पटना: मसौढ़ी विधायक रेखा देवी पाटलिपुत्र लोकसभा सीट से इंडिया महागठबंधन की प्रत्याशी मीसा भारती के समर्थन में गांव-गांव में घूमकर लगातार जनसंपर्क अभियान चला रही हैं. इस दौरान वह लोगों से कनफूकवा से दूर रहने और विकास के नाम पर मीसा भारती को वोट करने की अपील कर रही हैं.
मीसा भारती के लिए जनसंपर्क अभियान: पाटलिपुत्र मांग रहा है परिवर्तन के नारों के साथ मसौढ़ी विधायक रेखा देवी गुरुवार को दिनकर नगर पहुंची, जहां उन्होंने भाजपा और एनडीए प्रत्याशी रामकृपाल यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में बीजेपी के सांसद रामकृपाल यादव ने लोगों को विकास के नाम पर सिर्फ झूठा आश्वासन दिया है, इस बार पाटलिपुत्र परिवर्तन मांग रहा है.
"गांव-गांव में बीजेपी के प्रति काफी आक्रोश है. महंगाई, रोजगार समेत कई मुद्दे इस बार चुनाव में हावी होंगे. पाटलिपुत्र परिवर्तन मांग रहा है. यह निश्चित है कि 50 हजार से ज्यादा वोट से मीसा भारती जीत रही हैं."- रेखा देवी, विधायक, मसौढी
रोजगार-महंगाई को लेकर साधा निशाना: रेखा देवी ने कहा कि हर तरफ बीजेपी के प्रति लोग आक्रोश में हैं. बेरोजगारी, महंगाई चरम पर है. लोगों के पास कमाई का साधन नहीं है, और महंगाई इतनी चरम पर है कि लोग अपने घरों में गैस सिलेंडर नहीं बल्कि लकड़ी से खाना बना रहे हैं. आज भी किसी भी गांव में चले जाइए, प्रधानमंत्री द्वारा दिया गया उज्जवला गैस योजना का सिलंडर, महंगाई के कारण लोग फेंक चुके हैं और लकड़ी पर खाना बना रहे हैं.
रेखा देवी ने संविधान को खतरे में बताया: इस दौरान उन्होंने कहा कि बिहार की स्थिति बेहद ही खराब है. संविधान खतरे में हैं, इसलिए हम लोगों को संविधान को बचाना है. इस देश को लूटने से बचाना है. इंडिया महागठबंधन के हर नेता को वोट करके जिताने का काम करें, तभी विकास होगा. मौके पर इंडिया गठबंधन के सभी घटक दल के लोग उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें: