मुरैना। मध्य प्रदेश में भले ही एक इंजन या डबल इंजन की सरकार रही हो, लेकिन आज तक मुरैना का समुचित विकास किसी ने नहीं किया है. जिले के नौजवान बड़ी तादात में दूसरे राज्यों में मजदूरी कर जीवन-यापन कर रहे है. कृषि क्षेत्र की बात की जाए या शिक्षा और स्वास्थ्य की, सभी क्षेत्रों में हम पिछड़े हुए हैं. मैं पेशे से भले ही व्यापारी हूं, लेकिन हमेशा से ही मुरैना के विकास का सपना देखा है. पूरे लोकसभा क्षेत्र के छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी दूर करूंगा. यही नहीं अपने व्यापारी भाइयों के सहयोग से शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में भी क्रांतिकारी परिवर्तन लाऊंगा. यह बातें मुरैना लोकसभा सीट से बहुजन समाज पार्टी के कैंडिडेट रमेश गर्ग ने आज पत्रकारवार्ता में कही.
मैं नहीं, जनता मेरा चुनाव लड़ेगी
बहुजन समाज पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी रमेश गर्ग ने टीआर पुरम स्थित अग्रवाल सेवा सदन में पत्रकारों से चर्चा करते हुए अपनी चुनावी रणनीति बताई. उन्होंने कहा कि चुनाव प्रचार करने के लिए मेरे पास समय बहुत कम है, लेकिन एक बार सबके दरवाजे तक अवश्य जाऊंगा. जनता के बीच पहुंचकर उनके सामने अपनी बात रखूंगा. इसके बाद आप देखना मैं नहीं, जनता मेरा चुनाव लड़ेगी. अभी जो लोग भाजपा-कांग्रेस की बात कर रहे हैं. अगले पांच दिन बाद देखना उनके हाथों में बीएसपी का झंडा होगा. उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन पर चर्चा करते हुए कहा कि, में पेशे से व्यापारी हूं, लेकिन 2003 में राजनीति में आया. मैंने कभी भी विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा नहीं जताई. मेरे मन मे हमेशा से ही लोकसभा चुनाव लड़ने की इच्छा रही है.
पार्टी कोई भी हो, मुझे तो जन सेवा करनी है
गर्ग ने कहा, 2013 के विधानसभा चुनाव में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मुझसे कांग्रेस का सहयोग करने के लिए कहा था और मैंने किया. उस समय सिंधिया ने मुझे लोकसभा का टिकट दिलवाने के वादा भी किया था. जब समय आया तो सिंधिया अपने वादे से मुकर गए. मुझे लगता है कि, इस देश में भाजपा व कांग्रेस दो ही बड़ी पार्टियां हैं. इसलिए मैंने इस बार दोनों ही बड़ी पार्टियों से टिकट की इच्छा जाहिर की, लेकिन किसी ने महत्व नहीं दिया. भाजपा-कांग्रेस से टिकट नहीं मिला तो, मैंने बीएसपी से टिकट लिया. पार्टी कोई भी हो, मुझे तो जन-सेवा करनी है. उन्होंने मुरैना के विकास की बात करते हुए कहा कि, चम्बल का एरिया बहुत बड़ा है, जो पर्यटन के हिसाब से बहुत ही अनुकूल है. मुरैना का नाम सुनते ही ना तो उद्योगपति यहां पर व्यापार के लिए आते हैं, और ना ही किसी पार्टी ने इस दिशा में कोई ठोस प्रयास किया है. मैं अपने व्यापारी भाइयों के सहयोग से छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर बेरोजगारी खत्म करूंगा.
बसपा पूरे देश मे गरीबों की आवाज बनी हुई है
बीएसपी के स्टेट प्रेसीडेंट रमाकांत पिप्पल ने कहा कि, आज पूरे देश मे बसपा गरीबों की आवाज बनी हुई है. बीएसपी में कितना दम है, यह हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में सबने देखा है. दिमनी विधानसभा सीट पर बीएसपी प्रत्याशी ने बीजेपी के केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के दांत खट्टे कर दिए थे. उस समय प्रशासन ने हमारा सहयोग नहीं किया, वरना चुनाव के नतीजे कुछ और ही होते. उन्होंने प्रशासन के सहयोग से साम, दाम, दंड-भेद नीति से हमारे प्रत्याशी को चुनाव हरा दिया. उन्होंने चुनावी अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि, बसपा देश में तीसरे नंबर की पार्टी है. वह अपनी स्वेच्छा से जांच-परख करने के बाद ही प्रत्याशी उतारती है, और अपनी नीति से चुनाव लड़ती है. हम किसी के कहने से प्रत्याशी नहीं उतारते हैं.
बेईमानों को यहां से भगाना है
दिमनी विधानसभा से बसपा के पूर्व विधायक रहे बलवीर सिंह डंडोतिया ने कहा कि, अबकी बार मुकाबला बड़ा ही रोचक होने वाला है. इस मुकाबले में ब्राह्मण वोटरों की 50 प्रतिशत आबादी बीएसपी के साथ होगी. बेईमानों को यहां से भगाना है. इन्होंने राजनीति में जातिवाद का विष घोल दिया है. राकेश रुस्तम सिंह ने कहा कि, बसपा परिवार एकजुट है. अन्याय के खिलाफ यह एक बड़ी शुरुआत है. इस अवसर पर जिला अध्यक्ष धीरेंद्र बौद्ध, लोकसभा प्रभारी जितेंद्र बौद्ध और डॉ विद्याराम कौशल मुख्यरूप से मौजूद रहे.