ETV Bharat / state

गांडेय उपचुनावः भाजपा प्रत्याशी से संतुष्ट नहीं है आजसू, लंबोदर महतो ने कहा-वोटरों का मूड भांपने के बाद लिया जाएगा निर्णय - Gandey by election

Lambodar Mahato on gandey. गांडेय विधानसभा उपचुनाव में प्रत्याशी को लेकर एनडीए में ठन गई है. आजसू लगातार भाजपा की नीयत पर सवाल उठा रही है. अब आजसू की पांच सदस्यीय टीम गांडेय विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेगी उसके बाद भाजपा आलाकमान संग बैठक करेगी. उसके बाद उम्मीदवार को लेकर फैसला दिया जाएगा.

MLA Lambodar Mahato said that decision will be taken after knowing the mood of voters Regarding Gandey by election
MLA Lambodar Mahato said that decision will be taken after knowing the mood of voters Regarding Gandey by election
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 2, 2024, 10:11 AM IST

Updated : Apr 2, 2024, 11:37 AM IST

गांडेय उपचुनाव को लेकर विधायक लंबोदर महतो का बयान

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए की तबीयत नासाज हो गई है. इस सीट को लेकर भाजपा और आजसू अब आमने सामने है. सीट पर भाजपा के द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आजसू लगातार भाजपा की नीयत पर सवाल उठा रही है. पहले आजसू ने रांची से कहा कि जिस प्रत्याशी की घोषणा भाजपा ने की है वह प्रत्याशी एनडीए का नहीं है. इसके बाद गांडेय विधानसभा सीट पर आजसू की तरफ से टिकट के प्रबल दावेदार पार्टी के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने बगावत के संकेत दिए. इन्होंने भाजपा पर छल करने का आरोप लगाया.

बता दें कि अर्जुन बैठा ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्म को अयोग्य उम्मीदवार कह डाला था. इतना ही नहीं इस सीट पर चुनाव लड़ने की बात भी कह डाली. अब इस प्रकरण पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक ने भी दबी जुबान में ही सही भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर सवाल खड़ा किया है.

पांच सदस्यीय टीम करेगी गांडेय का दौरा

गिरिडीह में पार्टी नेता संजय साहू के आवास पर पहुंचे विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि एनडीए की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत होगी. उन्होंंने कहा कि इसके लिए गठबंधन के नेता कार्यकर्त्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने और आजसू की तरफ से दावेदारी करने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. कहा कि गांडेय विस का मामला आजसू संसदीय दल की बैठक में उठा था. अब आजसू पार्टी के पांच सदस्य इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. यहां के वोटर का मिजाज, जनता की भावना और कार्यकर्ताओं की इच्छा को जानने के बाद पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. फिर आंतरिक स्तर पर पार्टी निर्णय लेगी और अंत में एनडीए के घटक दल के साथ बात होगी. कहा कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय उपचुनाव: आजसू के केंद्रीय महासचिव का बगावती तेवर, कहा मैं था मजबूत दावेदार, भाजपा ने किया है छल

गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कम

गांडेय उपचुनावः मुखिया रह चुके दिलीप वर्मा गांडेय से ठोकेंगे ताल, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

गांडेय उपचुनाव को लेकर विधायक लंबोदर महतो का बयान

गिरिडीहः गांडेय विधानसभा उपचुनाव को लेकर एनडीए की तबीयत नासाज हो गई है. इस सीट को लेकर भाजपा और आजसू अब आमने सामने है. सीट पर भाजपा के द्वारा उम्मीदवार घोषित किए जाने के बाद आजसू लगातार भाजपा की नीयत पर सवाल उठा रही है. पहले आजसू ने रांची से कहा कि जिस प्रत्याशी की घोषणा भाजपा ने की है वह प्रत्याशी एनडीए का नहीं है. इसके बाद गांडेय विधानसभा सीट पर आजसू की तरफ से टिकट के प्रबल दावेदार पार्टी के केंद्रीय महासचिव अर्जुन बैठा ने बगावत के संकेत दिए. इन्होंने भाजपा पर छल करने का आरोप लगाया.

बता दें कि अर्जुन बैठा ने भाजपा प्रत्याशी दिलीप वर्म को अयोग्य उम्मीदवार कह डाला था. इतना ही नहीं इस सीट पर चुनाव लड़ने की बात भी कह डाली. अब इस प्रकरण पर आजसू पार्टी के केंद्रीय महासचिव सह गोमिया विधायक ने भी दबी जुबान में ही सही भाजपा के प्रत्याशी घोषित करने को लेकर सवाल खड़ा किया है.

पांच सदस्यीय टीम करेगी गांडेय का दौरा

गिरिडीह में पार्टी नेता संजय साहू के आवास पर पहुंचे विधायक लंबोदर महतो ने कहा कि एनडीए की सभी 14 लोकसभा सीट पर जीत होगी. उन्होंंने कहा कि इसके लिए गठबंधन के नेता कार्यकर्त्ता पूरी मेहनत कर रहे हैं. वहीं गांडेय विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा द्वारा प्रत्याशी घोषित किए जाने और आजसू की तरफ से दावेदारी करने के सवाल पर भी उन्होंने जवाब दिया. कहा कि गांडेय विस का मामला आजसू संसदीय दल की बैठक में उठा था. अब आजसू पार्टी के पांच सदस्य इस विधानसभा क्षेत्र का दौरा करेंगे. यहां के वोटर का मिजाज, जनता की भावना और कार्यकर्ताओं की इच्छा को जानने के बाद पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट सौंपी जायेगी. फिर आंतरिक स्तर पर पार्टी निर्णय लेगी और अंत में एनडीए के घटक दल के साथ बात होगी. कहा कि एनडीए एकजुट होकर चुनाव लड़ेगी और जीतेगी.

ये भी पढ़ेंः

गांडेय उपचुनाव: आजसू के केंद्रीय महासचिव का बगावती तेवर, कहा मैं था मजबूत दावेदार, भाजपा ने किया है छल

गांडेय से भाजपा उम्मीदवार दिलीप 2019 में थे JVM प्रत्याशी, जमानत हो गई थी जब्त, क्या इस बार खिला सकेंगे कम

गांडेय उपचुनावः मुखिया रह चुके दिलीप वर्मा गांडेय से ठोकेंगे ताल, भाजपा ने बनाया उम्मीदवार

Last Updated : Apr 2, 2024, 11:37 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.