मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना हुई है. गणेशपुरा इलाके की मस्जिद के पास मंगलवार को घूमने निकले 66 वर्षीय व्यक्ति पर उसके दो भतीजों और एक भतीजे के ससुर ने लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है. जबकि बुजुर्ग के शरीर पर चोटों के निशान बर्बरता दर्शा रहे हैं.
जमीनी विवाद में चाचा से बर्बरता
जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर के गणेशपुरा इलाके की केशर वाली गली में रहने वाले 66 वर्षीय रामनिवास डंडोतिया पुत्र जालिम सिंह बीते रोज सुबह करीब 5 बजे मस्जिद के पास से घूमने के लिए जा रहे थे. तभी आरोपी भतीजे आकाश, विकास और आकाश के ससुर ओमप्रकाश निवासी रामनगर ने लाठी डंडे से उनके साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे उसके पूरे शरीर पर नीले निशान पड़ गए. घटना के पीछे 8 साल पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है.
पुलिस ने किया मामूली धाराओं में केस दर्ज
जिला अस्पताल में भर्ती रामनिवास को आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और कहा गया है कि कोर्ट गये तो तुम्हारी खैर नहीं है. मारपीट के इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही ना करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है कि ''हमने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.''