ETV Bharat / state

ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर ठग लिए 18.50 लाख, 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - fake visa fraud in Shri Ganga Nagar - FAKE VISA FRAUD IN SHRI GANGA NAGAR

Fake Visa Fraud Case, ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर 6 आरोपियों ने श्रीगंगानगर के एक शख्स से साढ़े अठारह लाख रुपए ठग लिए. पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है.

FAKE VISA FRAUD IN SHRI GANGA NAGAR
ऑस्ट्रेलिया का फर्जी वीजा देकर ठगी
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Apr 24, 2024, 11:30 AM IST

श्रीगंगानगर. जिले में विदेश भेजने के नाम पर साढ़े अठारह लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने पीड़ित की बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर फर्जी वीजा दे दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आस्ट्रेलिया का दे दिया फर्जी वीजा : पदमपुर थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गांव 23 बीबी का है. इस गांव के हरजिंदर सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके बेटी विदेश जाना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपने गांव के कपिल शर्मा से सम्पर्क किया. कपिल शर्मा ने हरजिंदर सिंह को उमेश नाम के व्यक्ति से मिलवाया. कपिल और उमेश के साथ चार अन्य व्यक्ति भी थे जिन्होंने हरजिंदर सिंह को एक हफ्ते में वीजा लगवाने की बात कही और इस काम के लिए बीस लाख रुपये की मांग की. सौदा साढ़े अट्ठारह लाख में तय हुआ. यही नहीं, इन लोगों ने रुपया वीजा आने के बाद देने की बात कही जिस पर हरजिंदर सिंह झांसे में आ गया.

इसे भी पढ़ें : 29.12 लाख की ठगी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट पेज का लिंक भेजकर जाल में फंसाया - Cyber Thug Arrested

ठीक पांच दिन बाद आरोपियों ने हरजिंदर सिंह को एक वीजा भेजा और रुपये देने की बात कही, जिस पर हरजिंदर सिंह ने दो किश्तों में तीन दिन के अंदर साढ़े अट्ठारह लाख रुपये दे दिए. रुपये देने के बाद भी आरोपियों ने उसकी बेटी का टिकट नहीं करवाया. जब हरजिंदर सिंह ने वीजा ऑनलाइन चेक किया तो वह फर्जी निकला.

रुपये ठगने के बाद करने लगे टालमटोल : हरजिंदर सिंह ने बताया कि साढ़े अठारह लाख रुपये लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और अपने फोन बंद कर लिए. रुपये वापिस लेने के लिए कई बार पंचायती भी हुई लेकिन आरोपियों ने उसके रुपये वापिस नहीं दिए. ऐसे में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

श्रीगंगानगर. जिले में विदेश भेजने के नाम पर साढ़े अठारह लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरोपियों ने पीड़ित की बेटी को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर फर्जी वीजा दे दिया था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

आस्ट्रेलिया का दे दिया फर्जी वीजा : पदमपुर थाना के एएसआई महेंद्र सिंह ने बताया कि मामला गांव 23 बीबी का है. इस गांव के हरजिंदर सिंह ने मामला दर्ज करवाते हुए बताया कि उसके बेटी विदेश जाना चाहती थी, जिसके लिए उसने अपने गांव के कपिल शर्मा से सम्पर्क किया. कपिल शर्मा ने हरजिंदर सिंह को उमेश नाम के व्यक्ति से मिलवाया. कपिल और उमेश के साथ चार अन्य व्यक्ति भी थे जिन्होंने हरजिंदर सिंह को एक हफ्ते में वीजा लगवाने की बात कही और इस काम के लिए बीस लाख रुपये की मांग की. सौदा साढ़े अट्ठारह लाख में तय हुआ. यही नहीं, इन लोगों ने रुपया वीजा आने के बाद देने की बात कही जिस पर हरजिंदर सिंह झांसे में आ गया.

इसे भी पढ़ें : 29.12 लाख की ठगी का शातिर आरोपी गिरफ्तार, इन्वेस्टमेंट पेज का लिंक भेजकर जाल में फंसाया - Cyber Thug Arrested

ठीक पांच दिन बाद आरोपियों ने हरजिंदर सिंह को एक वीजा भेजा और रुपये देने की बात कही, जिस पर हरजिंदर सिंह ने दो किश्तों में तीन दिन के अंदर साढ़े अट्ठारह लाख रुपये दे दिए. रुपये देने के बाद भी आरोपियों ने उसकी बेटी का टिकट नहीं करवाया. जब हरजिंदर सिंह ने वीजा ऑनलाइन चेक किया तो वह फर्जी निकला.

रुपये ठगने के बाद करने लगे टालमटोल : हरजिंदर सिंह ने बताया कि साढ़े अठारह लाख रुपये लेने के बाद आरोपी टालमटोल करने लगे और अपने फोन बंद कर लिए. रुपये वापिस लेने के लिए कई बार पंचायती भी हुई लेकिन आरोपियों ने उसके रुपये वापिस नहीं दिए. ऐसे में पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.