ETV Bharat / state

"लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने", मुरैना में कचरा फेंकने के विवाद में चली गोलियां, युवक घायल - morena firing - MORENA FIRING

मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के ग्राम बड़ापुरा उसैद में एक ही परिवार के दो पक्षों में सरकारी जमीन पर कचरा डालने को लेकर पहले विवाद हुआ, फिर गोलियां चलीं. ताऊ के लड़कों ने अपने भाई को गोली मारकर घायल कर दिया. गोली मारने वाले आरोपियों ने फायरिंग से पहले हुए कहा "लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने...",

morena firing
मुरैना में युवक को मारी गोली (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Aug 24, 2024, 12:42 PM IST

मुरैना। जिले के बड़ापुरा उसैद गांव में 25 वर्षीय अनिल पुत्र लायक सिंह का अपने ही परिवार के इंद्रजीत पुत्र मनोहर सिंह से विवाद हो गया. विवाद की जड़ घर के पास स्थित सरकारी जमीन पर कचरा डालना है. कचरा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद मनोहर सिंह, मनमोहन सिंह तोमर और उनके पिता इंद्रजीत सिंह तोमर ने मिलकर कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक गोली अनिल तोमर की कमर में लगी. घायल अनिल को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

मुरैना में कचरा फेंकने के विवाद में चली गोलियां (ETV BHARAT)

गोली मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच गालीगलौच

अनिल तोमर को गोली मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौच हुई. इस दौरान आरोपी पक्ष ने कहा रहा है "लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने." इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुलिस सक्रिय नहीं होती बड़ी घटना हो सकती थी. महुआ थाना पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. घायल युवक अनिल तोमर के अनुसार "ताऊ के लड़के मनोहर तोमर और उसके भाई ने घर के दरवाजे के बाहर गेट लगाकर कब्जा कर लिया है."

morena firing
मुरैना में कचरा फेंकने पर विवाद (ETV BHARAT)

ALSO READ:

पदभार संभालते ही मुरैना SP को बदमाशों का चैलेंज, बीच शहर में धांय-धांय, दो युवक गंभीर घायल

सिंगरौली के NCL आवासीय परिसर में 2 कर्मचारियों में विवाद के बाद धांय-धांय, लाठी-डंडों से हमला

जमीन पर कब्जा करने को लेकर शुरू हुआ विवाद

इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर ने बताया "महुआ थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन और दरवाजे खुलने को लेकर एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा हुआ है और गोली चली है. इस मामले में महुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

मुरैना। जिले के बड़ापुरा उसैद गांव में 25 वर्षीय अनिल पुत्र लायक सिंह का अपने ही परिवार के इंद्रजीत पुत्र मनोहर सिंह से विवाद हो गया. विवाद की जड़ घर के पास स्थित सरकारी जमीन पर कचरा डालना है. कचरा फेंकने को लेकर दोनों पक्षों में पहले कहासुनी हुई. इसके बाद मनोहर सिंह, मनमोहन सिंह तोमर और उनके पिता इंद्रजीत सिंह तोमर ने मिलकर कट्टों से फायरिंग शुरू कर दी. इससे एक गोली अनिल तोमर की कमर में लगी. घायल अनिल को जिला अस्पताल लाया गया, यहां से उसे गंभीर हालत में ग्वालियर रेफर कर दिया गया.

मुरैना में कचरा फेंकने के विवाद में चली गोलियां (ETV BHARAT)

गोली मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच गालीगलौच

अनिल तोमर को गोली मारने के बाद दोनों पक्षों के बीच जमकर गालीगलौच हुई. इस दौरान आरोपी पक्ष ने कहा रहा है "लेपा केसौ कांड कर देंगो, मो पै कछु ना ने." इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि समय रहते पुलिस सक्रिय नहीं होती बड़ी घटना हो सकती थी. महुआ थाना पुलिस ने इस मामले में 3 लोगों के विरुद्ध हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. घायल युवक अनिल तोमर के अनुसार "ताऊ के लड़के मनोहर तोमर और उसके भाई ने घर के दरवाजे के बाहर गेट लगाकर कब्जा कर लिया है."

morena firing
मुरैना में कचरा फेंकने पर विवाद (ETV BHARAT)

ALSO READ:

पदभार संभालते ही मुरैना SP को बदमाशों का चैलेंज, बीच शहर में धांय-धांय, दो युवक गंभीर घायल

सिंगरौली के NCL आवासीय परिसर में 2 कर्मचारियों में विवाद के बाद धांय-धांय, लाठी-डंडों से हमला

जमीन पर कब्जा करने को लेकर शुरू हुआ विवाद

इस मामले में ASP अरविंद ठाकुर ने बताया "महुआ थाना क्षेत्र में सरकारी जमीन और दरवाजे खुलने को लेकर एक ही परिवार के लोगों में झगड़ा हुआ है और गोली चली है. इस मामले में महुआ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.