ETV Bharat / state

फर्नीचर गोदाम की आड़ में पटाखों का जखीरा, मुरैना पुलिस ने किया बड़ा खुलासा - MORENA ILLEGAL FIRECRACKER

दीपावली से पहले मुरैना में अवैध पटाखा विक्रेता पर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में पटाखे बरामद

MORENA POLICE SEIZED ILLEGAL FIRECRACKER
जप्त किए गए पटाखों के साथ खड़े पुलिसकर्मी (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 22, 2024, 2:03 PM IST

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में बीते रोज हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद पुलिस हरकत में आई है. पटाखों का स्टॉक करने वालों से लेकर पटाखे बनाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बीती रात जौरा थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए फर्नीचर के एक गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

फर्नीचर के गोदाम में रखे थे पटाखे

दरअसल, ये मामला जौरा कस्बे के पुराने बस स्टैंड इलाके के पास का है. जहां आरोपी धीरज शिवहरे पर आरोप है कि वह अपने फर्नीचर के गोदाम में दीपावली के त्यौहार को लेकर पटाखों का स्टॉक कर रहा था. ये खबर जौरा थाना प्रभारी को मुखबिर ने दी. जानकारी लगते ही थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने एक टीम गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा, लेकिन वहां कुछ भी नजर नहीं आया. इसके बाद जब फर्नीचर के गोदाम में लगे गेट को खोलकर देखा गया तो वहां पर 5 बोरों में हाथ से बने हुए पटाखे मिले. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे जप्त किए हैं.

जानकारी देते हुए जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुरैना ब्लास्ट से प्रशासन अलर्ट, छतरपुर के मकान से भारी मात्रा में बारूद जब्त

सुतली बम कांड! पुलिस का धमाका, 25 हजार रस्सी बम का खेल

आरोपी व्यवसाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने आरोपी धीरज शिवहरे को भी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया, '' हमको मुखबिर से सूचना मिली थी कि धीरज शिवहरे के पास पटाखों की सामग्री रखी हुई है. उस पर हमारी पुलिस ने कार्रवाई की है, जहां से लगभग 8 हजार रुपए की पटाखा सामग्री जब्त की गई है और उनके पास लाइसेंस भी नहीं था. साथ इन्होंने रिहायशी इलाके में पटाखे रखे हुए थे, जिस वजह से शिवहरे के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.'' फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अब पटाखे का कारोबार करने वाले अन्य लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

मुरैना: मध्य प्रदेश के मुरैना शहर में बीते रोज हुए जोरदार ब्लास्ट के बाद पुलिस हरकत में आई है. पटाखों का स्टॉक करने वालों से लेकर पटाखे बनाने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है. बीती रात जौरा थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए फर्नीचर के एक गोदाम से भारी मात्रा में पटाखे बरामद किए हैं और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया है.

फर्नीचर के गोदाम में रखे थे पटाखे

दरअसल, ये मामला जौरा कस्बे के पुराने बस स्टैंड इलाके के पास का है. जहां आरोपी धीरज शिवहरे पर आरोप है कि वह अपने फर्नीचर के गोदाम में दीपावली के त्यौहार को लेकर पटाखों का स्टॉक कर रहा था. ये खबर जौरा थाना प्रभारी को मुखबिर ने दी. जानकारी लगते ही थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने एक टीम गठित करके कार्रवाई करने के निर्देश दिए. टीम ने मौके पर पहुंचकर देखा, लेकिन वहां कुछ भी नजर नहीं आया. इसके बाद जब फर्नीचर के गोदाम में लगे गेट को खोलकर देखा गया तो वहां पर 5 बोरों में हाथ से बने हुए पटाखे मिले. पुलिस ने मौके से भारी मात्रा में पटाखे जप्त किए हैं.

जानकारी देते हुए जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह (ETV Bharat)

ये भी पढ़ें:

मुरैना ब्लास्ट से प्रशासन अलर्ट, छतरपुर के मकान से भारी मात्रा में बारूद जब्त

सुतली बम कांड! पुलिस का धमाका, 25 हजार रस्सी बम का खेल

आरोपी व्यवसाई को पुलिस ने किया गिरफ्तार

साथ ही पुलिस ने आरोपी धीरज शिवहरे को भी गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. जौरा थाना प्रभारी उदयभान सिंह ने बताया, '' हमको मुखबिर से सूचना मिली थी कि धीरज शिवहरे के पास पटाखों की सामग्री रखी हुई है. उस पर हमारी पुलिस ने कार्रवाई की है, जहां से लगभग 8 हजार रुपए की पटाखा सामग्री जब्त की गई है और उनके पास लाइसेंस भी नहीं था. साथ इन्होंने रिहायशी इलाके में पटाखे रखे हुए थे, जिस वजह से शिवहरे के खिलाफ भी कार्रवाई की गई है.'' फिलहाल पुलिस की इस कार्रवाई से अब पटाखे का कारोबार करने वाले अन्य लोगों में भी हड़कंप मचा हुआ है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.