ETV Bharat / state

देखिये, मुरैना में ऐसे बनता है नकली गुड़, खाद्य विभाग ने छापा मारा, फैक्ट्री सील - Morena Fake Gud Factory

मुरैना में नकली गुड़ बनाने की फैक्ट्री चलने की सूचना पाकर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा. टीम ने बड़ी मात्रा में नकली गुड़ जब्त किया है. इसके बाद गोदाम को सील कर दिया गया.

Morena Fake Gud Factory
खाद्य विभाग ने छापा मारा, फैक्ट्री सील (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2024, 6:22 PM IST

मुरैना। चंबल अंचल में नकली पनीर और मावा सहित दूध तैयार करने की खबरें सुर्खियों में रहती हैं लेकिन अब मुरैना जिले में नकली गुड की फैक्ट्री पकड़ी गई है. शुक्रवार को खाद्य औषधि विभाग की टीम ने जौरा रोड पर पुनीत गर्ग की गुड बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा. बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस के गुड़ बनाया जा रहा था. ये गुड़ नकली है. टीम ने छापा मारकर नकली गुड़ जब्त किया और गोदाम में ताला जड़ दिया.

प्लास्टिक को पिघलाकर बनाया गुड़

खाद्य विभाग निरीक्षक अवनीश गुप्ता ने बताया "जौरा रोड पर पुनीत गर्ग द्वारा लंबे समय से नकली गुड़ बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. फैक्ट्री पर प्लास्टिक को पिघलाकर कर गंदगी के बीच गुड़ तैयार किया जा रहा था. इसकी लंबे समय से खाद्य विभाग को भी शिकायत मिल रही थी. फिर से सूचना मिली कि जौरा रोड पर नकली गुड़ बनाने का बड़ा कारखाना चल रहा है. उसके पास फूड सेफ्टी लाइसेंस भी नहीं है और भारी गंदगी के बीच गुड का निर्माण किया जा रहा है."

गंदगी के बीच बन रहा था नकली गुड़, लाइसेंस भी नहीं (ETV BHARAT)
Morena Fake Gud Factory
प्लास्टिक को पिघलाकर बनाया गुड़ (ETV BHARAT)
Morena Fake Gud Factory
मुरैना ऐसे बनता है नकली गुड़ (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मिष्ठान दुकान पर फूड विभाग की रेड, 40 किलो मावा और 3500 किलो मिठाई बरामद

फेस्टव सीजन में अगर मावा खरीद रहे हैं तो सतर्क, भोपाल में मिलावट के सबूत

गंदगी के बीच बन रहा था नकली गुड़, लाइसेंस भी नहीं

इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री का निरीक्षण किया.इस दौरान भारी गंदगी के बीच गुड़ की परिया बनाने का कार्य चल रहा था.निरीक्षक द्वारा जब फर्म सोनेराम दिनेश कुमार के संचालक पुनीत गर्ग से खाद्य पदार्थ निर्माण का लाइसेंस मांगा तो नहीं मिला. खाद्य निरीक्षक की टीम ने कारखाने से 25 क्विंटल गुड और 200 बोरी शक्कर 100 क्विंटल कीमत ₹5 लाख रुपए को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

मुरैना। चंबल अंचल में नकली पनीर और मावा सहित दूध तैयार करने की खबरें सुर्खियों में रहती हैं लेकिन अब मुरैना जिले में नकली गुड की फैक्ट्री पकड़ी गई है. शुक्रवार को खाद्य औषधि विभाग की टीम ने जौरा रोड पर पुनीत गर्ग की गुड बनाने की फैक्टरी पर छापा मारा. बिना फूड सेफ्टी लाइसेंस के गुड़ बनाया जा रहा था. ये गुड़ नकली है. टीम ने छापा मारकर नकली गुड़ जब्त किया और गोदाम में ताला जड़ दिया.

प्लास्टिक को पिघलाकर बनाया गुड़

खाद्य विभाग निरीक्षक अवनीश गुप्ता ने बताया "जौरा रोड पर पुनीत गर्ग द्वारा लंबे समय से नकली गुड़ बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही थी. फैक्ट्री पर प्लास्टिक को पिघलाकर कर गंदगी के बीच गुड़ तैयार किया जा रहा था. इसकी लंबे समय से खाद्य विभाग को भी शिकायत मिल रही थी. फिर से सूचना मिली कि जौरा रोड पर नकली गुड़ बनाने का बड़ा कारखाना चल रहा है. उसके पास फूड सेफ्टी लाइसेंस भी नहीं है और भारी गंदगी के बीच गुड का निर्माण किया जा रहा है."

गंदगी के बीच बन रहा था नकली गुड़, लाइसेंस भी नहीं (ETV BHARAT)
Morena Fake Gud Factory
प्लास्टिक को पिघलाकर बनाया गुड़ (ETV BHARAT)
Morena Fake Gud Factory
मुरैना ऐसे बनता है नकली गुड़ (ETV BHARAT)

ये खबरें भी पढ़ें...

मिष्ठान दुकान पर फूड विभाग की रेड, 40 किलो मावा और 3500 किलो मिठाई बरामद

फेस्टव सीजन में अगर मावा खरीद रहे हैं तो सतर्क, भोपाल में मिलावट के सबूत

गंदगी के बीच बन रहा था नकली गुड़, लाइसेंस भी नहीं

इसके बाद खाद्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची और फैक्ट्री का निरीक्षण किया.इस दौरान भारी गंदगी के बीच गुड़ की परिया बनाने का कार्य चल रहा था.निरीक्षक द्वारा जब फर्म सोनेराम दिनेश कुमार के संचालक पुनीत गर्ग से खाद्य पदार्थ निर्माण का लाइसेंस मांगा तो नहीं मिला. खाद्य निरीक्षक की टीम ने कारखाने से 25 क्विंटल गुड और 200 बोरी शक्कर 100 क्विंटल कीमत ₹5 लाख रुपए को जब्त कर गोदाम को सील कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.