उज्जैन: रक्षाबंधन के पावन पर्व पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अपनी परंपरा को निभाते हुए उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र स्थित शहीद पार्क के पास नित्यानंद नमकीन एवं स्वीट्स से मिठाइयां खरीदी. मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर विवेक जोशी, संजय अग्रवाल सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहे. वहीं मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को देखकर महिलाएं और बच्चे भी इकट्ठे हो गए. इसके बाद दुकान में ही महिलाओं ने मोहन यादव को राखी बांधी.
मिठाई की दुकान में पहुंचे मुख्यमंत्री
डॉ. मोहन यादव का यह कदम उज्जैन में उनकी जड़ों और परंपराओं के प्रति उनके गहरे संबंधों को दर्शाता है. नित्यानंद नमकीन एवं स्वीट्स की दुकान पिछले 40 वर्षों से उज्जैन में संचालित हो रही है और इसका उनके परिवार से विशेष नाता है. दुकान के संचालक चिंतामणि गहलोत ने बताया कि "यह दुकान यादव परिवार के लिए कई पीढ़ियों से खास रही है."
सीएम ने खरीदी मावा कतली मिठाई
बता दें कि पिछले कई वर्षों से त्योहारों पर इसी मिठाई की दुकान से डॉ. मोहन यादव के परिवार के लोग मिठाइयां खरीद रहे हैं. घर में कोई भी बड़ा या छोटा कार्यक्रम हो, यहीं से मिठाइयां जाती है. दुकान मालिक चिंतामणि ने बताया कि "जब वह छोटे थे, तब से ही वह यादव परिवार को यहां आते हुए देख रहे हैं. मुख्यमंत्री बनने के बाद भी डॉ. यादव अपनी परंपराओं को निभाते हुए रक्षाबंधन के इस पर्व पर विशेष तौर पर मावा कतली मिठाई खरीदने पहुंचे.
यहां पढ़ें... 'जब मैं मुख्यमंत्री नहीं था तब भी यहीं राखी बंधवाता था', किस जगह के लिए यह बात कह गए मोहन यादव |
दुकान में उपस्थित लोगों से जाना हाल
डॉ. मोहन यादव का यह दौरा केवल मिठाई खरीदने तक ही सीमित नहीं रहा, बल्कि उन्होंने अपने पुराने संबंधों को निभाने और उज्जैन के लोगों के साथ अपने जुड़ाव को प्रकट करने के लिए भी किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों और वहां उपस्थित नागरिकों से भी बातचीत की.