ETV Bharat / state

धरना खत्म होने के बाद बोले विधायक बाबू सिंह राठौड़, सीएम को कराएंगे पूरे मामले से अवगत, पुलिस एक्शन को बताया गलत - Babu Singh Rathore strike ends

Shergarh MLA Babu Singh Rathore strike ends, शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ का धरना खत्म हो गया है. अब वो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से जयपुर में मुलाकात करेंगे. वहीं, सीएम से मिलकर उन्हें पूरे मामले से अवगत कराएंगे.

Shergarh MLA Babu Singh Rathore strike ends
Shergarh MLA Babu Singh Rathore strike ends
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Mar 8, 2024, 5:49 PM IST

शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़

जोधपुर. शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को चामू थाना पुलिस के खिलाफ शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अब समाप्त हो गया है. एएसपी को ज्ञापन देने के बाद विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सरकार से बात होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हो गई है और वो अब जयपुर जाएंगे. राठौड़ ने आगे कहा कि पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, वो बनता ही नहीं है. सिर्फ दबाव में आकर यह मामला दर्ज किया गया है. रात को जिस तरीके से कार्यकर्ताओं के घर जाकर दबिश दी गई थी, वो अब नहीं होगी. पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से महिलाओं के साथ व्यवहार किया, वो असहनीय था. ये सारी बातें वो अब सीएम से मुलाकात कर उन्हें बताएंगे.

दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शेरगढ़ के दौरे पर थे. वहीं, शेरगढ़ मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन शेखावत का काफिला बिना उनसे मिले ही आगे निकल गया. उसके बाद मौके पर एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच रात को भालू गांव में मंडल अध्यक्ष रामसिंह सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता शेखावत से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया गया. इससे विवाद गहरा गया और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें - कथित Viral Audio Clip : पूर्व विधायक बोले- शेखावत चाहते हैं कि बाबू सिंह को खत्म कर भाजपा में राजपूतों का अकेला लीडर रहूं

पुलिस एक्शन को बताया गलत : वहीं, रात को ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं की धर पकड़ शुरू की. रात करीब 11 बजे हरि सिंह नाम के एक शख्स को पुलिस ने उठाया लिया. पता चलने पर स्थानीय विधायक बाबू सिंह राठौड़ मौके पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के लोगों की धर पकड़ सरासर गलत है. इस दौरान एएसपी से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई. इधर, शुक्रवार अलसुबह 3 बजे पुलिस ने 11 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसकी जानकारी के बाद विधायक ने चामू थाने पर धरने का ऐलान कर दिया. इसके बाद थाने के बाहर भारी संख्या में विधायक के समर्थक आ उमड़े.

इसे भी पढ़ें - मेरा शेखावत से 25 साल का दोस्ताना, लेकिन जनता की बात रखनी पड़ती है : बाबू सिंह राठौड़

शेखावत से राठौड़ की पुरानी अदावत : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच तनातनी तो पिछले लंबे समय से चल रही है, लेकिन हाल ही में बाबू सिंह ने एक समारोह में शेखावत की कार्यशैली को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ बातें करते हैं, न की काम पर उनका ध्यान है. उसके बाद शेखावत ने अपने कामों का विवरण भी जारी किया था. तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने पहले दौरे के लिए शेरगढ़ को चुना, लेकिन गुरुवार को जब वो वहां पहुंचे तो उनका विरोध किया गया.

शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़

जोधपुर. शेरगढ़ विधायक बाबू सिंह राठौड़ के नेतृत्व में शुक्रवार को चामू थाना पुलिस के खिलाफ शुरू हुआ धरना प्रदर्शन अब समाप्त हो गया है. एएसपी को ज्ञापन देने के बाद विधायक बाबू सिंह राठौड़ ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब इस मामले में सरकार से बात होगी. इसके लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात हो गई है और वो अब जयपुर जाएंगे. राठौड़ ने आगे कहा कि पुलिस ने जो मामला दर्ज किया है, वो बनता ही नहीं है. सिर्फ दबाव में आकर यह मामला दर्ज किया गया है. रात को जिस तरीके से कार्यकर्ताओं के घर जाकर दबिश दी गई थी, वो अब नहीं होगी. पुलिसकर्मियों ने जिस तरह से महिलाओं के साथ व्यवहार किया, वो असहनीय था. ये सारी बातें वो अब सीएम से मुलाकात कर उन्हें बताएंगे.

दरअसल, गुरुवार को केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत शेरगढ़ के दौरे पर थे. वहीं, शेरगढ़ मुख्यालय पर भाजपा कार्यकर्ता उनसे मिलने के लिए एकत्रित हुए थे, लेकिन शेखावत का काफिला बिना उनसे मिले ही आगे निकल गया. उसके बाद मौके पर एकत्रित हुए पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. इस बीच रात को भालू गांव में मंडल अध्यक्ष रामसिंह सहित अन्य पार्टी नेता व कार्यकर्ता शेखावत से मिलने पहुंचे, लेकिन उन्हें मुलाकात करने से रोक दिया गया. इससे विवाद गहरा गया और कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी शुरू कर दी.

इसे भी पढ़ें - कथित Viral Audio Clip : पूर्व विधायक बोले- शेखावत चाहते हैं कि बाबू सिंह को खत्म कर भाजपा में राजपूतों का अकेला लीडर रहूं

पुलिस एक्शन को बताया गलत : वहीं, रात को ही पुलिस ने कार्यकर्ताओं की धर पकड़ शुरू की. रात करीब 11 बजे हरि सिंह नाम के एक शख्स को पुलिस ने उठाया लिया. पता चलने पर स्थानीय विधायक बाबू सिंह राठौड़ मौके पहुंचे और पुलिस की कार्रवाई को गलत करार दिया. उन्होंने कहा कि बिना नोटिस के लोगों की धर पकड़ सरासर गलत है. इस दौरान एएसपी से उनकी तीखी नोकझोंक भी हुई. इधर, शुक्रवार अलसुबह 3 बजे पुलिस ने 11 भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया. इसकी जानकारी के बाद विधायक ने चामू थाने पर धरने का ऐलान कर दिया. इसके बाद थाने के बाहर भारी संख्या में विधायक के समर्थक आ उमड़े.

इसे भी पढ़ें - मेरा शेखावत से 25 साल का दोस्ताना, लेकिन जनता की बात रखनी पड़ती है : बाबू सिंह राठौड़

शेखावत से राठौड़ की पुरानी अदावत : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत और शेरगढ़ के विधायक बाबू सिंह राठौड़ के बीच तनातनी तो पिछले लंबे समय से चल रही है, लेकिन हाल ही में बाबू सिंह ने एक समारोह में शेखावत की कार्यशैली को लेकर टिप्पणी की थी. उन्होंने कहा था कि वो सिर्फ बातें करते हैं, न की काम पर उनका ध्यान है. उसके बाद शेखावत ने अपने कामों का विवरण भी जारी किया था. तीसरी बार प्रत्याशी घोषित होने के बाद उन्होंने पहले दौरे के लिए शेरगढ़ को चुना, लेकिन गुरुवार को जब वो वहां पहुंचे तो उनका विरोध किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.