ETV Bharat / state

पढ़ाई में पैसों का रोड़ा मोहन सरकार ने हटाया, फ्री में बनाएंगे कलेक्टर इंजीनियर और अग्निवीर - Mohan Yadav Govt Free Coaching Plan

मध्यप्रदेश के आदिवासी समुदाय के अधिकारों और उनकी तरक्की को लेकर मोहन सरकार संवेदनशील है. अब प्रदेश में पैसे की तंगी के कारण आदिवासी समुदाय के छात्र पढ़ाई से वंचित नहीं रहेंगे. उन्हें प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी भी सरकार कराएगी.

Schemes For Tribals Students
आदिवासी स्टूडेंट्स के लिए सरकार ने खोले मदद के दरवाजे, (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 23, 2024, 6:04 PM IST

भोपाल। आदिवासी समुदाय के स्टूडेंट अब बगैर किसी शुल्क के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, कलेक्टर और अग्निवीर बनने की तैयारी कर सकेंगे. इसका पूरा खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी. इसके साथ ही एमपी में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ और विमुक्त जाति के लोगों को सरकार अन्य सुविधाएं भी देने जा रही है. इसके लिए हितग्राहियों को कोई भी राशि नहीं ली जाएगी. इसका पूरा प्रबंध सरकार करेगी.

जेईई, नीट, क्लैट और यूपीएससी की तैयारी कराएगी सरकार

मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी समुदाय के छात्रों को जेईई, नीट, क्लैट और यूपीएससी की निःशुल्क तैयारी कराएगी. इसके लिए रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी की शुरुआत की जाएगी. वर्तमान में आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 3 शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही है. यहां रहने और खाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अब इसी तर्ज पर आदिवासी ब्लाकों में भी छात्रावास खोलने की तैयारी की जा रही है. जिससे अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके.

आदिवासी समुदाय के लोगों को मिलेगी आवास सुविधा

विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति विभाग की राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने बताया "विभाग ने 3047 लोगों को पीएम आवास के तहत मुफ्त मकान दिलाने के लिए विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति के लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी है. जहां इन जातियों के लोग रहते हैं, वहां बस्ती विकास योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आदिवासी समुदाय के बेघर लोगों को आवासीय पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सुविधा देने का वादा किया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बनेगा 6 करोड़ का मार्डन रैन बसेरा, श्रमिकों पर मोहन यादव की मेहरबानी

मोहन यादव ने दी श्रमिकों को बड़ी सौगात, 16 नगर निगम में बनेंगे मॉडल रैन बसेरे

बस्ती विकास योजना में मिलेंगी ये सुविधाएं

मंत्री कृष्णा गौर ने बताया "विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू जनजातियों के लिए बस्ती विकास योजना के तहत आवासीय पट्टे, बिजली, सड़क और आंगनबाड़ी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. जहां समुदाय के लोग रहते हैं, उन मजरे-टोलों में 20 लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे." कृष्णा गौर ने मुख्यमंत्री से इस मद में राशि और बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने बताया "बस्ती विकास योजना के तहत प्रदेश में 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. हालांकि सरकार से और राशि भी मांगी जा रही है, जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों की बस्तियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके."

भोपाल। आदिवासी समुदाय के स्टूडेंट अब बगैर किसी शुल्क के डॉक्टर, इंजीनियर, वकील, कलेक्टर और अग्निवीर बनने की तैयारी कर सकेंगे. इसका पूरा खर्च मध्यप्रदेश सरकार उठाएगी. इसके साथ ही एमपी में घुमक्कड़, अर्धघुमक्कड़ और विमुक्त जाति के लोगों को सरकार अन्य सुविधाएं भी देने जा रही है. इसके लिए हितग्राहियों को कोई भी राशि नहीं ली जाएगी. इसका पूरा प्रबंध सरकार करेगी.

जेईई, नीट, क्लैट और यूपीएससी की तैयारी कराएगी सरकार

मध्यप्रदेश सरकार आदिवासी समुदाय के छात्रों को जेईई, नीट, क्लैट और यूपीएससी की निःशुल्क तैयारी कराएगी. इसके लिए रानी दुर्गावती प्रशिक्षण अकादमी की शुरुआत की जाएगी. वर्तमान में आदिवासी समुदाय के विद्यार्थियों के लिए 3 शहरों भोपाल, इंदौर और जबलपुर में प्रतियोगी परीक्षाओं की नि:शुल्क तैयारी कराई जा रही है. यहां रहने और खाने का खर्च भी सरकार द्वारा वहन किया जा रहा है. अब इसी तर्ज पर आदिवासी ब्लाकों में भी छात्रावास खोलने की तैयारी की जा रही है. जिससे अधिक से अधिक छात्रों को इसका लाभ मिल सके.

आदिवासी समुदाय के लोगों को मिलेगी आवास सुविधा

विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति विभाग की राज्य मंत्री कृष्णा गौर ने बताया "विभाग ने 3047 लोगों को पीएम आवास के तहत मुफ्त मकान दिलाने के लिए विमुक्त, घुमक्कड़ और अर्धघुमक्कड़ जनजाति के लोगों की लिस्ट केंद्र सरकार को भेजी है. जहां इन जातियों के लोग रहते हैं, वहां बस्ती विकास योजना के तहत विकास कार्य किया जा रहा है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी आदिवासी समुदाय के बेघर लोगों को आवासीय पट्टे और प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास सुविधा देने का वादा किया है."

ये खबरें भी पढ़ें...

मध्य प्रदेश में बनेगा 6 करोड़ का मार्डन रैन बसेरा, श्रमिकों पर मोहन यादव की मेहरबानी

मोहन यादव ने दी श्रमिकों को बड़ी सौगात, 16 नगर निगम में बनेंगे मॉडल रैन बसेरे

बस्ती विकास योजना में मिलेंगी ये सुविधाएं

मंत्री कृष्णा गौर ने बताया "विमुक्त, घुमंतू और अर्धघुमंतू जनजातियों के लिए बस्ती विकास योजना के तहत आवासीय पट्टे, बिजली, सड़क और आंगनबाड़ी समेत अन्य मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी. जहां समुदाय के लोग रहते हैं, उन मजरे-टोलों में 20 लाख रुपये से सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे." कृष्णा गौर ने मुख्यमंत्री से इस मद में राशि और बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने बताया "बस्ती विकास योजना के तहत प्रदेश में 90 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. हालांकि सरकार से और राशि भी मांगी जा रही है, जिससे आदिवासी समुदाय के लोगों की बस्तियों में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.