ETV Bharat / state

सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तर कुंजी वेबसाइट पर जारी

RPSC ने सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023 मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी है. अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क के साथ 28 फरवरी से 1 मार्च तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Feb 26, 2024, 9:41 PM IST

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आयोग की ओर से 25 फरवरी 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित शुल्क के साथ 28 फरवरी से 1 मार्च तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. गुप्ता ने बताया कि आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपत्ति प्रमाणिक (स्टैंडर्ड ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

आपत्ति दर्ज करने का शुल्क और प्रक्रिया : आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क के अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ईमित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवाया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023, कल प्रवेश पत्र होंगे अपलोड, 25 फरवरी को होगी परीक्षा

तकनीकी कठिनाई आने पर यहां करें संपर्क : आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 28 फरवरी से 1 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी.

5 से 7 मार्च तक होगा साक्षात्कार का द्वितीय चरण : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023 के पदों के लिए साक्षात्कार का द्वितीय चरण 5 से 7 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 108 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियो में भरकर मय मूल प्रमाण पत्रों की फोटो सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा, वरना साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.

अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सांख्यिकी अधिकारी (सांख्यिकी विभाग) प्रतियोगी परीक्षा-2023 की मॉडल उत्तर कुंजी आयोग की वेबसाइट पर जारी कर दी गई है. आयोग की ओर से 25 फरवरी 2024 को परीक्षा का आयोजन किया गया था. आयोग के मुख्य परीक्षा नियंत्रक आशुतोष गुप्ता ने बताया कि यदि किसी भी अभ्यर्थी को मॉडल उत्तर कुंजी पर कोई आपत्ति हो, तो निर्धारित शुल्क के साथ 28 फरवरी से 1 मार्च तक अपनी आपत्ति ऑनलाइन दर्ज करवा सकते हैं. गुप्ता ने बताया कि आपत्ति आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है. आपत्ति प्रमाणिक (स्टैंडर्ड ऑथेंटिक) पुस्तकों के प्रमाण सहित ऑनलाइन ही प्रविष्ट करें. वांछित प्रमाण संलग्न नहीं होने पर आपत्तियों पर विचार नहीं किया जाएगा.

आपत्ति दर्ज करने का शुल्क और प्रक्रिया : आयोग की ओर से प्रत्येक प्रश्न के लिए आपत्ति शुल्क 100 रुपए (सेवा शुल्क के अतिरिक्त) निर्धारित किया गया है. अभ्यर्थी एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर रिक्रूटमेंट पोर्टल का चयन कर परीक्षा के लिए उपलब्ध लिंक (क्वेश्चन ऑब्जेक्शन) पर क्लिक कर प्रश्नों पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. प्रति प्रश्न आपत्ति शुल्क 100 रुपए ( सेवा शुल्क अतिरिक्त ) के हिसाब से कुल आपत्ति शुल्क ईमित्र कियोस्क अथवा पोर्टल पर उपलब्ध पेमेंट गेटवे से भुगतान कर आपत्तियों को स्थाई रूप से दर्ज करवाया जा सकेगा. शुल्क के अभाव में आपत्तियां स्वीकार नहीं होगी. आयोग की ओर से शुल्क वापस लौटाने का प्रावधान नहीं है.

इसे भी पढ़ें-सांख्यिकी अधिकारी प्रतियोगी परीक्षा-2023, कल प्रवेश पत्र होंगे अपलोड, 25 फरवरी को होगी परीक्षा

तकनीकी कठिनाई आने पर यहां करें संपर्क : आशुतोष गुप्ता ने बताया कि आपत्तियां केवल ऑनलाइन ही स्वीकार होगी. ऑनलाइन आपत्तियों का लिंक 28 फरवरी से 1 मार्च तक ही उपलब्ध रहेगा. निर्धारित समय अवधि के बाद लिंक निष्क्रिय हो जाएगा. अन्य किसी माध्यम से भेजी गई आपत्ति स्वीकार नहीं होगी. आपत्तियां केवल एक बार ही ली जाएगी.

5 से 7 मार्च तक होगा साक्षात्कार का द्वितीय चरण : राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से कनिष्ठ विधि अधिकारी (विधि एवं विधिक कार्य विभाग) भर्ती-2023 के पदों के लिए साक्षात्कार का द्वितीय चरण 5 से 7 मार्च तक आयोजित किया जाएगा. अभ्यर्थियों के साक्षात्कार पत्र वेबसाइट पर जल्द ही अपलोड किए जाएंगे. आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि द्वितीय चरण में 108 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार किया जाएगा. साक्षात्कार के समय अभ्यर्थियों को समस्त मूल प्रमाण पत्र विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट से डाउनलोड कर दो प्रतियो में भरकर मय मूल प्रमाण पत्रों की फोटो सहित आवश्यक रूप से प्रस्तुत करना होगा, वरना साक्षात्कार से वंचित कर दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.