ETV Bharat / state

रिश्तों पर भारी पड़ी जमीन! भतीजों ने घूमने निकले बुजुर्ग चाचा पर किया लाठी-डंडों से हमला, बुरी तरह घायल - Nephews beat uncle in morena - NEPHEWS BEAT UNCLE IN MORENA

मुरैना में जमीनी विवाद में भतीजों ने अपने वृद्ध चाचा पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. मारपीट में बुजुर्ग बुरी तरह घायल हो गया. उसके पूरे शरीर पर चोटों के निशान हैं. हैरानी की बात यह है कि इतनी पिटाई के बावजूद पुलिस ने केवल मामूली धाराओं में केस दर्ज किया है.

Nephews beat uncle in morena
मुरैना में जमीनी विवाद में चाचा की पिटाई (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : May 29, 2024, 2:09 PM IST

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना हुई है. गणेशपुरा इलाके की मस्जिद के पास मंगलवार को घूमने निकले 66 वर्षीय व्यक्ति पर उसके दो भतीजों और एक भतीजे के ससुर ने लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है. जबकि बुजुर्ग के शरीर पर चोटों के निशान बर्बरता दर्शा रहे हैं.

जमीनी विवाद में चाचा से बर्बरता

जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर के गणेशपुरा इलाके की केशर वाली गली में रहने वाले 66 वर्षीय रामनिवास डंडोतिया पुत्र जालिम सिंह बीते रोज सुबह करीब 5 बजे मस्जिद के पास से घूमने के लिए जा रहे थे. तभी आरोपी भतीजे आकाश, विकास और आकाश के ससुर ओमप्रकाश निवासी रामनगर ने लाठी डंडे से उनके साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे उसके पूरे शरीर पर नीले निशान पड़ गए. घटना के पीछे 8 साल पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

Also Read:

सतना में जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को दी ऐसी मौत कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा - Satna Murder Of Elder Brother

शर्मनाक! जमीनी विवाद के चलते असहाय महिला को दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल - Woman Assaulted In Rewa

तालिबानी सजा: रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

पुलिस ने किया मामूली धाराओं में केस दर्ज

जिला अस्पताल में भर्ती रामनिवास को आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और कहा गया है कि कोर्ट गये तो तुम्हारी खैर नहीं है. मारपीट के इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही ना करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है कि ''हमने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.''

मुरैना। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में अपराधिक घटना हुई है. गणेशपुरा इलाके की मस्जिद के पास मंगलवार को घूमने निकले 66 वर्षीय व्यक्ति पर उसके दो भतीजों और एक भतीजे के ससुर ने लाठी डंडों से हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया. जिसका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है. परिजनों ने आरोप लगाया है कि इस मामले में पुलिस ने मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर ली है. जबकि बुजुर्ग के शरीर पर चोटों के निशान बर्बरता दर्शा रहे हैं.

जमीनी विवाद में चाचा से बर्बरता

जानकारी के अनुसार, मुरैना शहर के गणेशपुरा इलाके की केशर वाली गली में रहने वाले 66 वर्षीय रामनिवास डंडोतिया पुत्र जालिम सिंह बीते रोज सुबह करीब 5 बजे मस्जिद के पास से घूमने के लिए जा रहे थे. तभी आरोपी भतीजे आकाश, विकास और आकाश के ससुर ओमप्रकाश निवासी रामनगर ने लाठी डंडे से उनके साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे उसके पूरे शरीर पर नीले निशान पड़ गए. घटना के पीछे 8 साल पुराना जमीनी विवाद बताया जा रहा है.

Also Read:

सतना में जमीन विवाद में छोटा भाई बना हैवान, बड़े भाई को दी ऐसी मौत कि सुनकर कलेजा कांप उठेगा - Satna Murder Of Elder Brother

शर्मनाक! जमीनी विवाद के चलते असहाय महिला को दबंगों ने पीटा, वीडियो वायरल - Woman Assaulted In Rewa

तालिबानी सजा: रीवा में चोरी के शक में 2 युवकों की बेरहमी से पिटाई, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

पुलिस ने किया मामूली धाराओं में केस दर्ज

जिला अस्पताल में भर्ती रामनिवास को आरोपियों द्वारा लगातार धमकी दी जा रही है और कहा गया है कि कोर्ट गये तो तुम्हारी खैर नहीं है. मारपीट के इस मामले में पुलिस द्वारा ठोस कार्यवाही ना करते हुए मामूली धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों को संरक्षण दिया जा रहा है. इस मामले में कोतवाली थाना प्रभारी अलोक सिंह परिहार का कहना है कि ''हमने मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद धाराओं में इजाफा किया जायेगा और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.