ETV Bharat / state

सुपौल में चूल्हे से निकली चिंगारी से 100 से अधिक घर जले, एक करोड़ की संपत्ति खाक - fire broke out in supaul

सुपौल जिले में गुरुवार को भीषण अगलगी की घटना हुई. भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड नंबर आठ में आग लगने से 100 से अधिक घर जल गये. ये सभी बाढ़ से विस्थापित परिवार हैं. प्रशासन ने शीघ्र ही सहायता उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है. पढ़ें, विस्तार से.

सुपौल.
सुपौल.
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Mar 14, 2024, 10:53 PM IST

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार को हुई भीषण आगजनी की घटना में 100 से अधिक झोपड़ी जलकर राख हो गयी. भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड नंबर आठ में चूल्हे से निकली चिंगारी से यह तबाही मची. पूर्वी कोसी तटबंध के 36.40 किलोमीटर किनारे बसे बनैनिया पंचायत के बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लगभग पांच दर्जन से अधिक परिवाराें के 100 से अधिक फूस और चदरा की झोपड़ी थी.

सुपौल में आग लगी.
सुपौल में आग लगी.

खाना बनाते समय हुई घटनाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो तसलीम के घर में दोपहर का भोजन बना रहा था. इसी क्रम में चूल्हे की चिंगारी से मो तसलीम के फूस की झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद पछिया हवा चलने के कारण देखते ही देखते पूरी बस्ती में आग फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया गया. आगजनी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.

आग पर काबू पाने में दो घंटे लगेः सुपौल से चार दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजा गया. करीब 02 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना में लोगों के घरों में रखे कई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गये. जिससे आग और भड़क गयी. पीड़ित परिवारों की दर्जनों गाय, बकरी, अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक, साइकिल सहित घरेलू सामग्री जलकर रख हो गयी. लोग अपने सामान को बचाने के लिए एनएच 57 पर ही रख दिया. करीब 02 घंटे तक एनएच 57 का एक साइड वनवे हो गया.

सुपौल में आग लगी.
सुपौल में आग लगी.

इनकी संपत्ति को नुकसानः आगजनी की घटना में मो उस्मान, मो गुफरान, मो कलाम, मो आजाद, मो सुभान, मो इस्लाम, मो सुल्तान, मो मनान, मो सुलेमान, मसोमात शकीला, मो नौशाद, मो सुभान अंसारी, मो सुलेमान, मो नसीरुद्दीन, मो सईद, मो सहीद, मो मुस्लिम, हरिलाल राम, टेटू राम, झड़ी लाल राम, रामचंद्र पासवान, मो इकबाल, शिव कुमार राम सहित अन्य परिवारों का अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री में जलकर राख हो गयी.

"बनैनिया पंचायत के लगभग पांच दर्जन से अधिक लोगों के 100 फूस और टीना की झोपड़ी जलने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है. जले हुए घरों की संख्या की जांच कर सरकारी स्तर पर सूखा राशन, पॉलीथिन और नगद राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है."- राकेश रंजन, राजस्व पदाधिकारी

मरीक टोला में भी लगी आग: एक अन्य घटना में सदर अस्पताल के पीछे मरीक टोला वार्ड नंबर 25 में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. इस घटना में करीब एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी घटना के बीच घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर के विस्फोट से लोगों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस घटना में हजारों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में आग लगने से 100 घर जलकर राख, 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में आग का तांडव, 200 घर जलकर राख, एक सप्ताह में दो बड़ी घटना

सुपौल: बिहार के सुपौल जिले में गुरुवार को हुई भीषण आगजनी की घटना में 100 से अधिक झोपड़ी जलकर राख हो गयी. भपटियाही थाना क्षेत्र स्थित सरायगढ़ पंचायत के चिकनी गांव के वार्ड नंबर आठ में चूल्हे से निकली चिंगारी से यह तबाही मची. पूर्वी कोसी तटबंध के 36.40 किलोमीटर किनारे बसे बनैनिया पंचायत के बाढ़ से विस्थापित परिवारों के लगभग पांच दर्जन से अधिक परिवाराें के 100 से अधिक फूस और चदरा की झोपड़ी थी.

सुपौल में आग लगी.
सुपौल में आग लगी.

खाना बनाते समय हुई घटनाः घटना के संबंध में बताया जाता है कि मो तसलीम के घर में दोपहर का भोजन बना रहा था. इसी क्रम में चूल्हे की चिंगारी से मो तसलीम के फूस की झोपड़ी में आग लग गई. आग लगने के बाद पछिया हवा चलने के कारण देखते ही देखते पूरी बस्ती में आग फैल गई. स्थानीय लोगों द्वारा आग पर काबू पाने का बहुत प्रयास किया गया. आगजनी की घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई.

आग पर काबू पाने में दो घंटे लगेः सुपौल से चार दमकल गाड़ी को आग बुझाने के लिए भेजा गया. करीब 02 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. आगजनी की घटना में लोगों के घरों में रखे कई गैस सिलेंडर भी ब्लास्ट कर गये. जिससे आग और भड़क गयी. पीड़ित परिवारों की दर्जनों गाय, बकरी, अनाज, कपड़ा, बर्तन, बाइक, साइकिल सहित घरेलू सामग्री जलकर रख हो गयी. लोग अपने सामान को बचाने के लिए एनएच 57 पर ही रख दिया. करीब 02 घंटे तक एनएच 57 का एक साइड वनवे हो गया.

सुपौल में आग लगी.
सुपौल में आग लगी.

इनकी संपत्ति को नुकसानः आगजनी की घटना में मो उस्मान, मो गुफरान, मो कलाम, मो आजाद, मो सुभान, मो इस्लाम, मो सुल्तान, मो मनान, मो सुलेमान, मसोमात शकीला, मो नौशाद, मो सुभान अंसारी, मो सुलेमान, मो नसीरुद्दीन, मो सईद, मो सहीद, मो मुस्लिम, हरिलाल राम, टेटू राम, झड़ी लाल राम, रामचंद्र पासवान, मो इकबाल, शिव कुमार राम सहित अन्य परिवारों का अनाज, कपड़ा, बर्तन सहित अन्य सामग्री में जलकर राख हो गयी.

"बनैनिया पंचायत के लगभग पांच दर्जन से अधिक लोगों के 100 फूस और टीना की झोपड़ी जलने की जानकारी ग्रामीणों द्वारा दी जा रही है. जले हुए घरों की संख्या की जांच कर सरकारी स्तर पर सूखा राशन, पॉलीथिन और नगद राशि उपलब्ध करा दी जाएगी. बताया जा रहा है कि आगजनी की घटना में लगभग एक करोड़ से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी है."- राकेश रंजन, राजस्व पदाधिकारी

मरीक टोला में भी लगी आग: एक अन्य घटना में सदर अस्पताल के पीछे मरीक टोला वार्ड नंबर 25 में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. इस घटना में करीब एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. सूचना पर मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. अगलगी घटना के बीच घर में रखा घरेलू गैस सिलेंडर के विस्फोट से लोगों में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी. इस घटना में हजारों की संपत्ति के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में आग लगने से 100 घर जलकर राख, 1 करोड़ से अधिक की संपत्ति का नुकसान

इसे भी पढ़ेंः सुपौल में आग का तांडव, 200 घर जलकर राख, एक सप्ताह में दो बड़ी घटना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.