जयपुर. देश की राजधानी दिल्ली में खराब मौसम के बीच अमेरिकन एयरलाइंस की एक फ्लाइट डायवर्ट होकर जयपुर एयरपोर्ट पर पहुंची. अमेरिकन एयरलाइंस की फ्लाइट AA-292 को बीती रात जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था. दिल्ली में खराब मौसम के चलते इस फ्लाइट का जयपुर में डायवर्जन किया गया था. यह उड़ान न्यूयॉर्क से दिल्ली जा रही थी. इस दौरान रात के वक्त ही फ्लाइट के पायलट के ड्यूटी आवर पूरे होने पर वह फ्लाइट से नीचे उतर गया. करीब 4 घंटे के इंतजार के बाद यात्रियों को भी विमान से नीचे उतारा गया और सड़क मार्ग के जरिए दिल्ली भेजा गया. फिलहाल विमान को अभी भी जयपुर एयरपोर्ट पर रोक कर रखा गया है. विमान में सवार एक यात्री चिन्मय ने रात करीब 1:30 बजे सोशल मीडिया अकाउंट एक पर पोस्ट किया और फ्लाइट में सवार करीब 300 यात्रियों की परेशानी के बारे में अपनी बात बताई.
इसे भी पढ़ें : पानी-पानी हुई राजधानी, सड़कें बनी दरिया, स्कूलों में छुट्टी, देखिए तस्वीरों में हाल-ए-बरसात - Heavy Rain In Jaipur
जयपुर एयरपोर्ट भी हुआ जलमग्न : मौसम विभाग के मुताबिक बीती रात हुई बरसात के दौरान जयपुर एयरपोर्ट पर 133 मिली मीटर पानी गिरा है. करीब 4 घंटे में हुई इस बरसात के बाद जयपुर एयरपोर्ट के अराइवल गेट पर पानी भर गया और आने वाली यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान एयरपोर्ट के बेसमेंट में भी पानी दाखिल हो गया, जिसे कर्मचारियों ने भारी मशक्कत के बाद बाहर निकाला. हालांकि एयरपोर्ट के बाहर भरे पानी का रनवे पर इतना असर नजर नहीं आया और फ्लाइट की आवाजाही पर कोई प्रभाव नहीं देखा गया. फिलहाल जयपुर में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है और मौसम विभाग में राजधानी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया हुआ है.
AA 292 - American Airlines standing at Jaipur Airport since last 4 hours ! Captain did a mistake and instead of landing in Delhi .. 300 pax landed in Jaipur .No food and water .Disgusting . @AmericanAir @JM_Scindia @RajCMO @AAI_Official @htTweets @ZeeNews @TOIIndiaNews @PMOIndia pic.twitter.com/FBLGDrL7jw
— Dev Chinmay (@devchinmay1) July 31, 2024
वहीं, राजधानी जयपुर में देर रात से जारी बारिश का सिलसिला अलसुबह तक जारी है. मानसून की सबसे तेज बारिश बुधवार रात को दर्ज की गई. अगले 3 घंटे के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है. इस दौरान निचले इलाकों में पानी भरने की संभावना है. भारी बरसात को देखते हुए जयपुर के सेंट जेवियर्स, सोफिया और टिओलर समेत कई बड़े स्कूलों से अभिभावकों को छुट्टी का मैसेज भी आ रहा है. मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, सवाईमाधोपुर, टोंक, बूंदी, कोटा और बारां जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.