ETV Bharat / state

भाटी बोले- मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नहीं कर सकते, हक और अधिकार के लिए जेल जाने को तैयार हूं - SHEO MLA BHATI

शिव विधायक भाटी का बड़ा बयान. बोले- मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नहीं कर सकते. हक और अधिकारों के लिए जेल जाने को तैयार हूं.

Sheo Constituency MLA
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 20, 2025, 8:25 PM IST

बाड़मेर: नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत के आधार पर बाड़मेर पुलिस ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ जिले के शिव थाने में रविवार को मामला दर्ज हुआ, जिसको लेकर भाटी ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी. भाटी ने कहा कि मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वसूली जैसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करवाएंगे.

सोमवार को बाड़मेर सर्किट हाउस में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि एक साल में यह तीसरा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ है. इसके पीछे कौन लोग हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा. वैसे जनता बहुत समझदार है. उसे सब पता है. भाटी ने यह स्पष्ट कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने बताया कि वे किसी भी विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन विकास के नाम पर विनाश कतई स्वीकार नहीं है. यहां के लोगों को रोजगार दो, हम स्वागत करेंगे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यहां के लोगों के हक और अधिकारों के साथ खिलवाड़ नहीं हो.

रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

वसूली के आरोप लगाने वालों पर करेंगे मानहानि का केस : रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएसआर की मांग करूंगा. इसके अलावा वसूली के जो आरोप लगा रहे हैं उसे साबित करें. इसके साथ ही भाटी ने कहा कि वह इस विषय को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगे और ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे.

पढ़ें : मुकदमों पर बोले शिव विधायक भाटी, मुकदमेबाजी से डरता नहीं, किसानों के लिए लड़ता रहूंगा - MLA RAVINDRA SINGH BHATI

जनता के हक के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार : भाटी ने कहा कि ऐसे आरोप-प्रत्यारोप लगते रहेंगे. मैं डरने वाला नहीं हूं. जनता की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं. उनके हक और अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लडूंगा. भाटी ने कहा कि ज्यादा जेल भेजोगे, तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के हक और अधिकारों के लिए जेल जाना पड़ा तो, भाटी हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार है.

बाड़मेर: नेशनल सोलर एनर्जी फेडरेशन की शिकायत के आधार पर बाड़मेर पुलिस ने विधायक रविंद्र सिंह भाटी के खिलाफ जिले के शिव थाने में रविवार को मामला दर्ज हुआ, जिसको लेकर भाटी ने सोमवार को प्रतिक्रिया दी. भाटी ने कहा कि मुकदमे मेरे हौसले को पस्त नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार हूं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि वसूली जैसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करवाएंगे.

सोमवार को बाड़मेर सर्किट हाउस में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि एक साल में यह तीसरा मुकदमा उनके खिलाफ दर्ज हुआ है. इसके पीछे कौन लोग हैं, यह तो आने वाला समय बताएगा. वैसे जनता बहुत समझदार है. उसे सब पता है. भाटी ने यह स्पष्ट कहा कि जनता के हक और अधिकारों के लिए हमेशा खड़े रहेंगे. उन्होंने बताया कि वे किसी भी विकास के खिलाफ नहीं हैं, लेकिन विकास के नाम पर विनाश कतई स्वीकार नहीं है. यहां के लोगों को रोजगार दो, हम स्वागत करेंगे, लेकिन इस बात का भी ध्यान रखा जाए कि यहां के लोगों के हक और अधिकारों के साथ खिलवाड़ नहीं हो.

रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, सुनिए... (ETV Bharat Barmer)

वसूली के आरोप लगाने वालों पर करेंगे मानहानि का केस : रविंद्र सिंह भाटी ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सीएसआर की मांग करूंगा. इसके अलावा वसूली के जो आरोप लगा रहे हैं उसे साबित करें. इसके साथ ही भाटी ने कहा कि वह इस विषय को लेकर न्यायालय की शरण में जाएंगे और ऐसे आरोप लगाने वालों के खिलाफ मानहानि का दावा करेंगे.

पढ़ें : मुकदमों पर बोले शिव विधायक भाटी, मुकदमेबाजी से डरता नहीं, किसानों के लिए लड़ता रहूंगा - MLA RAVINDRA SINGH BHATI

जनता के हक के लिए हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार : भाटी ने कहा कि ऐसे आरोप-प्रत्यारोप लगते रहेंगे. मैं डरने वाला नहीं हूं. जनता की बदौलत यहां तक पहुंचा हूं. उनके हक और अधिकारों के लिए मजबूती से लड़ाई लडूंगा. भाटी ने कहा कि ज्यादा जेल भेजोगे, तो जेल जाने के लिए भी तैयार हूं. उन्होंने कहा कि यहां के लोगों के हक और अधिकारों के लिए जेल जाना पड़ा तो, भाटी हंसते-हंसते जेल जाने को तैयार है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.