ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश में घर का सपना होगा आसान, मोहन यादव सरकार ने नियमों में किए बड़े बदलाव

मोहन यादव सरकार नियमों में कुछ बदलाव किए है. जिसके बाद मध्य प्रदेश में रहने वाले लोगों को अब आसानी से घर मिल सकता है.

PM AWAS YOJANA RULES CHANGE
मध्य प्रदेश में घर का सपना होगा आसान (Getty Image)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 11, 2024, 7:13 PM IST

भोपाल: यदि आपके पास अपना घर नहीं है, तो जल्द ही आपका यह सपना पूरा होना आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का नया चरण जनवरी माह से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत शहरी इलाके में 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वालों को सरकार पीएम आवास योजना का लाभ देगी. वहीं 6 लाख और 9 लाख सालाना तक की आय वालों को भी अलग-अलग श्रेणी में लाभ दिया जाएगा. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी पीएम आवास योजना के तहत लाभ देने के लिए नए सिरे से सर्वे का काम शुरू हो गया है. ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार ने कई शर्तें बदल दी गई है.

ग्रामीणों के लिए सरकार ने बदली शर्तें

ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से पिछले बार कई लोगों के नाम हटा दिए गए थे, क्योंकि वे इसके दायरे में नहीं आ रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इसमें कई बदलाव किए हैं. इससे अब बाकी ग्रामीण भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे. पीएम आवास में चार शर्तों को बदल दिया गया है. अभी तक जिनके पास बाइक होती थी, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन अब बाइक के नियम को हटा दिया गया है. पहले 10 हजार से ज्यादा कमाई करने वालों को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना गया था, लेकिन अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया गया है. अब 15 हजार रुपए की कमाई वाले भी पीएम आवास का लाभ ले सकेंगे.

MOHAN YADAV GOVT RULES CHANGE
एमपी के लोगों को मिलेगा घर (Getty Image)

इसके साथ ही पहले मोबाइल फोन वालों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब इस नियम को भी हटा दिया गया है. इसके अलावा अब ऐसे किसान जिनके पास ढाई एकड़ तक सिंचित और 5 एकड़ तक असिंचित जमीन है. उन्हें पीएम आवास का लाभ मिल सकेगा.

यहां पढ़ें...

मोहन सरकार घर जाकर करेगी रजिस्ट्री, ऑफिस पहुंचकर अंगूठा लगाने का झंझट खत्म

गांव के छोरे ने 22 घंटे में बना डाला फ्रांस में बांस का घर, 80 देशों की तालियों की गूंज भारत तक

शहरी इलाकों के लिए ड्राफ्ट सर्वे शुरू

उधर प्रधानमंत्री आवास का शहरी इलाकों में लाभ दिए जाने को लेकर ड्राफ्ट सर्वे का काम शुरू हो गया है. शहरी इलाकों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में तीन लाख रुपए तक की आमदानी पर पीएम आवास का लाभ मिलेगा. यदि आय 6 लाख रुपए सालाना तक है, तो ऐसे लोग एलआईजी आवास के पात्र होंगे. इसके अलावा 9 लाख रुपए तक की आय पर एमआईजी आवास में 4 फीसदी ब्याज में अनुदान मिलेगा. यह करीबन 1 लाख 80 हजार रुपए तक होगा.

भोपाल: यदि आपके पास अपना घर नहीं है, तो जल्द ही आपका यह सपना पूरा होना आसान हो जाएगा. प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 का नया चरण जनवरी माह से शुरू होने जा रहा है. इसके तहत शहरी इलाके में 3 लाख रुपए तक की वार्षिक आय वालों को सरकार पीएम आवास योजना का लाभ देगी. वहीं 6 लाख और 9 लाख सालाना तक की आय वालों को भी अलग-अलग श्रेणी में लाभ दिया जाएगा. वहीं ग्रामीण इलाकों में भी पीएम आवास योजना के तहत लाभ देने के लिए नए सिरे से सर्वे का काम शुरू हो गया है. ग्रामीणों को इसका लाभ मिल सके, इसके लिए सरकार ने कई शर्तें बदल दी गई है.

ग्रामीणों के लिए सरकार ने बदली शर्तें

ग्रामीण इलाकों में प्रधानमंत्री आवास योजना की सूची से पिछले बार कई लोगों के नाम हटा दिए गए थे, क्योंकि वे इसके दायरे में नहीं आ रहे थे, लेकिन अब सरकार ने इसमें कई बदलाव किए हैं. इससे अब बाकी ग्रामीण भी इस योजना का लाभ ले सकेंगे. पीएम आवास में चार शर्तों को बदल दिया गया है. अभी तक जिनके पास बाइक होती थी, वे इस योजना के लिए पात्र नहीं थे, लेकिन अब बाइक के नियम को हटा दिया गया है. पहले 10 हजार से ज्यादा कमाई करने वालों को इस योजना के लिए पात्र नहीं माना गया था, लेकिन अब इसकी सीमा को बढ़ाकर 15 हजार रुपए कर दिया गया है. अब 15 हजार रुपए की कमाई वाले भी पीएम आवास का लाभ ले सकेंगे.

MOHAN YADAV GOVT RULES CHANGE
एमपी के लोगों को मिलेगा घर (Getty Image)

इसके साथ ही पहले मोबाइल फोन वालों को पीएम आवास का लाभ नहीं मिलता था, लेकिन अब इस नियम को भी हटा दिया गया है. इसके अलावा अब ऐसे किसान जिनके पास ढाई एकड़ तक सिंचित और 5 एकड़ तक असिंचित जमीन है. उन्हें पीएम आवास का लाभ मिल सकेगा.

यहां पढ़ें...

मोहन सरकार घर जाकर करेगी रजिस्ट्री, ऑफिस पहुंचकर अंगूठा लगाने का झंझट खत्म

गांव के छोरे ने 22 घंटे में बना डाला फ्रांस में बांस का घर, 80 देशों की तालियों की गूंज भारत तक

शहरी इलाकों के लिए ड्राफ्ट सर्वे शुरू

उधर प्रधानमंत्री आवास का शहरी इलाकों में लाभ दिए जाने को लेकर ड्राफ्ट सर्वे का काम शुरू हो गया है. शहरी इलाकों में ईडब्ल्यूएस श्रेणी में तीन लाख रुपए तक की आमदानी पर पीएम आवास का लाभ मिलेगा. यदि आय 6 लाख रुपए सालाना तक है, तो ऐसे लोग एलआईजी आवास के पात्र होंगे. इसके अलावा 9 लाख रुपए तक की आय पर एमआईजी आवास में 4 फीसदी ब्याज में अनुदान मिलेगा. यह करीबन 1 लाख 80 हजार रुपए तक होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.