भोपाल: मध्यप्रदेश की मोहन सरकार को 25 दिसंबर को एक साल पूरा हो जाएगा. राज्य सरकार एक साल की उपलब्धियों को जनता के सामने रखने की तैयारी कर रही है. मुख्यमंत्री ने इसके लिए सभी मंत्रियों को अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए है. उधर सरकार एक साल पूरे होने को जनकल्याण पत्र के रूप में मनाएगी. इसमें प्रदेश भर में कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसकी तैयारी के लिए मुख्यमंत्री ने रविवार को मेगा वीडियो कॉफ्रेंसिंग बुलाई है.
बैठक में शामिल होंगे सभी अधिकारी
मुख्यमंत्री द्वारा रविवार को बुलाई गई बैठक में सभी जिलों के कलेक्टर, कमिश्नर के अलावा, एसपी, आईजी, मंत्री और स्थानीय जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे. बैठक में सरकार के एक साल पर होने वाले कार्यक्रमों को लेकर विस्तार से चर्चा की जाएगी. इस दिन सरकार महिलाओं, युवाओं, किसानों और गरीब वर्ग के लिए संचालित योजनाओं को लेकर कार्यक्रम किए जाएंगे. इस दौरान सरकार के पिछले एक साल की उपलब्धियों का लेखा-जोखा रखा जाएगा.
मंत्रियों से कहा रिपोर्ट कार्ड तैयार करें
मुख्यमंत्री ने सभी मंत्रियों को पिछले एक साल की उपलब्धियों का लेखा जोखा वाला रिपोर्ट कार्ड तैयार करने के निर्देश दिए हैं. मंत्रियों से कहा गया है कि वे बताएं कि विभाग द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए क्या नए कदम उठाए गए और क्या-क्या नवाचार किए गए. मंत्री अधिकारियों के साथ अपना रिपोर्ट कार्ड तैयार करेंगे और फिर इसे मुख्यमंत्री के सामने प्रस्तुत किया जाएगा. विभागीय मंत्रियों को इसका प्रजेंटेशन मुख्यमंत्री के सामने रखना होगा. इसके बाद प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम कर सरकार अपनी उपलब्धियों को बताएगी.
- अचानक देर रात कैंसर अस्पताल पहुंचे मोहन यादव, कैंसर पेशेंट्स के लिए कर दी बड़ी घोषणा
- मोहन यादव सरकार का एक साल पूरा होने पर कांग्रेस देगी 'आंदोलन गिफ्ट', ऐसी है रूपरेखा
जरूरतमंदों को पहुंचाया जाएगा लाभ
बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता सतेंद्र जैन के मुताबिक, ''मोहन सरकार एक साल पूरा होने पर प्रदेश स्तर पर वर्षगांठ मनाएगी. इसमें सरकार की योजनाओं का जरूरतमंदों को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंचाया जाएगा. इसके लिए प्रदेश स्तर पर तैयारियां हो रही हैं.''