ETV Bharat / state

मोहन यादव की दिवाली शॉपिंग, ब्रांडेड दुकानों से नहीं यहां से करेंगे खरीदारी - MOHAN YADAV DIWALI SHOPPING

सीएम रहते मोहन यादव की यह पहली दीपावली है, तो शॉपिंग भी खास होगी. वह दीपावली पर महंगी दुकानों से नहीं यहां से खरीदारी करेंगे.

mohan yadav diwali shopping
मोहन यादव की दिवाली शॉपिंग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 26, 2024, 7:20 PM IST

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के पर्व पर वोकल फॉर लोकल की अपील की है. सीएम ने बताया कि, ''वह इस बार दीपावली पर मार्केट से स्वदेशी उत्पाद ही खरीदेंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं आपसे भी निवेदन करता हूं कि ये स्थानीय लोग जो पूरे साल मेहनत के बाद दीपावली पर अपना सामान बेचते हैं उनसे खरीददारी कर उनका सहयोग करें.'' मोहन यादव ने प्रजापति समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि, ''ये समाज पूरे साल दीपक इस उम्मीद में बनाता है कि दीपावली पर उसके सारे दीपक बिक जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें.

सीएम ने की दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील
सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश वासियों से दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि, ''वोकल फॉर लोकल का अहसास हम सबको रहना चाहिए. पीएम मोदी भी हमें इस बात के लिए प्रेरित करते हैं.'' सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ''दीपावली हमारे लिए एक अलग आनंद देती है. दीपावली के लिए दिए हमारे प्रजापति समाज के द्वारा बनाए गए दीये बेहद खास होते हैं. उनके जीवन में ये खास मौका होता है. वे पूरे साल दीपक बनाकर ये उम्मीद करते हैं कि उनके सारे दीपक बिके. वो ही नहीं उनके जैसे कई लोग हैं. हमारे कई साथी हैं. समाज के द्वारा कोई झाड़ू बनाता है कोई श्रंगार की सामग्री बनाता है, कोई फुटपाथ पर बेचता है. कोई दीए की बत्ती बनाकर बेचता है. समाज के इन अलग अलग वर्गों से मिलकर दीपावली बनती है. इनसे सबसे मिलकर भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी. मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं स्वदेशी उत्पाद खरीदें. यशस्वी पीएम नरेन्द्र मोदी भी इसी बात के लिए प्रेरित करते हैं.''

मोहन यादव ने की वोकल फॉर लोकल की अपील (ETV Bharat)

Also Read:

मोहन सरकार ने छुट्टियों से भर दी कर्मचारियों की झोली, पहली बार गोवर्धन पूजा का अवकाश

मध्य प्रदेश के कामगारों को दिवाली का 3 तगड़ा गिफ्ट, DA, एडवांस सैलरी के साथ बोनस की बौछार

सरकारी छुट्टियों में 1 नवंबर नहीं बनेगा विलेन, 5 दिन स्कूल, 4 दिन बंद रहेंगे दफ्तर

सीएम ने बताया कहां से करेंगे दीपावली की खरीददारी
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि, ''मैं भी मार्केट में जाकर ऐसे बंधओं के द्वारा बनाए हुए स्वदेशी उत्पाद खरीदूंगा. मैं आपसे भी निवेदन करना चाहता हूं. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो जहां पर है वहीं दीपावली का आनंद मनायें.'' मोहन यादव ने कहा कि,' 'सबके जीवन में दीपावली का आनंद घुल जाए और समाज का हर वर्ग हर्षोल्लास से दीपावली का पर्व मनाए.''

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीएम डॉ. मोहन यादव ने दीपावली के पर्व पर वोकल फॉर लोकल की अपील की है. सीएम ने बताया कि, ''वह इस बार दीपावली पर मार्केट से स्वदेशी उत्पाद ही खरीदेंगे.'' उन्होंने कहा कि, ''मैं आपसे भी निवेदन करता हूं कि ये स्थानीय लोग जो पूरे साल मेहनत के बाद दीपावली पर अपना सामान बेचते हैं उनसे खरीददारी कर उनका सहयोग करें.'' मोहन यादव ने प्रजापति समाज का उल्लेख करते हुए कहा कि, ''ये समाज पूरे साल दीपक इस उम्मीद में बनाता है कि दीपावली पर उसके सारे दीपक बिक जाएंगे. सीएम ने कहा कि मैं आप सभी से अनुरोध करना चाहता हूं कि स्वदेशी उत्पाद ही खरीदें.

सीएम ने की दीपावली पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील
सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रदेश वासियों से दीपावली के पावन पर्व पर स्वदेशी उत्पाद खरीदने की अपील की है. सीएम डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश वासियों को दीपावली पर्व की बधाई देते हुए कहा है कि, ''वोकल फॉर लोकल का अहसास हम सबको रहना चाहिए. पीएम मोदी भी हमें इस बात के लिए प्रेरित करते हैं.'' सीएम मोहन यादव ने कहा कि, ''दीपावली हमारे लिए एक अलग आनंद देती है. दीपावली के लिए दिए हमारे प्रजापति समाज के द्वारा बनाए गए दीये बेहद खास होते हैं. उनके जीवन में ये खास मौका होता है. वे पूरे साल दीपक बनाकर ये उम्मीद करते हैं कि उनके सारे दीपक बिके. वो ही नहीं उनके जैसे कई लोग हैं. हमारे कई साथी हैं. समाज के द्वारा कोई झाड़ू बनाता है कोई श्रंगार की सामग्री बनाता है, कोई फुटपाथ पर बेचता है. कोई दीए की बत्ती बनाकर बेचता है. समाज के इन अलग अलग वर्गों से मिलकर दीपावली बनती है. इनसे सबसे मिलकर भगवान राम ने राम राज्य की स्थापना की थी. मैं आपसे अनुरोध करना चाहता हूं स्वदेशी उत्पाद खरीदें. यशस्वी पीएम नरेन्द्र मोदी भी इसी बात के लिए प्रेरित करते हैं.''

मोहन यादव ने की वोकल फॉर लोकल की अपील (ETV Bharat)

Also Read:

मोहन सरकार ने छुट्टियों से भर दी कर्मचारियों की झोली, पहली बार गोवर्धन पूजा का अवकाश

मध्य प्रदेश के कामगारों को दिवाली का 3 तगड़ा गिफ्ट, DA, एडवांस सैलरी के साथ बोनस की बौछार

सरकारी छुट्टियों में 1 नवंबर नहीं बनेगा विलेन, 5 दिन स्कूल, 4 दिन बंद रहेंगे दफ्तर

सीएम ने बताया कहां से करेंगे दीपावली की खरीददारी
सीएम डॉ मोहन यादव ने बताया कि, ''मैं भी मार्केट में जाकर ऐसे बंधओं के द्वारा बनाए हुए स्वदेशी उत्पाद खरीदूंगा. मैं आपसे भी निवेदन करना चाहता हूं. हमारी सरकार ने निर्णय लिया है कि जो जहां पर है वहीं दीपावली का आनंद मनायें.'' मोहन यादव ने कहा कि,' 'सबके जीवन में दीपावली का आनंद घुल जाए और समाज का हर वर्ग हर्षोल्लास से दीपावली का पर्व मनाए.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.