ETV Bharat / state

बाबा के हथियारों का वीडियो वायरल, लाइसेंस पर दिया ये जवाब

हथियारों संग वायरल वीडियो पर विधायक बालमुकुंद आचार्य का बड़ा बयान. कहा- सभी हथियार लाइसेंसी.

BALMUKUND WEAPONS VIDEO
हथियारों के लाइसेंस पर दिया ये जवाब (ETV BHARAT JAIPUR)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 14, 2024, 7:32 PM IST

जयपुर : अक्सर चर्चा के केंद्र में रहने वाले जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं. हालांकि, वीडियो में विधायक बालमुकुंद आचार्य शस्त्र पूजन करते दिखाई दिए.

वहीं, वायरल वीडियो को लेकर जब ईटीवी भारत ने हवामहल विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि सभी हथियार लाइसेंसी हैं. वहीं, वीडियो में दिख रही एक पुरानी बंदूक राजा-महाराजाओं के समय की है. बाकी बंदूकें स्टाफ की हैं और जो अन्य हथियार नजर आ रहे हैं, वो बिना धार के हथियार हैं, जो सनातन धर्म के अनुसार शस्त्र पूजन के तौर पर रखने की अनुमति है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में बनाए जा रहे फर्जी पहचान पत्र, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कई सेंटर पर मारा छापा

हालांकि, विधायक बालमुकुंद आचार्य के इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं. ताजा वीडियो 12 अक्टूबर का है. दरअसल, परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन बालमुकुंद आचार्य शस्त्र पूजा करते नजर आए. पूजा से जुड़े इस वीडियो में पिस्टल के अलावा अत्याधुनिक हथियार और तलवार भी दिखाई दी. उसके बाद से ही हथियारों की वैधता को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि हथियार लाइसेंसी है या नहीं.

बता दें कि विधायक बालमुकुंद आचार्य कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं. इससे पहले विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर भी आवाज उठाई थी. सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर बिजली विभाग की ओर से जारी किए गए विद्युत कनेक्शनों पर नाराजगी जताई थी. वहीं, जयपुर शहर में ई-मित्रों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले भी उजागर किए थे.

जयपुर : अक्सर चर्चा के केंद्र में रहने वाले जयपुर के हवामहल से विधायक बालमुकुंद आचार्य का एक वीडियो सामने आया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर वायरल हो रहे वीडियो में विधायक हथियारों के साथ नजर आ रहे हैं, जिसे लेकर सवाल भी खड़े हुए हैं. हालांकि, वीडियो में विधायक बालमुकुंद आचार्य शस्त्र पूजन करते दिखाई दिए.

वहीं, वायरल वीडियो को लेकर जब ईटीवी भारत ने हवामहल विधायक से बात की तो उन्होंने कहा कि सभी हथियार लाइसेंसी हैं. वहीं, वीडियो में दिख रही एक पुरानी बंदूक राजा-महाराजाओं के समय की है. बाकी बंदूकें स्टाफ की हैं और जो अन्य हथियार नजर आ रहे हैं, वो बिना धार के हथियार हैं, जो सनातन धर्म के अनुसार शस्त्र पूजन के तौर पर रखने की अनुमति है.

इसे भी पढ़ें - जयपुर में बनाए जा रहे फर्जी पहचान पत्र, विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कई सेंटर पर मारा छापा

हालांकि, विधायक बालमुकुंद आचार्य के इससे पहले भी कई वीडियो सामने आ चुके हैं. ताजा वीडियो 12 अक्टूबर का है. दरअसल, परंपरा के अनुसार दशहरे के दिन बालमुकुंद आचार्य शस्त्र पूजा करते नजर आए. पूजा से जुड़े इस वीडियो में पिस्टल के अलावा अत्याधुनिक हथियार और तलवार भी दिखाई दी. उसके बाद से ही हथियारों की वैधता को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल उठने लगे. वहीं, कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर सवाल खड़े करते हुए लिखा कि हथियार लाइसेंसी है या नहीं.

बता दें कि विधायक बालमुकुंद आचार्य कई बार चर्चाओं में आ चुके हैं. इससे पहले विधायक ने अपने विधानसभा क्षेत्र में सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जे को लेकर भी आवाज उठाई थी. सरकारी जमीनों पर हो रहे अवैध कब्जों पर बिजली विभाग की ओर से जारी किए गए विद्युत कनेक्शनों पर नाराजगी जताई थी. वहीं, जयपुर शहर में ई-मित्रों पर फर्जी आधार कार्ड बनाने के मामले भी उजागर किए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.