ETV Bharat / state

मुंबई से प्रयागराज के खातों में आया रुपया; NIA ने ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों के यहां डाली रेड, घंटों की पूछताछ - Prayagraj NIA Raid

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jul 1, 2024, 11:18 AM IST

जगदीशपुर गांव की रहने वाली एक युवती अपने पति के साथ मुम्बई में रह रही है. उसी युवती के घरवालों के नाम पर प्रधान के खाते में रकम भेजी गई थी, जिसे उन्होंने खाते से निकालकर उस परिवार को दे दिया था. ग्राम प्रधान के खाते में कितनी रकम किसके खाते से आई थी, उसने कितना पैसा निकालकर दिया है, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं हासिल हुई है.

Etv Bharat
NIA ने ग्राम प्रधान समेत 3 लोगों के यहां डाली रेड. (फोटो क्रेडिट; Etv Bharat)

प्रयागराज: संगम नगरी में शहर से दूर लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के प्रधान से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम रविवार को प्रयागराज पहुंची. सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम ने प्रधान को छोड़ दिया और वापस चली गयी. एनआईए की इस छापेमारी के पीछे की वजह प्रधान के खाते में मुम्बई से भेजी गई रकम बताई जा रही है.

प्रयागराज शहर से 50 किलोमीटर दूर लालापुर थाना क्षेत्र पड़ता है. इसी इलाके में जगदीशपुर नाम का गांव है. जहां के प्रधान सुधीर त्रिपाठी उर्फ विराट है. रविवार को दिन में एनआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और फिर टीम यमुनानगर के लालापुर थाने पहुंची. जहां से टीम ने जगदीशपुर गांव में रेड की और वहां के प्रधान सुधीर त्रिपाठी को पकड़कर टीम थाने में लाई.

अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की. एनआईए की टीम में शामिल अफसरों की टीम ने ग्राम प्रधान से कई घंटे तक बंद कमरे में सवाल जवाब किए और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की. एनआईए की टीम ने कई घंटे की पूछताछ के बाद ग्राम प्रधान कई हिदायतें देकर छोड़ दिया. उसके बाद टीम ने यमुनापार के घूरपुर इलाके में भी दो अन्य स्थानों रेड किया है जिसकी ज्यादा जानकारी स्थानीय पुलिस भी नहीं दे पाई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने ग्राम प्रधान के खाते में ट्रांसफर हुई एक रकम से जुड़ी जानकारी ली है. ग्राम प्रधान के खाते में पिछले दिनों ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम के बारे में विस्तार से एनआईए की टीम ने पूछताछ की है. इसी के साथ ग्राम प्रधान को बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर उनसे पुनः जानकारियां ली जाएंगी.

बताया जा रहा है कि जगदीशपुर गांव की रहने वाली एक युवती अपने पति के साथ मुम्बई में रह रही है. उसी युवती के घरवालों के नाम पर प्रधान के खाते में रकम भेजी गई थी, जिसे उन्होंने खाते से निकालकर उस परिवार को दे दिया था. जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. उसी ऑनलाइन रकम ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी एनआईए ने ग्राम प्रधान से ली है.

हालांकि ग्राम प्रधान के खाते में कितनी रकम किसके खाते से आई थी, उसने कितना पैसा निकालकर दिया है, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं हासिल हुई है. एनआईए से पूछताछ के बाद से ग्राम प्रधान ने चुप्पी साध ली है और पूछताछ के बारे में वो किसी से कुछ बात नहीं कर रहे हैं.

लालापुर थाने के पुलिस वालों को भी इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है. एडीसीपी यमुना नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि एनआईए की टीम रविवार को किसी केस से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए प्रयागराज आई थी, जिसके बारे ज्यादा जानकारी एनआईए के अफसरों के पास ही है.

ये भी पढ़ेंः अब IPC नहीं BNS; पहली जुलाई से 3 नए कानून लागू, रेप केस की जांच में बड़ा बदलाव

प्रयागराज: संगम नगरी में शहर से दूर लालापुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव के प्रधान से पूछताछ करने के लिए एनआईए की टीम रविवार को प्रयागराज पहुंची. सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ करने के बाद एनआईए की टीम ने प्रधान को छोड़ दिया और वापस चली गयी. एनआईए की इस छापेमारी के पीछे की वजह प्रधान के खाते में मुम्बई से भेजी गई रकम बताई जा रही है.

प्रयागराज शहर से 50 किलोमीटर दूर लालापुर थाना क्षेत्र पड़ता है. इसी इलाके में जगदीशपुर नाम का गांव है. जहां के प्रधान सुधीर त्रिपाठी उर्फ विराट है. रविवार को दिन में एनआईए राष्ट्रीय जांच एजेंसी की टीम प्रयागराज में पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया और फिर टीम यमुनानगर के लालापुर थाने पहुंची. जहां से टीम ने जगदीशपुर गांव में रेड की और वहां के प्रधान सुधीर त्रिपाठी को पकड़कर टीम थाने में लाई.

अलग कमरे में बैठाकर पूछताछ की. एनआईए की टीम में शामिल अफसरों की टीम ने ग्राम प्रधान से कई घंटे तक बंद कमरे में सवाल जवाब किए और उनके मोबाइल फोन की भी जांच की. एनआईए की टीम ने कई घंटे की पूछताछ के बाद ग्राम प्रधान कई हिदायतें देकर छोड़ दिया. उसके बाद टीम ने यमुनापार के घूरपुर इलाके में भी दो अन्य स्थानों रेड किया है जिसकी ज्यादा जानकारी स्थानीय पुलिस भी नहीं दे पाई है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक एनआईए ने ग्राम प्रधान के खाते में ट्रांसफर हुई एक रकम से जुड़ी जानकारी ली है. ग्राम प्रधान के खाते में पिछले दिनों ऑनलाइन ट्रांसफर की गई रकम के बारे में विस्तार से एनआईए की टीम ने पूछताछ की है. इसी के साथ ग्राम प्रधान को बताया गया है कि जरूरत पड़ने पर उनसे पुनः जानकारियां ली जाएंगी.

बताया जा रहा है कि जगदीशपुर गांव की रहने वाली एक युवती अपने पति के साथ मुम्बई में रह रही है. उसी युवती के घरवालों के नाम पर प्रधान के खाते में रकम भेजी गई थी, जिसे उन्होंने खाते से निकालकर उस परिवार को दे दिया था. जिसके बारे में उन्हें ज्यादा जानकारी नहीं है. उसी ऑनलाइन रकम ट्रांसफर से जुड़ी जानकारी एनआईए ने ग्राम प्रधान से ली है.

हालांकि ग्राम प्रधान के खाते में कितनी रकम किसके खाते से आई थी, उसने कितना पैसा निकालकर दिया है, इस बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं हासिल हुई है. एनआईए से पूछताछ के बाद से ग्राम प्रधान ने चुप्पी साध ली है और पूछताछ के बारे में वो किसी से कुछ बात नहीं कर रहे हैं.

लालापुर थाने के पुलिस वालों को भी इस मामले से जुड़ी ज्यादा जानकारी नहीं है. एडीसीपी यमुना नगर अभिजीत कुमार ने बताया कि एनआईए की टीम रविवार को किसी केस से जुड़ी जानकारी हासिल करने के लिए प्रयागराज आई थी, जिसके बारे ज्यादा जानकारी एनआईए के अफसरों के पास ही है.

ये भी पढ़ेंः अब IPC नहीं BNS; पहली जुलाई से 3 नए कानून लागू, रेप केस की जांच में बड़ा बदलाव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.