ETV Bharat / state

मुरैना पुलिस ने चेन स्नेचिंग गिरोह का किया खुलासा, तीन आरोपियों से लूटी गई सोने की कई चेन बरामद - gold chains recovered

Morena Chain Snatching Gang: मुरैना में चेन स्नेचिंग की बढ़ती घटनाओं के बाद पुलिस ने गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.फिलहाल पुलिस ने सोने की दो चेन बरामद की हैं और पूछताछ चल रही है.

morena chain snatching gang
चेन स्नेचिंग करने वाले तीन लुटेरे गिरफ्तार
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Feb 13, 2024, 8:30 PM IST

मुरैना। जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.आए दिन जगह जगह हो रही चेन स्नेचिंग से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. कैलारस थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो लूट के मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे सोने की लूटी 2 चेन को बरामद कर लिया है.

morena police caught loot accused
तीन लुटेरों से सोने की दो चेन जब्त

चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा

ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस क्षेत्र में नवंबर और जनवरी माह में चेन लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी राजवीर उर्फ़ राजू जाटव, प्रकाश जाटव निवासी किरावली थाना चिन्नौनी एवं लाला सोनी को गिरफ्तार किया है. प्रकाश कुशवाह बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही बताया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दोनों सोने की चेन बरामद कर ली हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजवीर अपराधी प्रवृत्ति का है. विजयपुर में भी लूट का मामला दर्ज है तथा कैलारस में शराब एवं छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं वहीं लाला सोनी लूट के माल को गलाने का काम करता था."

ये भी पढ़ें:

बदमाशों ने महिलाओं से लूटी थीं चेन

बता दें कि 9 दिसंबर 2023 को श्रीमती अर्चना मंगल मयूर टॉकीज के पास सदर बाजार कैलारस से गुजर रही थीं,तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने चेन लूट ली. इसी प्रकार बदमाशों ने 30 जनवरी 2024 को श्रीमती पुष्पा गोयनर पत्नी केशवप्रसाद गोयनर निवासी प्रताप मार्ग कैलारस राधिका पैलेस के पास से होकर जा रहीं थी तभी बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों ही मामले लूट, डकैती के तहत दर्ज किए गए थे.पुलिस ने फिलहाल दोनों मामलों में लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली हैं.

मुरैना। जिले में चेन स्नेचिंग की बढ़ती शिकायतों के बाद पुलिस एक्टिव हुई और गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है.आए दिन जगह जगह हो रही चेन स्नेचिंग से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे थे. कैलारस थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई दो लूट के मामले में खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे सोने की लूटी 2 चेन को बरामद कर लिया है.

morena police caught loot accused
तीन लुटेरों से सोने की दो चेन जब्त

चेन स्नेचिंग गिरोह का खुलासा

ASP अरविंद ठाकुर ने बताया कि "कैलारस क्षेत्र में नवंबर और जनवरी माह में चेन लूट की वारदात करने वाले तीन आरोपी राजवीर उर्फ़ राजू जाटव, प्रकाश जाटव निवासी किरावली थाना चिन्नौनी एवं लाला सोनी को गिरफ्तार किया है. प्रकाश कुशवाह बीएसएफ का भगोड़ा सिपाही बताया गया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटी गई दोनों सोने की चेन बरामद कर ली हैं. आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी राजवीर अपराधी प्रवृत्ति का है. विजयपुर में भी लूट का मामला दर्ज है तथा कैलारस में शराब एवं छेड़छाड़ के मामले दर्ज हैं वहीं लाला सोनी लूट के माल को गलाने का काम करता था."

ये भी पढ़ें:

बदमाशों ने महिलाओं से लूटी थीं चेन

बता दें कि 9 दिसंबर 2023 को श्रीमती अर्चना मंगल मयूर टॉकीज के पास सदर बाजार कैलारस से गुजर रही थीं,तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने चेन लूट ली. इसी प्रकार बदमाशों ने 30 जनवरी 2024 को श्रीमती पुष्पा गोयनर पत्नी केशवप्रसाद गोयनर निवासी प्रताप मार्ग कैलारस राधिका पैलेस के पास से होकर जा रहीं थी तभी बदमाशों ने चेन लूट की वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने दोनों ही मामले लूट, डकैती के तहत दर्ज किए गए थे.पुलिस ने फिलहाल दोनों मामलों में लूटी गई सोने की चेन बरामद कर ली हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.