ETV Bharat / state

मुरैना के रिहायशी इलाके में बनी गोदाम में लगी भीषण आग, बड़ा हादसा टला - morena fire broke out godown

Morena Fire Broke out in Godown : मुरैना में रिहायशी इलाके में बनी गोदाम में भीषण आग लग गई. दो दर्जन से ज्यादा दमकल ने आग पर तो काबू पा लिया लेकिन प्रशासनिक व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं कि बगैर परमिशन गोदाम कैसे चल रही थी.

morena fire
आग बुझाने में लगे 18 घंटे
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Mar 16, 2024, 8:13 PM IST

मुरैना। शहर के रिहायशी इलाके में बने गोदाम में भीषण आग लग गई. अंदाजा लगा सकते हैं कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में 18 घंटे से ज्यादा का समय लगा और इसमें दो दर्जन से ज्यादा पानी के वाहनों का इस्तेमाल हुआ. आग लगने के बाद मोहल्ले में दहशत का आलम था, आसपड़ौस के लोगों की तो बोलती बंद हो गई थी. आग लगने और बुझने के बाद खानापूर्ति के लिए कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित की है कि आखिर रिहायशी इलाके में गोदाम कैसे संचालित हो रही थी.

godown in residential area
रिहायशी इलाके में बनी गोदाम में लगी भीषण आग

गोदाम में भरी थीं तिरपाल, पन्नी और रस्सियां

जिस गोदाम में आग लगी उसमें तिरपाल-पन्नी भरी हुईं थी. इसके अलावा प्लास्टिक की रस्सियों का भी भारी स्टॉक था. रात भर गोदाम धू-धूकर जलता रहा. सबलगढ़ तहसील में महावीर अग्रवाल का तिरपाल-पन्नी का यह गोदाम बताया जा रहा है. शुक्रवार की देर शाम अचानक गोदाम में आग लग गई. गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सबलगढ़ के अलावा कैलारस, पहाड़गढ़, विजयपुर, मुरैना, बानमोर मालनपुर, विजयपुर और गेल इंडिया से करीब दो दर्जन से अधिक पानी की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने करीब 18 घंटे की मेहनत के बाद शनिवार की सुबह 10 बजे आग पर काबू पाया.

morena fire broke out godown
गोदाम में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप

कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

रिहायशी इलाके में बनी गोदाम में आग बुझा दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया. कलेक्टर और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के लिए कमेटी बना दी है. इधर यह भी बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले इसी व्यापारी के यहां इसी गोदाम में आग लगने की घटना घटित हुई थी, तब भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. प्रशासन ने जांच की थी लेकिन गोदाम बंद नहीं हुआ और फिर गोदाम में आग लग गई.

ये भी पढ़ें:

इंजन ऑयल की दुकान में लगी ऐसी आग कि 10 दुकानें जलकर हो गईं खाक, सामने आया वीडियो

आधी रात को धू-धूकर जल उठी इलेक्ट्रॉनिक दुकान, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

नींद से फिर जागा प्रशासन

आग लगने की घटना के बाद प्रशासन एक बार फिर नींद से जागा है और जांच के आदेश दिए हैं. पिछली जांच का क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं. एसडीएम वीरेंद्र कटारे का कहना है कि "एक तिरपाल-पन्नी के गोदाम में आग लग गई थी. इस आगजनी में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. इसमें कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आंकलन नहीं हो पाया है. कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है".

मुरैना। शहर के रिहायशी इलाके में बने गोदाम में भीषण आग लग गई. अंदाजा लगा सकते हैं कि दमकल कर्मियों को आग बुझाने में 18 घंटे से ज्यादा का समय लगा और इसमें दो दर्जन से ज्यादा पानी के वाहनों का इस्तेमाल हुआ. आग लगने के बाद मोहल्ले में दहशत का आलम था, आसपड़ौस के लोगों की तो बोलती बंद हो गई थी. आग लगने और बुझने के बाद खानापूर्ति के लिए कलेक्टर ने जांच कमेटी गठित की है कि आखिर रिहायशी इलाके में गोदाम कैसे संचालित हो रही थी.

godown in residential area
रिहायशी इलाके में बनी गोदाम में लगी भीषण आग

गोदाम में भरी थीं तिरपाल, पन्नी और रस्सियां

जिस गोदाम में आग लगी उसमें तिरपाल-पन्नी भरी हुईं थी. इसके अलावा प्लास्टिक की रस्सियों का भी भारी स्टॉक था. रात भर गोदाम धू-धूकर जलता रहा. सबलगढ़ तहसील में महावीर अग्रवाल का तिरपाल-पन्नी का यह गोदाम बताया जा रहा है. शुक्रवार की देर शाम अचानक गोदाम में आग लग गई. गोदाम में आग लगने से आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सबलगढ़ के अलावा कैलारस, पहाड़गढ़, विजयपुर, मुरैना, बानमोर मालनपुर, विजयपुर और गेल इंडिया से करीब दो दर्जन से अधिक पानी की गाड़ियां मौके पर पहुंची. फायरकर्मियों ने करीब 18 घंटे की मेहनत के बाद शनिवार की सुबह 10 बजे आग पर काबू पाया.

morena fire broke out godown
गोदाम में आग लगने से इलाके में मचा हड़कंप

कलेक्टर ने बनाई जांच कमेटी

रिहायशी इलाके में बनी गोदाम में आग बुझा दी गई और एक बड़ा हादसा टल गया. कलेक्टर और एसपी ने घटनास्थल का जायजा लिया और जांच के लिए कमेटी बना दी है. इधर यह भी बताया जा रहा है कि कुछ साल पहले इसी व्यापारी के यहां इसी गोदाम में आग लगने की घटना घटित हुई थी, तब भी लाखों रुपये का नुकसान हुआ था. प्रशासन ने जांच की थी लेकिन गोदाम बंद नहीं हुआ और फिर गोदाम में आग लग गई.

ये भी पढ़ें:

इंजन ऑयल की दुकान में लगी ऐसी आग कि 10 दुकानें जलकर हो गईं खाक, सामने आया वीडियो

आधी रात को धू-धूकर जल उठी इलेक्ट्रॉनिक दुकान, लाखों का सामान जलकर स्वाहा

नींद से फिर जागा प्रशासन

आग लगने की घटना के बाद प्रशासन एक बार फिर नींद से जागा है और जांच के आदेश दिए हैं. पिछली जांच का क्या हुआ किसी को कुछ पता नहीं. एसडीएम वीरेंद्र कटारे का कहना है कि "एक तिरपाल-पन्नी के गोदाम में आग लग गई थी. इस आगजनी में पूरा गोदाम जलकर राख हो गया. इसमें कितना नुकसान हुआ है, इसका अभी आंकलन नहीं हो पाया है. कलेक्टर ने जांच कमेटी बनाई है".

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.