ETV Bharat / state

नवादा में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 26 मोबाइल के साथ दो आरोपी गिरफ्तार - mobile thief gang - MOBILE THIEF GANG

Mobile Thief In Nawada: नवादा में ग्रामीणों ने दो चोरों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले किया. पूछताछ में पुलिस को पता चला कि दोनों मोबाइल चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं. पुलिस दोनों से कड़ी पूछताछ कर रही है.

नवादा में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश
नवादा में मोबाइल चोर गिरोह का पर्दाफाश (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jun 8, 2024, 4:16 PM IST

नवादा: बिहार के नवादा नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो अंतर राज्य मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से 26 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

नवादा में मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार: थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के भदोनी गांव में सीताराम साहू कॉलेज के समीप ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर को पड़कर रखा गया है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

"पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि चार दिनों से दशरथ यादव के मकान में किराए में रह रहे थे, जहां चोरी किए गए मोबाइल को छुपा कर रखा था. पुलिस ने उसके बाद उक्त घर की तलाशी ली, जहां से 24 एंड्राइड मोबाइल फोन और दो कीपैड फोन बरामद किया है."-अविनाश कुमार,थाना अध्यक्ष

पुलिस कर रही दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ: पुलिस दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना परिसर लेकर आ गई है, जहां नगर थाने में कांड संख्या 626/24 अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गांव के महेश महतो के पुत्र राजेश महतो और दूसरा पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला के जमुरिया गांव निवासी अंतू नोनिया के पुत्र शुभम नोनिया के रूप में किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस को इस गैंग के और भी कई कड़ी के उजागर होने की उम्मीद है. ऐसे में इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सेना में कार्यरत क्लर्क का मोबाइल चोरी, UPI पेमेंट कर लगाया हजारों का चूना

नवादा: बिहार के नवादा नगर थाने की पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने दो अंतर राज्य मोबाइल चोर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार चोर के पास से 26 मोबाइल बरामद किए गए हैं.

नवादा में मोबाइल चोरी के आरोप में दो गिरफ्तार: थाना अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि नगर थाना क्षेत्र के भदोनी गांव में सीताराम साहू कॉलेज के समीप ग्रामीणों के द्वारा मोबाइल चोरी करने वाले दो चोर को पड़कर रखा गया है. सूचना के बाद स्थानीय पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची. पुलिस ने दोनों चोर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की.

"पूछताछ में दोनों चोरों ने बताया कि चार दिनों से दशरथ यादव के मकान में किराए में रह रहे थे, जहां चोरी किए गए मोबाइल को छुपा कर रखा था. पुलिस ने उसके बाद उक्त घर की तलाशी ली, जहां से 24 एंड्राइड मोबाइल फोन और दो कीपैड फोन बरामद किया है."-अविनाश कुमार,थाना अध्यक्ष

पुलिस कर रही दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ: पुलिस दोनों अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना परिसर लेकर आ गई है, जहां नगर थाने में कांड संख्या 626/24 अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान झारखंड के साहिबगंज जिले के महाराजपुर गांव के महेश महतो के पुत्र राजेश महतो और दूसरा पश्चिम बंगाल के वर्तमान जिला के जमुरिया गांव निवासी अंतू नोनिया के पुत्र शुभम नोनिया के रूप में किया गया है. फिलहाल दोनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है. पुलिस को इस गैंग के और भी कई कड़ी के उजागर होने की उम्मीद है. ऐसे में इनसे लगातार पूछताछ की जा रही है.

इसे भी पढ़ें- मुजफ्फरपुर में सेना में कार्यरत क्लर्क का मोबाइल चोरी, UPI पेमेंट कर लगाया हजारों का चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.