ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश के युवाओं को मिलेगी पुलिस और आर्मी की ट्रेनिंग, मोहन यादव शुरू करेंगे पार्थ योजना - MADHYA PRADESH PARTH YOJANA

मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार से पार्थ योजना और मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान का शुभारंभ करेंगे.

MADHYA PRADESH PARTH YOJANA
मध्य प्रदेश के युवाओं को मिलेगी पुलिस और आर्मी की ट्रेनिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : 22 hours ago

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वारा खोलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार से खेल विभाग की पार्थ योजना और मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि सरकार प्रदेश के युवाओं को जहां पार्थ योजना के तहत पुलिस, आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैयारी के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, वहीं मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान के तहत सशक्त और समृद्ध युवाओं द्वारा समाज को प्रेरित करने का काम किया जाएगा. यह जानकारी मंगलवार को भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दी.

देश में सर्वाधिक मध्य प्रदेश के युवाओं की प्रतिभागिता

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "विकसित भारत 2047 के विजन में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग केंद्र सरकार का मंच है. इसमें चयनित युवा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष राष्ट्र की प्रगति के लिए नये विचार देंगे. प्रथम चरण में डिजिटल क्विज 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया है. इसमें देश में सर्वाधिक मध्य प्रदेश के 1.79 लाख युवाओं द्वारा प्रतिभागिता की गई.

मोहन यादव शुरू करेंगे पार्थ योजना (ETV Bharat)

द्वितीय चरण में निबंध लेखन प्रतियोगिता में 10 टॉपिक पर ऑनलाइन कुल 1986 निबंध प्राप्त हुए. जिसमें से प्रत्येक टॉपिक से 25 प्रतिभागियों, इस प्रकार कुल 250 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. तृतीय चरण में द्वितीय चरण के चयनित 250 युवाओं द्वारा राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में 10 टॉपिक पर प्रस्तुतीकरण किया गया. इसमें 45 प्रतिभागी चयनित किए गए."

भारत मंडपम में करेंगे सहभागिता

मंत्री सारंग ने बताया कि "अगले और अंतिम चतुर्थ चरण भारत मंडपम नई दिल्ली में प्रदेश के तृतीय चरण में चयनित 45 प्रतिभागी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 11 व 12 जनवरी, 2025 में सहभागिता के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे. युवा उत्सव में प्रदेशभर में जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सव का विशेष आयोजन किया गया है. इस वर्ष युवा उत्सव का आयोजन कुल 7 विधाओं यथा समूह लोकगीत, समूह लोकगायन, पेटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन एवं कविता लेखन में किया गया था. प्रदेश में युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर 18 से 26 दिसम्बर 2024 तक 10,500 प्रतिभागियों के साथ और संभाग स्तर पर 3 से 5 जनवरी 2025 तक 1700 प्रतिभागियों के साथ किया.

प्रतिक्षण के लिए युवाओं से लिया जाएगा शुल्क

सारंग ने बताया कि भर्ती पूर्व युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम विभाग की संभाग स्तरीय अधोसंरचना में संचालित किया जायेगा. युवाओं को शारीरिक दक्षता (फिजीकल टेस्ट), लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदाय किया जाएगा. प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जायेगा. इसके लिये ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा. भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की योजना स्ववित्त पोषित होगी. इसके लिये प्रशिक्षणार्थी से प्रतिमाह निर्धारित शुल्क प्राप्त किया जायेगा. प्रशिक्षण शुल्क का निर्धारण संबंधित खेल अधोसंरचना के लिये गठित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा.

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार प्रदेश के युवाओं के लिए नए अवसरों के द्वारा खोलने जा रही है. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव बुधवार से खेल विभाग की पार्थ योजना और मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान का शुभारंभ करेंगे. बता दें कि सरकार प्रदेश के युवाओं को जहां पार्थ योजना के तहत पुलिस, आर्मी और पैरा मिलिट्री फोर्स की तैयारी के लिए युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी, वहीं मध्य प्रदेश युवा प्रेरक अभियान के तहत सशक्त और समृद्ध युवाओं द्वारा समाज को प्रेरित करने का काम किया जाएगा. यह जानकारी मंगलवार को भोपाल में आयोजित पत्रकार वार्ता में प्रदेश के युवा एवं खेल मंत्री विश्वास सारंग ने दी.

देश में सर्वाधिक मध्य प्रदेश के युवाओं की प्रतिभागिता

कैबिनेट मंत्री विश्वास सारंग ने बताया कि "विकसित भारत 2047 के विजन में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग केंद्र सरकार का मंच है. इसमें चयनित युवा प्रधानमंत्री मोदी के समक्ष राष्ट्र की प्रगति के लिए नये विचार देंगे. प्रथम चरण में डिजिटल क्विज 25 नवंबर से 10 दिसंबर 2024 तक माय भारत पोर्टल पर ऑनलाइन किया गया है. इसमें देश में सर्वाधिक मध्य प्रदेश के 1.79 लाख युवाओं द्वारा प्रतिभागिता की गई.

मोहन यादव शुरू करेंगे पार्थ योजना (ETV Bharat)

द्वितीय चरण में निबंध लेखन प्रतियोगिता में 10 टॉपिक पर ऑनलाइन कुल 1986 निबंध प्राप्त हुए. जिसमें से प्रत्येक टॉपिक से 25 प्रतिभागियों, इस प्रकार कुल 250 प्रतिभागियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए किया गया. तृतीय चरण में द्वितीय चरण के चयनित 250 युवाओं द्वारा राज्य स्तरीय चैम्पियनशिप में 10 टॉपिक पर प्रस्तुतीकरण किया गया. इसमें 45 प्रतिभागी चयनित किए गए."

भारत मंडपम में करेंगे सहभागिता

मंत्री सारंग ने बताया कि "अगले और अंतिम चतुर्थ चरण भारत मंडपम नई दिल्ली में प्रदेश के तृतीय चरण में चयनित 45 प्रतिभागी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 11 व 12 जनवरी, 2025 में सहभागिता के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष विकसित भारत के निर्माण में अपने दृष्टिकोण और विचार प्रस्तुत करेंगे. युवा उत्सव में प्रदेशभर में जिला, संभाग एवं राज्य स्तरीय युवा उत्सव का विशेष आयोजन किया गया है. इस वर्ष युवा उत्सव का आयोजन कुल 7 विधाओं यथा समूह लोकगीत, समूह लोकगायन, पेटिंग, भाषण, विज्ञान मेला, कहानी लेखन एवं कविता लेखन में किया गया था. प्रदेश में युवा उत्सव का आयोजन जिला स्तर पर 18 से 26 दिसम्बर 2024 तक 10,500 प्रतिभागियों के साथ और संभाग स्तर पर 3 से 5 जनवरी 2025 तक 1700 प्रतिभागियों के साथ किया.

प्रतिक्षण के लिए युवाओं से लिया जाएगा शुल्क

सारंग ने बताया कि भर्ती पूर्व युवाओं के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम विभाग की संभाग स्तरीय अधोसंरचना में संचालित किया जायेगा. युवाओं को शारीरिक दक्षता (फिजीकल टेस्ट), लिखित परीक्षा (सामान्य ज्ञान, गणित, अंग्रेजी आदि) एवं व्यक्तित्व विकास के लिये प्रशिक्षण विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रदाय किया जाएगा. प्रशिक्षण केन्द्र का संचालन संबंधित जिला खेल और युवा कल्याण अधिकारी के द्वारा किया जायेगा. इसके लिये ग्रामीण युवा समन्वयक और विभागीय कर्मचारियों का भी सहयोग लिया जायेगा. भर्ती पूर्व प्रशिक्षण की योजना स्ववित्त पोषित होगी. इसके लिये प्रशिक्षणार्थी से प्रतिमाह निर्धारित शुल्क प्राप्त किया जायेगा. प्रशिक्षण शुल्क का निर्धारण संबंधित खेल अधोसंरचना के लिये गठित खिलाड़ी प्रशिक्षक कल्याण समिति द्वारा किया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.