवाने पहुंचा, लेकिन पुलिस द्वारा इस मामले में अब तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.

ये भी पढ़ें:

मुरैना में मंदिर के प्रसाद में मिलावट! प्रशासन ने छापामार कार्रवाई कर लिए सैंपल, मचा हड़कंप

ये क्या कर रही है मध्यप्रदेश पुलिस! मुरैना में हलवाई को चोर बताकर वर्दी वालों ने पीटा, 20 हजार रुपये वसूले

अभी सुनील का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. इस मामले ASP अरविंद ठाकुर ने कहा, ''थाना प्रभारी से इस बारे में बात हुई है. थाना प्रभारी ने बताया है कि ये मामला प्रथम दृष्टया झूठ लग रहा है. घायल युवक किसी को फंसाने के लिए इस तरह की बात कह रहा है, या कोई अन्य वजह है. फिलहाल इस मामले की जांच की जा रही है. जांच के बाद ही वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.